24/02/2020
न्यूरोथैरेपी शिविर से लाभान्वित हुए लाईलाज रोगों के मरीज
रायगढ़
श्री अग्रसेन सेवा संघ व फेडेरेशन ऑफ इंटरनल ट्रेडिशनल न्यूरोथैरेपी एंड एंटायर सिस्टमिक साइन्स (रजि.) रायपुर छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय न्यूरोथैरेपी निःशुल्क शिविर का आयोजन श्री अग्रसेन भवन रायगढ़ छत्तीसगढ़ मे किया गया, इस न्यूरोथैरेपी शिविर मे छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से आये न्यूरोथेरैपिस्ट द्वारा लाईलाज बड़ी से बड़ी बीमारियों के रोगियों के अलावा सामान्य रोगों जैसे पेट से संवंधित बीमारियां, कमर दर्द, सिर दर्द, माइग्रेन, गर्दन दर्द, सर्वाइकल, पीठ दर्द, घुटना दर्द, कमजोरी, थकान, सुन्नपन, बीपी, सुगर, थाइराइड, मांसपेशियों की बीमारियों, नसों की बीमारियां, डिप्रेशन, जोड़ो के दर्द, अस्थमा, जन्मजात रोग जैसे मंदबुद्धि, विकलांगता, बच्चों से संबंधित रोग, स्त्रियों के रोग, आदि बीमारियों के लगभग 120 मरीजों ने न्यूरोथैरेपी के सिर्फ एक ही उपचार से बहुत ही लाभान्वित हुए, तथा मरीजो ने यह शिविर नियमित रूप से आयोजित करने लिये आग्रह किये,
इस न्यूरोथैरेपी शिविर मे मुख्य रुप से श्री अग्रसेन सेवा संघ तथा फेडेरेशन ऑफ इंटरनल ट्रेडिशनल न्यूरोथैरेपी एंड एंटायर सिस्टमिक साइन्स (रजि.) के समस्त पदाधिकारी गण व रायगढ़ न्यूरोथैरेपी केंद्र के संचालक न्यूरोथेरैपिस्ट श्री प्रकाश सिंह ने निस्वार्थ भाव से मरीजों को सहजता पूर्ण सहयोग के साथ साथ शिविर का संचालन किये ।
इस न्यूरोथैरेपी शिविर मे मुख्य न्यूरोथेरैपी चिकित्सक के रूप मे रायपुर से डॉ. अनूप प्रजापति, दिशा प्रजापति, जय प्रकाश सिंह, नवीन प्रजापति, बिलासपुर से मुरलीमनोहर कुम्भकार, मदनमोहन कुम्भकार, प्रदीप प्रजापति, दीपक कैवर्त, अनिल यादव, श्रीमति गीता कुम्भकार, बलौदाबाजार से भेलमति पैकरा, तिल्दा नेवरा से गोविन्द कैवर्त, संजय चंद्रा, कु. चंद्रा साहू, ने मरीजों का चिकित्सा के किये ।
इस शिविर के अंत मे श्री अग्रसेन सेवा संघ व फेडेरेशन ऑफ इंटरनल ट्रेडिशनल न्यूरोथैरेपी एंड एंटायर सिस्टमिक साइन्स (रजि.) के पदाधिकारियों व अतिथियों के द्वारा सभी न्यूरोथेरैपिस्ट का प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किये गये, साथ ही छत्तीसगढ़ मे न्यूरोथैरेपी के नींव तथा प्रमोशन के लिए अनूप प्रजापति को ट्रॉफी से ट्रॉफी से सम्मानित किये गये, छत्तीसगढ़ मे प्रथम न्यूरोथैरेपी स्थापित करने तथा 15 वर्ष से न्यूरोथैरेपी के सफल संचालन हेतु मुरलीमनोहर कुम्भकार को को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, छत्तीसगढ़ का प्रथम महिला न्यूरोथेरैपिस्ट के रूप मे दिशा प्रजापति को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुकेश मित्तल कलानोरिया जी ने इस चिकित्सा पद्धति को सदैव योगदान देने तथा मरीजो के स्वास्थ्य लाभ हेतु समय समय पर चिमित्स शिविर के रूप मे जनजागरूकता शिविर का संचालन हेतु पहल किया गया, न्यूरोथैरेपी शिविर से लाभान्वित मरीजों के नियमित ट्रीटमेंट के लिए रायगढ़ मे ही स्थाई न्यूरोथैरेपी हेल्थ केयर सेंटर की स्थापना न्यूरोथेरैपिस्ट प्रकाश सिंह के द्वारा हंडी चौक, अनाथालय रोड मे आरम्भ किया गया है जिससे मरीजगण समय समय पर अपने समस्याओं का निराकरण कर सके।