AstroTree

AstroTree We Provide In-depth Analysis of your Birth chart and provide remedial measures for your peaceful life.

25/03/2024

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 25 मार्च 2024*
*⛅दिन - सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - वसंत*
*⛅मास - फाल्गुन*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - पूर्णिमा दोपहर 12:29 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
*⛅नक्षत्र - उत्तरा फाल्गुनी सुबह 10:38 तक तत्पश्चात हस्त*
*⛅योग - वृद्धि रात्रि 09:30 तक तत्पश्चात ध्रुव*
*⛅राहु काल - सुबह 08:10 से 09:42 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:39*
*⛅सूर्यास्त - 06:53*
*⛅दिशा शूल - पूर्व*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:04 से 05:52 तक*
*⛅अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12:21 से 01:10 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 से 01:09 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - फाल्गुनी पूर्णिमा, वसंत पूर्णिमा, होली, धुलेंडी, धूलिवंदन, होलाष्टक समाप्त, जैन अट्ठाई समाप्त, श्री चैतन्य महाप्रभु जयंती (ति.अ.), छाया चन्द्रग्रहण (भारत में नहीं दिखेगा, नियम पालनीय नहीं हैं ।)*
*⛅विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹होली, धुलेंडी - 25 मार्च 2024🔹*

*🔹होली में साबधानी🔹*

*🔸प्राचीन काल में पलाश के फूलों से तैयार सात्त्विक रंग अथवा गुलाल, कुमकुम, हल्दी से होली खेली जाती थी । लेकिन आज के परिवर्तन-प्रधान युग में अनेक प्रकार के रासायनिक तत्वों से बने पक्के रंगों का तथा कई स्थानों पर तो वार्निश, ऑईल, पेंट व चमकीले पेंट्स का भी होली खेलने में उपयोग किया जाता है ।*

*🔸होली खेलते समय निम्नलिखित सावधानियाँ बरतने से आप हानिकारक रसायनयुक्त रंगों के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं :-*

*🔸सावधानी रखिये कि कहीं होली का रंग आँख या मुँह में न चला जाय अन्यथा आँखों की ज्योति अथवा फेफड़ों व आँतों में हानि पहुँचा सकता है । अतः जब कोई रंग लगाये तब मुँह व आँखें बंद रखिये ।*

*🔸होली खेलने से पहले ही अपने शरीर पर नारियल, सरसों अथवा खाद्य तेल की अच्छी तरह से मालिश कर लीजिये ताकि त्वचा पर पक्के रंगों का प्रभाव न पड़े और साबुन लगानेमात्र से ही वे रंग निकल जायें । अपने बालों में भी तेल की अच्छी तरह से मालिश कर लीजिये ताकि रासायनिक रंगों का सिर पर कोई प्रभाव न पड़े ।*

*🔸इस प्रकार की मालिश के अभाव में रासायनिक रंग त्वचा पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं तथा त्वचा में कुछ दिनों तक जलन एवं शुष्कता बनी रहती है ।*

*🔸जो लोग होली खेलने में वार्निश,आईल पेंट या अन्य किसी प्रकार के चमकदार पेंट का उपयोग करते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहिये । भूलकर भी उस टोली में शामिल न होइये जिसमें इस प्रकार के घातक पदार्थों से होली खेली जाती हो । ये रंग चेहरे की त्वचा के लिए अत्याधिक हानिकारक साबित हुए हैं । कभी-कभी तो इनसे पूरा चेहरा ही काला या दागदार बन जाता है । यदि कोई आप पर ऐसा रंग जबरन लगा भी दे तो तुरंत ही घर पहुँचकर रुई के फाहे को मिट्टी के तेल में डुबोकर उससे धीरे-धीरे रंग साफ कर लीजिये । फिर साबुन से चेहरा धो डालिये ।*

*🔸त्वचा पर लगे पक्के रंग को बेसन, आटा, दूध, हल्दी व तेल के मिश्रण से बना उबटन बार-बार लगाकर एवं उतारकर साफ किया जा सकता है । यदि उबटन के पूर्व उस स्थान को नींबू से रगड़कर साफ कर लिया जाए तो और भी लाभ होगा । नाखूनों के आस-पास की त्वचा में जमे रंग को नींबू द्वारा घिसकर साफ किया जा सकती है ।*

*🔸होली घर के बजाय बरामदे में या सड़क पर ही खेलें ताकि घर के भीतर रखी वस्तुओं पर उनका दुष्प्रभाव न पड़े और होली खेलते समय फटे या घिसे हए पतले वस्त्र न पहने ताकि किसी भी प्रकार की लज्जाजनक स्थिति का सामना न करना पड़े ।*

