06/09/2025
*इस महीने नि:शुल्क सलाह सेवा और चिकित्सा शुल्क में छूट सुविधा उपलब्ध*
-हम इस महीने ग्रुप के सदस्यों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सलाह और दवाइयों में 30% से 50% छूट की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।अगर आप या आपके परिजन या परिचित किसी भी बीमारी से परेशान है और एलोपैथी या अन्य चिकित्सा पद्धतियो के बड़े-बड़े अस्पतालो और विशेषज्ञ चिकित्सको से इलाज करवाने के बाद भी बीमारी ठीक नहीं हो रही है।तो आप एक बार हमारा इलाज अवश्य संपर्क करें।
-हम जर्मनी में बनी हुई स्पेजियरिक हर्बल दवाइयों से इलाज करते हैं।जिससे हर छोटी या बड़ी बीमारी का सफल इलाज संभव है।इन दवाइयों का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।साथ ही इन दवाइयों से मरीज को इतना अच्छा लाभ मिलता है।जितना कि दूसरी चिकित्सा पद्धतियों में नहीं मिलता है।लेकिन लोग जानकारी के अभाव में इस लाभ से वंचित रहते हैं।इसलिए हमारा आपसे निवेदन है कि आप एक बार अवश्य इस इलाज को आजमा कर देखे।
-अगर आप हमसे इलाज नहीं लेना चाहते हैं।तो भी आप हमसे निःशुल्क सलाह ले सकते हैं।नि:शुल्क सलाह लेने के आपको इस मैसेज/सूचना को हमारे व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9300793431 पर फॉरवर्ड करना होगा या आप इस सूचना का फोटो या स्क्रीनशॉट लेकर भी इस हेल्पलाइन नंबर 9300793431पर भेज सकते हैं।कृपया ध्यान दें कि इस नंबर पर कॉल न करें।यह नि:शुल्क सलाह सुविधा कॉल पर उपलब्ध नहीं हैं।
-अगर आप हमसे इलाज लेना चाहते हैं।तो एक महीने की दवाई लेने पर 30% छूट,दो महीने की दवाई लेने पर 40% छूट और तीन महीने का इलाज लेने पर 50% की छूट प्रदान की जाएगी।
-इससे अधिक जानकारी के लिए आप व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9300793431 पर मैसेज द्वारा संपर्क कर सकते हैं।कृपया इस नंबर पर काल नहीं करें।कॉल पर निःशुल्क सलाह सेवा उपलब्ध नहीं है।अगर आप कॉल करके ही सलाह लेना चाहते हैं।तो आपको हमारे ऑनलाइन पेमैंट नंबर 9300793431 पर पहले 500रु जमा करना होगा।उसके बाद हम आपको खुद ही कॉल करके हमारे डॉक्टर साहब से बात करवाएंगे।
-अगर आपको यह जानकारी/मैसेज/सूचना उपयोगी लगती है।तो कृपया इसे शेयर करने की कृपा करें। ताकि किसी परेशान और जरूरतमंद इंसान की मदद हो सके।धन्यवाद।-निरोगम हेल्थकेयर सेंटर ऑफ न्यू मेडिसिन,रायपुर (छग)।
-व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर -9300793431
(पुनः निवेदन है कि इस नंबर पर सिर्फ मैसेज करे और इस नंबर पर काल न करें।)