J.n.hospital

J.n.hospital All types of medical and surgical patients are given best care

26/02/2025
12/11/2024

USG GUIDED LIVER ABCESS DRAINAGE WITH PIG TAIL CANULA

12/10/2024

USG GUIDED LIVER ABSCESS DRAINAGE, safely done

19/05/2024

आने वाली 20मई को आप ओर हम मतदान करने जा रहे है। याद रखें यह मतदान किसी स्थानीय पार्षद या अध्यक्ष का नही हो रहा है इसलिए टूटी सड़के,पानी,बिजली, आदि की व्यवस्थाऐं कैसी हैं, कचरा प्रबंधन कैसा है, ये सब स्थानीय प्रशासन के विषय हैं।
ठीक इसी प्रकार हम किसी राज्य का मुख्यमंत्री भी नही चुनने जा रहे हैं ,जिससे की राज्य के बारे में सोचें।
तीसरा हम किसी जाति या समुदाय का चुनाव नही करवा रहे जिससे की चुना हुआ जनप्रतिनिधी उसी जाति या समुदाय का ध्यान रखे ,वह सबका होता है।
हम एक प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं।जो कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा,इसलिए हमें ऐसा प्रधानमंत्री चुनना चाहिऐ ,जिसकी तरफ पूरी दुनिया आकर्षित हो और हमारे देश को दुनिया मे महत्वपूर्ण स्थान मिले।
हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो भारत का नाम दुनिया में ऊंचा कर सके।
हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में फैल रहे आतंकवाद को जवाब दे सके व उसको खत्म करने का मजबूत संदेश पूरी दुनिया को दे सके।
हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो अथक काम करते हुऐ हमारे देश की जनता को आधारभूत सुविधाऐं दे सके।
हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जिसके दिल व दिमाग मे अपने परिवार,समाज के बजाय राष्ट्र प्रथम की भावना हो,जो देश को झुकने नहीं देने की भावना रखता हो।
हमें यह अवसर पांच साल में एक बार ही मिलता है , अतः आईये हम सब इस अवसर का भरपूर उपयोग करें व देश व राष्ट्रहित में नई व मजबूत सरकार के गठन के लिऐ अपने मताधिकार का प्रयोग करें व अपने आस पास सभी का मतदान जरूर हो यह भी सुनिश्चित करें..... इस महायज्ञ में कोई भी मतदान से वंचित न रह जाये इसका पूरा प्रयास करें।

धन्यवाद ।🙏🙏
जय हिन्द वन्देमातरम्।

14/11/2022

At Hotel Udaivilas Udaipur

At Hotel Trodent Udaipur
10/11/2022

At Hotel Trodent Udaipur

Address

Raebareli

Telephone

+918931899592

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when J.n.hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to J.n.hospital:

Share

Category