Gyanchandra Nature Care

Gyanchandra Nature Care Naturopathy , Detox therapy and Accupressure etc.

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।शरदीय नवरात्रि के आठवे दिन मां महागौरी...
22/10/2023

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
शरदीय नवरात्रि के आठवे दिन मां महागौरी का दिन है।
आप सभी को दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया
रहे ध्यान तुम्हारे शरणों में।
जय माता दी
डा. शक्तिधर बाजपेई
ज्ञानचन्द्र नेचर केयर
www.gyanchandra.in

*आयूर्वेद के अनुसार नवरात्र के नौ दिनों को आयूर्वेदिक औषधियों के साथ कुछ यूं दर्शाया गया है*1. देवी शैलपुत्री - हरड़हिमा...
19/10/2023

*आयूर्वेद के अनुसार नवरात्र के नौ दिनों को आयूर्वेदिक औषधियों के साथ कुछ यूं दर्शाया गया है*

1. देवी शैलपुत्री - हरड़
हिमावती औषधि‍ हरड़ या हरीतकी देवी शैलपुत्री का ही एक रूप हैं, जो सात प्रकार की होती है। इससे पेट संबंधी समस्याएं नहीं होती और ये अल्सर, कब्ज, पाचन आदि में काफी फायदेमंद है।

2. देवी ब्रह्मचारिणी - ब्राह्मी
नवदुर्गा का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी का स्वरूप ब्राह्मी औषधी याददाश्त बढ़ाने औऱ नींद आने में मदद करती है। ब्राह्मी को सरस्वती भी कहा जाता है। ब्राह्मी में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है।

3. देवी चंद्रघंटा - चन्दुसूर
चन्दुसूर या चमसूर धनिए के समान दिखने वाला ऐसा पौधा है, जिसकी पत्तियां सब्जी बनाने के लिए यूज होती है। नियमित इसका सेवन मोटापा कम करने के साथ इम्यूनिटी बढ़ाता है। साथ ही यह पौधा स्मरण शक्ति बढ़ाने, दिल को स्वस्थ रखने में भी मददगार है।

4. देवी कुष्माण्डा - पेठा
पेठा को कुम्हड़ा भी कहते हैं इसलिए इसे नवदुर्गा का चौथा रूप माना जाता है। यह औषधि शरीर में सभी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के साथ रक्तपित्त, रक्त विकार को दूर करती है। पेट के लिए भी यह औषधि किसी रामबाण से कम नहीं है। इसका सेवन मानसिक, दिल की बीमारियों से भी बचाता है।

5. देवी स्कंदमाता - अलसी
नवदुर्गा का पांचवा रूप स्कंदमाता है जिन्हें पार्वती या देवी उमा भी कहा जाता है। यह औषधि के रूप में अलसी में विद्यमान हैं, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होता है। अलसी का सेवन कैंसर, डायबिटीज और हार्ट प्रॉब्लम का खतरा घटाती है। आयरन, प्रोटीन और विटामिन-B6से भरपूर अलसी एनीमिया, जोड़ों के दर्द, तनाव, मोटापा घटाने में भी फायदेमंद है।

6. षष्ठम कात्यायनी - मोइया
नवदुर्गा का छठा रूप कात्यायनी है, जिन्हें मोइया या माचिका भी कहा जाता हैं। यह औषधि कफ, पित्त की समस्याओं को दूर रखती है। इसके अलावा यह औषधि कैंसर का खतरा भी घटाती है।

7. देवी कालरात्रि - नागदोन
दुर्गा के सांतवे रूप कालरात्रि को नागदोन औषधि के रूप में जाना जाता है। इससे ब्रेन पावर बढ़ती है और तनाव, डिप्रेशन, ट्यूमर, अल्जाइमर जैसी समस्याएं दूर रहती हैं। वहीं, इसकी 2-3 पत्तियां काली मिर्च के साथ सुबह खाली पेट लेने से पाइल्स में फायदा मिलता है। साथ ही इसके पत्तों से सिंकाई करने पर फोड़े-फुंसी की समस्या भी दूर होती है।

