23/01/2021
मेडिकल कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत स्थित भीमराव अंबेडकर अस्पताल के हॉर्ट ,चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग में प्रदेश के शासकीय चिकित्सा संस्थान का प्रथम ओपन हार्ट सर्जरी किया गया।
यह दिन बहुत ही ऐतिहासिक है क्योंकि छत्तीसगढ़ के लोगों को खासकर उन लोगों के लिए जो ओपन हार्ट सर्जरी और बायपास सर्जरी का खर्च वहन नहीं कर पाते उनके लिए भविष्य में वरदान साबित होगा।
नवंबर 2016 से एस्कॉर्ट हार्ट सेंटर के अधिग्रहण के बाद अभी तक लगभग 700 चेस्ट , फेफड़े एवं खून की नसों के ऑपरेशन हो चुके हैं ।लगभग 3 साल बाद 14 जनवरी 2021 को मकर संक्रांति के दिन पहला सफल ओपन हार्ट सर्जरी संपन्न हुआ।
मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं ,जिन लोगों ने इस संस्थान को अपना प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान दिया है, और देते रहेंगे ।सबसे पहले मैं माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी श्री टीएस सिंह देव जी, हेल्थ सेक्रेट्री (एसीएस ) श्रीमती रेनू जी पिल्लई मैडम, स्वास्थ्य सचिव श्री आर प्रसन्ना सर, सीजीएमएससी के तत्कालीन डायरेक्टर श्री सी आर प्रसन्ना सर एवं वर्तमान डायरेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल सर, हमारे आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एके चंद्राकर सर, डीएमई डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन डॉक्टर आर के सिंह सर, मेडिकल कॉलेज रायपुर के डीन डॉक्टर विष्णु दत्त सर, अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विनीत जैन सर, कार्डियोलॉजी के विभाग अध्यक्ष स्मित श्रीवास्तव सर, मेरे कलीग दोस्त हार्ट सर्जन डॉक्टर निशांत चंदेल, डॉक्टर के के सहारे सर एनेस्थीसिया एच ओ डी, क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ओपी सुंदरानी, रेडियोलोजी के एचओडी डॉक्टर एसबी नेताम सर , मेडिसिन विभाग के एच ओ डी डॉक्टर डीपी लाकड़ा मैडम , जनरल सर्जरी के एच ओ डी डॉ मंजू सिंह मैडम, बायोकेमिस्ट्री एवं पैथोलॉजी विभाग,एवं मेरे सभी नर्सिंग स्टाफ टेक्नीशियन वार्ड बॉय।