01/12/2025
۞ लिंग की चमड़ी से ढंक जाना या ऊपर खींचने से दर्द होना…
↳ इसे फाइमोसिस कहते हैं। यह कई लोगों को उम्र बढ़ने के साथ हो जाता है। इसकी मुख्य वजह तो इंफेक्शन होता है, जिसकी वजह से चमड़ी मोटी हो जाती है। इसलिए ऐसे रोगियों का हेतू (कारण) समझना ज़रूरी है और वजह का भी इलाज करना होता है।
↳ इसकी कई वजह होती हैं, जैसे –
• रोगी को बार-बार यूरिन इंफेक्शन होता हो।
• लिंग की अच्छे से सफाई न होती हो।
• रोगी अगर एक्जिमा / दाद का ग्रसित हो।
• कई मधुमेह रोगियों में भी यह समस्या होती है।
• और भी कई वजह हो सकती हैं।
↳ अब इनका इलाज करने से पहले यह देखें कि वजह क्या हो सकती है, और वैद्य जी यह भी देखें कि अभी इनके लक्षण क्या हैं, क्या परेशानी आ रही है, जैसे –
• पेशाब में बदबू आना,
• पेशाब में जलन होना,
• लिंग में लाल या नीले धब्बे तो नहीं हैं, आदि।
↳ तो सबसे पहले वजह का इलाज करें, फिर कुछ नुस्खे हैं जो काम करते हैं –**
1. एक *कैलेंडुला क्रीम* आता है, जिसे लिंग में लगाकर चमड़ी को आगे-पीछे करें।
ऐसा 5 मिनट तक करें, दिन में दो बार या कोई बेहतर आयुर्वेदिक क्रीम प्रयोग करें लेकिन किसी तरह का तिला इस्तमाल न करें |
2. या शुद्ध नारियल तेल (बाजार का तेल नहीं) 100 ग्राम लेकर उसमें 200 ग्राम गेंदे के फूल की कलियों को अलग-अलग करके हल्की आँच में पकाएँ।
जब तेल पक जाए तो रख लें। अब इस तेल को रोज़ाना सुबह-शाम लिंग में और चमड़े के अंदर की तरफ अच्छे से लगाएँ और 5 मिनट बाद चमड़ी को आगे-पीछे की तरह सरकाएँ।
थोड़ा दर्द होगा लेकिन रोज़ाना करते रहने से फर्क आने लगेगा।
3. आप कैस्टर ऑयल का भी प्रयोग कर सकते हैं।
↳ यदि रोगी का इंफेक्शन ज्यादा हो, मवाद आता हो तो उनसे संबंधित औषधियों का सेवन करवाएँ**, जैसे –
आंवला, हर्रा, बेहरा, अकरकरा, शतावरी, नीम, तुलसी, हल्दी आदि का बना कोई कॉम्बिनेशन। हम बस्तर हर्बल्स में रोगियों को दवाओं का कॉम्बिनेशन देते हैं |
★ जब चमड़ी सही हो जाए तब उन्हें कामशक्ति वर्धक दवाएँ दीजिये।
उससे पहले तो सफाई और इंफेक्शन में ध्यान दीजिये।
√ आयुर्वेद पर भरोसा रखिये..जरूर लाभ होगा ❦
➲ निःशुल्क परामर्श 《वाट्स अप करें, कॉल न करें》
ぞआपका शुभकांक्षी
⟴ वैद्य मुहम्मद अख्तर ☘️ बस्तर हर्बल्स ㊭
⋠ रायपुर (छ.ग.)
⍣ 9302229602
⍣ 9754852891
#आयुर्वेदिकउपचार
https://t.me/validayurveda