Saarvasri Herbs Chhattisgarh

Saarvasri Herbs Chhattisgarh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Saarvasri Herbs Chhattisgarh, Raipur.

Join our Facebook Live Sessions at 7 pm to boost your product knowledgeSpeaker: Mr. Subhasish Sarkar, Training Head, SHP...
17/04/2022

Join our Facebook Live Sessions at 7 pm to boost your product knowledge

Speaker: Mr. Subhasish Sarkar, Training Head, SHPL

20.04.22- Diabo Care Tablets
23.04.22- Multy Beauty Plus Tablets
27.04.22- Healthy Slimming Tablets

10/04/2022
07/04/2022

दुनियां के जाने माने डायबिटीज विशेषज्ञ खुद इस रोग से ग्रस्त हैं तो वे आपको कैसे इससे मुक्ति दिला पाएंगे?
ज़रा सोचिए!

05/04/2022

सही नीयत के बाद भी गलत रास्ते पर चलें तो नुकसान ही होता है।
सभी डॉक्टर एक जैसे नहीं होते लेकिन ईलाज एक जैसा ही करते हैं💊💊

29/03/2022

बिज़नेस ,दोस्त और प्रॉपर्टी खोने के बाद दुबारा बन सकते हैं लेकिन आपका स्वास्थ्य और परिवार दुबारा नहीं मिलेंगे।
इनका ख्याल रखें

• इसमें एंटीऑक्सीडेंट क्षमता वाले विटामिन होते हैं, साथ ही एक्सथोन नामक एंटीऑक्सीडेंट यौगिकों का एक अनूठा वर्ग होता है, ...
29/03/2022

• इसमें एंटीऑक्सीडेंट क्षमता वाले विटामिन होते हैं, साथ ही एक्सथोन नामक एंटीऑक्सीडेंट यौगिकों का एक अनूठा वर्ग होता है, जो संभावित हानिकारक अणुओं के हानिकारक प्रभावों को बेअसर कर सकता है जिन्हें मुक्त कण कहा जाता है, जो विभिन्न पुरानी बीमारियों से जुड़े होते हैं।
• इसका एक विरोधी भड़काऊ प्रभाव है और यह कैंसर, हृदय रोग और मधुमेह जैसी सूजन संबंधी बीमारियों के आपके जोखिम को कम कर सकता है।
• यह आपके चयापचय को बढ़ाता है और अत्यधिक वसा को जलाता है, इस प्रकार यह आपके अधिक वजन को कम करने में मदद करता है।
• यह आपको स्वस्थ रक्त शर्करा के स्तर को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
• यह स्वाभाविक रूप से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
• यह आपके दैनिक ऊर्जा स्तर को बनाए रखता है।
• त्वचा में पराबैंगनी-बी (यूवीबी) विकिरण के खिलाफ इसका सुरक्षात्मक प्रभाव पड़ता है।
• यह एचडीएल (अच्छे) कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हुए एलडीएल (खराब) कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स जैसे हृदय रोग जोखिम कारकों को प्रभावी ढंग से कम करता है।
• यह मानसिक गिरावट को रोकने, मस्तिष्क की सूजन को कम करने और अवसाद के लक्षणों में सुधार करने में मदद करता है।
• यह फाइबर से भरपूर होता है। फाइबर पाचन स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, और यह आंत्र नियमितता को बढ़ावा देने में मदद करता है।
• स्वस्थ बालों और त्वचा को बनाए रखने के लिए यह बहुत प्रभावी है।
• पार्किंसन, अल्जाइमर जैसी तंत्रिका संबंधी समस्याओं के इलाज में यह बहुत मददगार है।
• यह शरीर में स्वस्थ पीएच स्तर को बनाए रखता है।
• यह शरीर में उचित रक्त परिसंचरण में मदद कर सकता है।
• यह हमारे शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है।

 े_अंदर_ब्लेक_फंगस_से_सावधान........?***************************************बाजार से आप प्याज खरीद कर लाते हैं.....कभी आ...
23/03/2022

े_अंदर_ब्लेक_फंगस_से_सावधान........?
***************************************
बाजार से आप प्याज खरीद कर लाते हैं.....कभी आपने देखा होगा उसके ऊपर काला-काला कोई पदार्थ लगा रहता है........
असल में यही ब्लैक फंगस (काला फफूंद) होता है।
अआप अपने घरों के फ्रिज के दरवाजे खोलिए उसमें एक रबर लगी मिलेगी।
उस रबर को साफ रखें, एवं फ्रिजर को साफ रखें, अगर काला काला फंगस दिख रहा हो तो तत्काल उसकी अच्छे ढंग से सफाई कर दें,और बराबर उसकी सफाई पर ध्यान दें।

उस रबर पर वो जो काला काला है, वही है #म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस

अगर आपने ध्यान न दिया तो ये फंगस आपके फ्रिज के अंदर रखे खाद्य पदार्थों के माध्यम से बेहद आसानी से आपके अंदर प्रवेश कर सकता है।

★आटा गूंथ कर फ्रिज में ना रखें।
★ कटे फल फ्रिज में ना रखें।
★प्याज ताजा काटकर खाए, कटा प्याज देर तक ना रखें।
★फ्रिज में रखी हुई ब्रेड कत्तई यूज न करें।
★ए.सी. इस्तेमाल कम से कम करें।

सब कुछ ताजा और तुंरन्त इस्तेमाल करें।
और जिस भी खाद्य पदार्थ पर आपको काला काला फंगस जैसा कुछ भी दिखे उसको तुरन्त सावधानी से नष्ट कर दें।

अपने कूलर, एसी और आरओ मशीन की टोटी भी चेक करते रहिएगा।

बेहद चौकन्ना रहिए, चीजों के बारे में पढ़ते-लिखते रहिए और अपडेट रहिए, चित्त बिल्कुल शांत रखिए, शुद्ध खान पान से इम्युनिटी मजबूत रखिए, और व्यायाम करते रहें और हमेशा सकारात्मक रहें।

सभी अपना ध्यान रखें तो......मजाल है जो कोई फंगस आपको छू भी ले❗

Address

Raipur
492001

Telephone

+917587777754

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saarvasri Herbs Chhattisgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Saarvasri Herbs Chhattisgarh:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram