
29/05/2025
आतों में टीबी एक गंभीर लेकिन इलाज योग्य बीमारी है। यह आमतौर पर फेफड़ों की टीबी से फैलती है। यह संक्रमण छोटी या बड़ी आंतों को प्रभावित करता है। डाइबिटीज और एचआईवी पॉजिटिव रोगियों में इसका संक्रमण जल्दी होता है। इसके लक्षण नजर आने पर पेट रोग विशेषज्ञ से ज़रूर मिलें।
अपॉइंटमेंट के लिए सम्पर्क करें:📲 8819900320