
19/12/2024
POGS, पूर्णिया की लेडी डॉक्टर्स ने 17/12/24 को मानस भारती स्कूल पूर्णिया में जागरूकता कार्यक्रम किया। इसमें pogs अध्यक्ष डॉ बिभा झा, सचिव डॉ अनुराधा सिन्हा, सीनियर डॉक्टर डॉ आरती सिन्हा, डॉ आशा सिंह एवं डॉ दिव्यांजलि सिंह शामिल हुई।
यह जागरूकता कार्यक्रम किशोरियों में अनेमिया तथा हार्मोन संबधित बीमारी जैसे पी सी ओ डी, सर्वाइकल कैंसर और ब्रैस्ट कैंसर के बारे में जानकारी देने के लिए किया गया। आगे भी अन्य स्कूल में ऐसे ही कार्यक्रम करने की योजना है।