102 Gvk Emri mahatari exprss c.g.

102 Gvk Emri mahatari exprss c.g. providing ambulence for neonetal.....pregnant woman & sick children under 1 year bebys

17/12/2023

रायपुर। गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा लिए स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। इसमें उन्होंने आपतकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 संजीवनी एक्सप्रेस का जिक्र कर 30 मिनट के रिस्पांस टाइम में घटना स्थल पर पहुँचने की बात की। इस संदर्भ में जब टीआरपी ने पड़ताल की तो यह बात निकलकर आ रही है कि बढ़ते हादसों और आबादी के हिसाब से एम्बुलेंस की संख्या नाकाफ़ी है। वर्तमान में 108 संजीवनी एक्सप्रेस की कुल संख्या 300 है। जबकि गाड़ियों की संख्या बढ़ाये जाने की अत्यंत आवश्यकता है।
108 एम्बुलेंस के रिस्पॉस टाइम में असर
एक ओर जहां गर्भवती महिलाओं के लिए महतारी एक्सप्रेय के रूप में 380 एम्बुलेंस है। वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में आपातकालीन के लिए महज 300 एम्बुलेंस मात्र बस है। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि 108 संजीवनी एक्सप्रेस आपतकालीन सेवा की 100 प्रतिशत केस को हैंडल करने के साथ ही अधिकांश मामलों में गर्भवती महिलाओं को भी सेवा दे रही है। खास यह है कि 380 नई एम्बुलेंस होने के बावजूद अब 102 के नोडल अधिकारी डॉ कमलेश जैन द्वारा गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल से हायर सेंटर रिफर करने के लिए नया आदेश जारी कर दिया गया है। जबकि पूर्व में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को यह सेवा 108 द्वारा दिया जा रहा था। जिसके चलते 108 एम्बुलेंस के रिस्पॉस टाइम में असर पड़ रहा है।
अधिकांश एम्बुलेंस का इस्तेमाल
108 संजीवनी एक्सप्रेस का उपयोग घायलों और मरीजों को सेवा देने के साथ ही बड़ी संख्या में हॉस्पिटल आने वाले घायलों और मरीजों को हायर सेंटर रिफर करने में भी किया जा रहा है। एम्बुलेंस रिफर केस में बिजी होने के कारण दूसरी दूसरी लोकेशन से एम्बुलेंस मंगानी पड़ती है, जिसके चलते अधिक समय लगता है।
एम्बुलेंस बढ़ाने का अनुरोध कर चुके हैं संचालक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 108 संजीवनी एक्सप्रेस का संचालन करने वाली संस्था बढ़ते केसेस को देखते हुए डेटा के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के समक्ष 10 से अधिक बार एम्बुलेंस बढ़ाने के लिए अनुरोध कर चुकी है। लेकिन गाड़ियां बढ़ाने के बजाए फ़ाइल केवल अधिकारियों के टेबल में ही घूमती रही।

17/12/2023

बस्तर संभाग के उन क्षेत्रों के लिए जहा संसाधनों व सुविधाओं की कमी है। ऐसे ग्रामीण अंचलों में 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन गर्भवती महिलाओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है। शहर से लेकर गांव तक महतारी और संजीवनी वाहन गर्भवती को घर पहुंच सेवा दे रही है। बीते 5 सालों में महतारी एक्सप्रेस वाहन से अब तक 5 लाख 90 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं का शिशुओं को सुविधा व सेवा प्रदान की गई है।

अब तक 5 लाख 90 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस सेवा का लाभ मिल चुका

102 महतारी एक्सप्रेस के इंचार्ज संतोष ने जानकारी देते हुए बताया कि सन् 2013 में महतारी एक्सप्रेस योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद से बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और पहुंच विभिन्न मार्गों में भी महतारी एक्सप्रेस के द्वारा गर्भवती महिलाओं को सफलतापूर्वक अस्पताल पहुंचाया गया और कई बार गंभीर कोशिश में टीम द्वारा वहीं पर ऑपरेशन किया गया। इंचार्ज ने बताया कि बस्तर संभाग में कुल 74 महतारी एक्सप्रेस वाहन अपनी सेवा दे रही हैं। खासकर बीजापुर दंतेवाड़ा सुकमा और नारायणपुर जैसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी महतारी एक्सप्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। संतोष ने जानकारी देते हुए बताया कि सन् 2013 से लेकर अब तक 5 लाख 90 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस सेवा का लाभ मिल चुका है। हालांकि कमजोर मोबाइल नेटवर्क की वजह से घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महतारी एक्सप्रेस समय पर नहीं पहुंच पाती है, लेकिन उन हालातों में भी टीम की कोशिश यही रहती है कि ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिल पाए।

नाजुक हालातों पर पहली प्राथमिकता मां और बच्चे को बचाने का होता है

इसके अलावा महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने बताया कि कई बार ऐसे हालात भी देखने को मिलते हैं जब गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने की हालात नहीं होती तो ऐसे समय पर ग्रामीणों की मदद से उस स्थल पर सफलतापूर्वक प्रसव कराने की कोशिश की जाती है। कई बार महिलाओं को सामान्य प्रसव भी कराया गया है।

कर्मचारियों ने कहा कि कई बार नाजुक हालातों पर उनकी पहली प्राथमिकता मां और फिर उसके बच्चे दोनों को बचाने का होता है। ठंड और बारिश के मौसम में भी टीम का प्रयास यही रहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक समय पर पहुंचा जा सके और इस योजना का लाभ बस्तर के ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले महिलाओं को मिल सके।

Address

Raipur
Raipur
492001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 102 Gvk Emri mahatari exprss c.g. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share