*🔸होली के अवसर पर देहातों में भाँग व शहरों में शराब पीने का अत्याधिक प्रचलन है। पर नशे के मद में चूर होकर व्यक्ति विवेकहीन पशुओं जैसे कृत्य करने लगता है । क्योंकि नशा मस्तिष्क से विवेक नियंत्रण हटा देता है, बुद्धि में उचित निर्णय लेने की क्षमता का ह्रास कर देता है और मनुष्य मन, वचन व कर्म से अनेक प्रकार के असामाजिक कार्य कर बैठता है। अतः इस पर्व पर किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन न करें ।*

*🔸शिष्टता व संयम का पालन करें । भाई सिर्फ भाइयों की व बहनें सिर्फ बहनों की ही टोली में होली खेलें। बहनें घर के परिसर में ही होली खेल लें तो और भी अच्छा है ताकि दुष्ट प्रवृति के लोगों की कुदृष्टि उन पर न पड़े ।*

*🔸जो लोग कीचड़-गंदगी व पशुओं के मल-मूत्र जैस दूषित पदार्थों से होली खेलते हैं, वे खुद तो अपवित्र होते ही हैं औरों को भी अपवित्र करने का पाप अपने सिर पर चढ़ाते हैं । अत: होली खेलते समय इनका प्रयोग न करें ।*

*🔸होली खेलते समय शरीर पर गहने आदि कीमती आभूषण धारण न करें, अन्यथा भीड़ में उनके चोरी या गुम हो जाने की संभावना बनी रहती है ।*

*🌞🚩 *" ll जय श्री राम ll "* 🚩🌞*

Understanding Separation in Vedic Astrology: A Simplified GuideSeparation in relationships can be a painful experience, ...
20/01/2024

Understanding Separation in Vedic Astrology: A Simplified Guide

Separation in relationships can be a painful experience, and Vedic astrology offers insights into potential astrological influences. Here's a simplified breakdown of the planets and houses mentioned:

Grah (planets)

Saturn (Shanideva): Represents discipline, responsibility, and sometimes isolation. Strong Saturn influence in relevant houses can indicate challenges in expressing emotions or maintaining intimacy.
Mars (Mangaldeva): Associated with aggression, passion, and conflict. Its negative influence can lead to arguments, power struggles, and impulsive actions that harm relationships.
Sun (Suryadeva): Symbolizes ego and individuality. An overly dominant Sun can overshadow the partner's needs, leading to imbalances and resentment.
(Ketu Dev ):Represents detachment, spirituality, and sometimes isolation. Strong Ketu in key houses can indicate a preference for solitude or difficulty in sustaining emotional connections.

Houses:

4th House (Sukha Bhava): Governs domestic happiness, emotional security, and foundation of the family. Afflictions here can signify issues with home life and emotional fulfillment, potentially impacting relationships.

7th House (Dara Bhava): Represents partnerships, marriage, and committed relationships. Negative influences here can indicate challenges in finding compatibility, sustaining commitment, or resolving conflicts.

6th House (Ripu Bhava): Associated with disputes, debts, and health issues. Strong negative influences here can create tension, arguments, and challenges in overcoming obstacles together.

8th House (Mrityu Bhava): Governs transformation, intimacy, and hidden aspects of life. Afflictions here can indicate power struggles, secrets, or difficulty achieving emotional depth in relationships.

12th House (Vyaya Bhava) Represents isolation, losses, and hidden desires. Strong negative influences here can indicate emotional withdrawal, escapism, or challenges fulfilling desires within the relationship.

Remember, these are just general indications. A qualified astrologer considers the entire birth chart, planetary placements, and aspects to provide a more accurate and personalized reading.

* Separation doesn't always mean divorce; it can also signify emotional distance, lack of intimacy, or living apart within a relationship.
* Jupiter's positive influence on relevant houses and the Moon can act as balancing factors, mitigating the negative influences and promoting harmony.

Remember: Vedic astrology is a complex system, and this is just a simplified overview. If you're facing relationship challenges, consulting a qualified astrologer can offer deeper insights and guidance tailored to your specific situation.

Address

Panchwati Colony Chhath Pokhar Road
Purnea
854301

Opening Hours

Monday 7pm - 10pm
Tuesday 7pm - 10pm
Wednesday 7pm - 10pm
Thursday 7pm - 10pm
Friday 7pm - 10pm
Saturday 7pm - 10pm
Sunday 9am - 10pm

Telephone

+918252629593

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AstroTree posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to AstroTree:

Share