8. देवी महागौरी - तुलसी
नवदुर्गा का आंठवा रूप महागौरी को औषधि नाम तुलसी के रूप में भी जाना जाता है। जहां धार्मिक नजरिए से घर में तुलसी लगाना शुभ माना जाता है वहीं, सेहत के लिए भी यह रामबाण औषधी है। तुलसी का काढ़ा या चाय रोजाना पीने से खून साफ होता है। साथ ही इससे दिल के रोगों का खतरा भी कम होता है। यही नहीं, इससे कैंसर का खतरा भी कम होता है।

9. देवी सिद्धिदात्री - शतावरी
नवदुर्गा का नवम रूप सिद्धिदात्री जिसे शतावरी भी कहा जाता है स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए बेहतरीन औषधि है। यह रक्त विकार को दूर करने में मदद करती है। वहीं रोजाना इसका सेवन करने से शरीर में कैंसर कोशिकाएं नहीं पनपती। शतावर में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लामेट्री और घुलनशील फाइबर होता है, जो पेट को दुरुस्त रखने के साथ कई रोगों से बचाने में मददगार है।

नवरात्रि में आयुर्वेद का महत्व समझकर सनातन परम्परा को गौरवान्वित करें, शुभ कामनाओं के साथ l

29/07/2023

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जाने एकादशी के दिन चाँवल क्यो नही खाया जाता 🙏🏻
ज्ञानचन्द्र नेचर केयर
रायबरेली

23/07/2023

विश्व की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति नेचुरोपैथी जिसमें रोगी को बिना दवा के भी स्वस्थ किया जा सकता है के बारे में विस्...
11/04/2023

विश्व की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति नेचुरोपैथी जिसमें रोगी को बिना दवा के भी स्वस्थ किया जा सकता है के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए एक बार संपर्क अवश्य करें संपर्क सूत्र 9919766777
ज्ञानचंद्र नेचर केयर, रायबरेली
www.gyanchandra.in
https://youtu.be/skIeTgjXLqk

सबसे प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है। जिसके जरिये बिना दवा के रोगी के रोग को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। ख....

यदि आप या आपका को परिजन  कोविड-19 संक्रमण से परेशान है , या अन्य किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या को लेकर परेशान है  त...
12/05/2021

यदि आप या आपका को परिजन कोविड-19 संक्रमण से परेशान है , या अन्य किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या को लेकर परेशान है तो आप ज्ञान चन्द्र नेचर केयर नेचुरोपैथिक सेन्टर पर आनलाइन संपर्क कर सकते है।

17/04/2021

Naturopathy Training and treatment with drugless and pain free.

*बाडी डिटाक्स वर्कशाप* हमारे शरीर में जब यूरिक एसिड आर ए फैक्टर, ईएसआर, A*O टीटर बढ़ने लगता है इसका साफ मतलब है कि हमारा...
09/03/2021

*बाडी डिटाक्स वर्कशाप*

हमारे शरीर में जब यूरिक एसिड आर ए फैक्टर, ईएसआर, A*O टीटर बढ़ने लगता है इसका साफ मतलब है कि हमारा पाचन तंत्र कमजोर हो रही है यानी काम करना कम कर दिया है जिसके वजह से यह सारी टॉक्सिंस गंदगी शरीर से बाहर निकालने की वजह शरीर में ही डिपॉजिट करने लगा है इसका प्रभाव यह होता है कि हमारे शरीर के जोड़ में टॉक्सिंस क्रिस्टल के रूप में फसने लगते हैं, और हमारे हड़ियो को धीरे धीरे कमजोर करने लगते है।ये ही टॉक्सिन जब हमारे नसों में जमा होने लगते है तो ब्लड सर्कुलेशन को कमजोर करता है,इससे हमारे शरीर में ब्लड के साथ ऑक्सीजन की कमी होने लगती है नतीजा यह होता है कि हमारे नर्व(नस) के साथ-साथ मांसपेशियां भी कमजोर होने लगता है और यही सब वजह है कि एक बार जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता है तो दिनों दिन बढ़ता चला जाता है क्योंकि इन जमा हो रहे सारे टॉक्सिंस को शरीर से बाहर निकालने का हम कोई इलाज नहीं करते बल्कि दवा जांच इत्यादि के चक्कर में दिनोंदिन अपने रोगों को बढ़ाते चले जाते हैं ।
हमारी टीम ने वर्षों के रिसर्च के बाद इन सारे टॉक्सिंस को ना सिर्फ बाहर निकालने का तरीका बल्कि हमारे पाचन तंत्र को कैसे मजबूत किया जाए कि इस तरह के toxins जरूरत से ज्यादा बने ही ना इस पर भी काफी काम किया गया है ।
जोड़ दर्द को ठीक करने के लिए हमें इन सारे organ की डिटॉक्स करना बहुत जरूरी हो जाता है इसमें सबसे प्रमुख है
1=किडनी
2=लीवर
3=एसिडिटी डिटॉक्स
4=ज्वॉइंट डिटॉक्स
5= कलॉस्ट्रोल डिटॉक्स
6= हार्ट का आर्टरी डिटॉक्स
7= large intestine detox
8= pancreas detox
9= skin detox
डिटॉक्स थैरेपी पर कार्यशाला में डिटॉक्स पर आन-लाइन ट्रेनिंग दिया जाएगा, जिससे पीड़ित अपने घर बैठे इस आसाध्य बीमारी से खुद को ठीक कर के पूरी जीवन दर्द और दवा से बच पाएगा।

