
14/03/2025
टेढ़ी कोहनी (Cubitus Varus) का ईलाज़:
बच्चों में कोहनी का फ्रैक्चर अक्सर देखने को मिलता है - इस फ्रैक्चर को Supracondylar Fracture कहा जाता है।सटीक ईलाज के अभाव में, कोहनी की हड्डी जुड़ तो जाती है पर कोहनी टेढ़ी हो जाती है।
ऐसी टेढ़ी कोहनी वाले बच्चों की कोहनी ऑपरेशन से बिल्कुल ठीक हो सकती है, जैसा कि इस फोटो में दिखाया गया है। इस बालक की दाईं कोहनी कुछ वर्ष पहले चोट लगने से फ्रैक्चर हो गई थी, जो टेढ़ी ही जुड़ गई थी। ऑपरेशन से पहले और ऑपरेशन के बाद की तस्वीर इस बात को स्पष्ट करती है कि कोहनी को फिर से बिल्कुल नॉर्मल बना दिया गया है।
आनन्द हॉस्पिटल इस बालक को अपनी शुभकामनाएं देता है।