20/09/2024
सुखी राम टंडन जो कबीरधाम जिला के निवासी है जो काफी समय से अपने कमर दर्द को लेकर जूझ रहे थे, डॉक्टर हर्षित गोयनका सर ने उनको सही कंसल्टेशन के साथ स्पाइन ऑपरेशन की सलाह दी, इस कंसल्टेशन और भरोसे से सुखी राम जी ने अपना ऑपरेशन का मन बनाया और फिर डॉ हर्षित द्वारा इंडोस्कोपिक (दूरबीन) द्वारा उनकी सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद सुखी राम जी को आराम है और वह चल फिर सकते है।
सुखी राम जी की स्पाइन सर्जरी से जुड़े डर और उससे उभर कर सफल स्पाइन सर्जरी की कहानी, उन्ही की जुबानी।
सुखी राम जी, हम गोयनका स्पाइन एंड स्किन सेण्टर की टीम ईश्वर से आगे भी आपके बेहतर स्वस्थ की कामना करते है।