ध्यान रखे इस learning को लेकर एक थेरेपिस्ट अपनी earning में कई गुना बढ़त ला सकता है।

‌नोट :- सिर्फ एक दिन में पुवरफुल Learning कहीं आप से छूट ना जाय,अभी अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी सीट बुक करें।
‌सामान्य फीस 4500
कॉरोना टाइम फीस 2500
9919766777 पर UPI ,google pay, phone pe
पर सिर्फ 2500रू प्रमोशनल फ़ी जमा कर के जल्दी अपनी डिटेल हमें भेजें।

आप अपने कमेंट अवश्य पोस्ट करें, ताकि आपके कमेंट्स को पढ़कर दूसरे लोग भी मोटिवेट हो सके और आपकी तरह मिशन pain free life with drugless treatment का हिस्सा बने।

Regards-
Dr. Shakti Bajpai (Naturppath)
Founder
‌Gyan Chandra Nature Care
9919766777

*लीवर डिटॉक्स* को *मास्टर डिटॉक्स* कहा जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि *लीवर डिटॉक्स* लगभग सभी बीमारियों में फायदा जरूर पहुच...
03/03/2021

*लीवर डिटॉक्स* को *मास्टर डिटॉक्स* कहा जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि *लीवर डिटॉक्स* लगभग सभी बीमारियों में फायदा जरूर पहुचाता है। उदाहरणार्थ :-
1. ह्रदय रोग (*लीवर डिटॉक्स* करने के बाद 6 माह तक हार्ट अटैक नही हो सकता)
2. किडनी व गाल ब्लेडर स्टोन्स से छुटकारा
3. सभी प्रकार की त्वचा सम्बन्धी रोग
4. ब्लड शुगर
5. जोड़ों के दर्द, आर्थराइटिस
6. साइटिका
7. स्पॉन्डिलाइटिस
8. थाइरोइड की गड़बड़ी
9. यूरिनल इंफेक्शन
10. डिप्रेशन
11. शरीर में पानी जमा होना
12. लीवर सम्बंधित सभी रोग
13. इंसोमिनिया
14. महिलाओं के रोग-अनियमित माहवारी, मेनोपोज़ की समस्या, गर्भाशय फाइब्रॉइड, वेजनियाल समस्या आदि
15. पुरुष ग्रंथि रोग

*क्लींजिंग थैरेपी से फायदा*

क्लींजिंग थेरेपी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ साथ निम्न बीमारियों का इलाज करती है :-

