07/08/2025
*क्या बने क्या बनाये?*
*एनिमल कि नरसिम्हा~ छावा या सैय्यारा*
इतिहास बताता है कि अंग्रेजों ने चीनियों को पहले मुफ्त में मनोरंजन के नाम पर अफीम का चस्का लगाया और फिर जब ग्राहको का पूरा वर्ग तैयार हो गए तो खूब पैसा कमाया!!
वैसा ही मनोरंजन इंडस्ट्री भी कर रही धीरे-धीरे ही सही उन्होंने पूरा एक ऐसा वर्ग तैयार कर लिया है जो अश्लील या मनोवैज्ञानिक विकृतियों को देखकर रोती है चिल्लाती है ,ताली बजती है ,शर्ट भी फाड़ती है ,फिल्म को हिट बना पर्दे के पीछे वालो को करोड़ो दिलवाती है। नया नारा गढ़ा जा रहा है हिंसा,नशा या अमर्यादित सेक्स अब *न्यू नार्मल* है!
.यदि हम सूअर बन जाए या बना दिये जाये तो गन्दगी ही हमे पंसन्द आएगी।
मनोरंजन और आत्मरंजन भी मनुष्य की मौलिक प्यास है। जमजम का पानी या गंगा जल न मिले तो नाली का पानी पीकर प्यास बुझाना ही पड़ेगा।
सोशल मीडिया के जमाने में हजारों लाइक्स फॉलोवर्स से गिरी तन्हा अकेली युवा पीढ़ी बहुत गरीब है क्योंकि उसके पास कोई रोल मॉडल नहीं ,दोस्त नही,भावात्मक सहारा नहीं ऐसी स्थिति में उन्हें जहां थोड़ी भी संवेदना मिलती है वह बहक सकते ही हैं क्योंकि यह उम्र ही है ।
सही बात यह कि AI ,मेटवर्स के जमाने में यांत्रिक बुद्धिमता का प्रयोग करके भी अच्छी चीज बनाई दिखाई जा सकती हैं बाहुबली से लेकर हालिया प्रदर्शित नरसिंमहा इसका बहुत अच्छा उदाहरण है ।
यदि आपने अपने छोटे बच्चों को आज अच्छी चीजों का टेस्ट नहीं कराया तो आगे जाकर बाजार उन्हें गन्दी चीजो का उपभोक्ता बना ही देगा।
किसी बाबा जी को बुलाकर लाखों रुपए देखकर सत्संग कराना ही सत्संग नहीं, लोगों को अच्छी वर्कशॉप करवाना ,अच्छी पुस्तक देना, अच्छी कहानी सुनाना या किसी रियल हीरो का सेमिनार करवाना या सबसे बेहतर अच्छी फिल्म दिखाने के लिए टॉकीज लेकर जाना भी सत्संग का प्रकार हो ही सकता है ।
*क्यों नहीं समाज के अग्रणी संगठन ,रेसिडेंशियल सोसाइटी,व्यक्तिगत सक्षम लोग अच्छे संस्कार रोपित करने वाली पिक्चरों को दिखाने के लिए ( चाहे वह छावा हो या इकबाल, तारे जमी पर से सितारे जमी पर, एक दूजे के लिए हो या रांझणा )अपने समाज परिवार के बच्चों युवाओ को दिखाने के लिए फंडिंग कर ले जाते?*
टिकिट दान करें और परिवार, समाज,रेसिडेंशियल सोसाइटी,स्कूल के बच्चे एक साथ में फिल्म देखने जाए कम से कम बड़े होकर मनोवैज्ञानिक विकृतियों से तो बचे रहेंगे।
एक
सुझाव
सुयश ठाकुर
मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक करियर काउंसलर
7697788999
www.younique.in