*ह्रदय सबंधी सभी रोग*
(एलडीएल केलोस्ट्रोल में सुधार, एक बार लिवर डिटॉक्स करने से 6 माह तक हार्ट अटैक नहीं होगा)
*लिवर सम्बन्धी रोग*
*किडनी सम्बन्धी रोग*
*एसिडिटी/हाइपर एसिडिटी*
*डायबिटीज* (Diabetes)
*गॉलब्लेडर व किडनी स्टोन*
*त्वचा सम्बन्धी रोग* (कीलमुंहासे, एलर्जी, Urticaria, दाद, खुजली, एग्ज़ीमा, सोराइसिस, शरीर में बदबू आना आदि)
*रक्त सम्बन्धी रोग* (एनीमिया आदि)
*हड्डियों सम्बन्धी रोग* (जोडों के दर्द, अर्थराइटिस, गठिया, पीठ दर्द, Frozen Shoulders, स्पॉन्डिलाइटिस, ओस्टियोआर्थराइटिस, अस्थिरक्षरण-Ostioporosis आदि)
*पेट सम्बन्धी रोग* ( गैस, अफारा, पेट फूलना, अपचन, आदि)
*पुरानी कब्जियत Chronic Constipation*
*मानसिक रोग*
(Anxiety, डिप्रेशन, नेगेटिव थिंकिंग आदि)
*थायराइड -Thyroid disorders*
*नाक-कान-गलारोग* (पुरानी खांसी-सर्दी, गले की खराश, सांस की गड़बड़ी, खर्राटे, पायरिया व दांतो की समस्याएं, टॉन्सिलाइटिस आदि)
*पुरुष ग्रन्थि से जुड़ी समस्याएं* (नपुंसकता, प्रोस्टेट्, मूत्राशय का संक्रमण (U.T.I) आदि)
*स्त्री जननांग से जुडे रोग* (मासिक धर्म समस्याएं, बांझपन, ल्यूकोरिया, रजोनिवृत्ति के बाद की समस्याएं, स्तनों में कड़ापन, गर्भाशय की गांठ, मूत्राशय का संक्रमण (U.T.I.)आदि)
*छाले (Burn)*
*थकान (Fatigue)*
*बुखार (Fever)*
*सिर दर्द (Headache) व माइग्रेन*
*अनिद्रा (Insomnia) व नींद का अनियमित होना*
*पेशियों का दर्द (Muscle pain)*
*स्नायु की समस्या (Neurological disorders)*
मोटापा (Obesity)
*पुराना दर्द (Old pain accidental)*
बुढ़ापे की समस्या (Old age disorder)
*बवासीर (Pilses)*
*जलने का दाग (Scalds)*
*वेरीकोज वेन्स (Vericose veins)*
*सफेद दाग (Vitiligo)*
को ठीक करता है।

*आप एक बार लीवर डिटॉक्स करे और इसका कमाल देखें। आपकी समस्या या तो कम हो जाएगी या बिलकुल ठीक हो जाएगी।इसके बाद जितनी बार ये *लीवर डिटॉक्स* करेंगे, आपकी सेहत में चमत्कारिक बदलाव आता जाएगा।*

ध्यान रखे इस learning को लेकर एक थेरेपिस्ट या कोई भी सामान्य ब्यक्ति थोड़ा सा बेसिक प्रशिक्षण लेकर अपना earning में कई गुना बढ़त ला सकता है।

‌नोट :- दो दिन का पावररफुल Learning कहीं आप से छूट ना जाये ,अभी अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी सीट बुक करें।
‌सामान्य फीस ₹ 4500
Online Fee मात्र ₹ 2500 with certificate
991976677 पर ptm ,google pay, phone pe
पर सिर्फ 2500 रू प्रमोशनल फ़ी जमा कर के जल्दी अपनी डिटेल हमें भेजें।

Regards-
Dr. Shakti Bajpai
Founder
Gyanchandra Nature care
Naturopathic Centre:- 9919766777
www.gyanchandra.in

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे।
01/03/2021

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे।

To know how to cleanse your body dm usTo know more facts please follow us😊
28/02/2021

To know how to cleanse your body dm us
To know more facts please follow us😊

To know more facts please follow us😊
28/02/2021

To know more facts please follow us😊

                         🌳💰💯
25/01/2021

🌳💰💯

                 🌳💰💯
25/01/2021

🌳💰💯

To know more facts follow us 😊       🌳💰💯              😊
20/12/2020

To know more facts follow us 😊
🌳💰💯 😊

Vericase veins का बेहतर इलाज जो कि नेचुरोपैथी मे संभव है ।अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे। डाक्टर शक्ति बाजपेयी ज्ञान चन...
15/12/2020

Vericase veins का बेहतर इलाज जो कि नेचुरोपैथी मे संभव है ।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे।
डाक्टर शक्ति बाजपेयी
ज्ञान चन्द्र नेचर केयर
9919766777
7905282503

Follow now 👇




Hashtags :

      detoxification              💋
11/12/2020

detoxification 💋

Address

Raebareli
229001

Opening Hours

Monday 1pm - 7pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919919766777

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gyanchandra Nature Care posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Gyanchandra Nature Care:

Share