Shri Balaji Group of Hospitals & Colleges, Raipur

Shri Balaji Group of Hospitals & Colleges, Raipur Largest Group in with 1500 beds (Private Owned) having branches in

श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा खरसिया के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य...
23/08/2025

श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा खरसिया के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर दिनांक 22.08.2025 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक अग्रसेन भवन खरसिया में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी समस्याओं पर चर्चा की। शिविर में बी.पी, ब्लड शुगर मरीजों का निःशुल्क जांच कर परामर्श प्रदान किया गया। आयोजकों ने श्री बालाजी हॉस्पिटल में संचालितt योजनाओं जिनमें मुख्य रूप से नि:शुल्क डिलीवरी, निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन* योजना की विशेष सराहना की एवं समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।

सभी प्रदेश वासियों को पोला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। पोला पर्व आप सबके जीवन में ढेरों खुशियों और बेहतर स्वास्थ ले कर आ...
23/08/2025

सभी प्रदेश वासियों को पोला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। पोला पर्व आप सबके जीवन में ढेरों खुशियों और बेहतर स्वास्थ ले कर आये।

समय पर न्यूरो विशेषज्ञ से परामर्श लें और अपने अपनों की यादों को हमेशा के लिए बचाएं। Helpline No. : 93400-19842, 99261-91...
22/08/2025

समय पर न्यूरो विशेषज्ञ से परामर्श लें और अपने अपनों की यादों को हमेशा के लिए बचाएं।
Helpline No. : 93400-19842, 99261-91294

जब 1500 नन्हीं किलकारियाँ अस्पताल की दीवारों में गूँज उठें, तो यह केवल आँकड़ा नहीं –यह हर माँ की दुआ और विश्वास की कहानी...
21/08/2025

जब 1500 नन्हीं किलकारियाँ अस्पताल की दीवारों में गूँज उठें, तो यह केवल आँकड़ा नहीं –
यह हर माँ की दुआ और विश्वास की कहानी है।
श्री बालाजी अस्पताल ने निःशुल्क डिलीवरी के इस सफ़र में 1500 परिवारों को नई खुशियाँ दी हैं।
यह सेवा का सिलसिला आगे भी चलता रहेगा… क्योंकि हर जननी माँ हमारे लिए सम्मान है।

हमारे अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ से पाए हर समस्या का बेहतर और सटीक समाधान।Helpline No. : 93400-19842, 99261-91294        ...
20/08/2025

हमारे अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ से पाए हर समस्या का बेहतर और सटीक समाधान।
Helpline No. : 93400-19842, 99261-91294

श्री बालाजी हॉस्पिटल ने 1500 निशुल्क डिलीवरी कराने का रचा कीर्तिमान देश का एक मात्र प्राइवेट हॉस्पिटल है जहाँ होती है नि...
19/08/2025

श्री बालाजी हॉस्पिटल ने 1500 निशुल्क डिलीवरी कराने का रचा कीर्तिमान
देश का एक मात्र प्राइवेट हॉस्पिटल है जहाँ होती है निशुल्क नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी

श्री बालाजी हॉस्पिटल मे पिछले 7 वर्षो से बच्चे होने पर कोई शुल्क नहीं लगता , हॉस्पिटल मे नार्मल या सिजेरियन डिलीवरी पूरी तरह निःशुल्क कराई जाती है। बालाजी हॉस्पिटल ने 1500 डिलीवरी निःशुल्क करने का नया कीर्तिमान रचा है , ये देश का देश का एक मात्र प्राइवेट हॉस्पिटल है जहाँ नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी पूरी तरह से निःशुल्क होती है।

इस मौके पर श्री बालाजी हॉस्पिटल ने " मातृत्व को वंदन " का आयोजन श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम मे किया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमन्त्री श्री विष्णुदेव साय जी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने किया, अति-विशिष्ट अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी थे , विशिस्ट अतिथियों मे रायपुर शहर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा जी, बैकुण्ठपुर विधायक भैयालाल रजवाड़े जी, बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल जी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम मे अतिथियों ने निःशुल्क डिलीवरी योजने के लाभार्थी महिलाओ और उनके बच्चो के साथ केक काट कर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमन्त्री श्री विष्णुदेव साय जी ने श्री बालाजी ग्रुप के इस नेक काम की बहुत सहराना की और ग्रुप के चेयरमैन डॉ देवेंद्र नायक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नीता नायक का आभार जताया जिन्होंने गर्ब्वती महिलाओ के दर्द को समझते हुए इस पहल की शुरुआत की।

इस कार्यक्रम मे श्री बालाजी ग्रुप के चैयरमैन डॉ देवेंद्र नायक , मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नीता नायक, डायरेक्टर डॉ बीरेंद्र पटेल, डायरेक्टर सी ऐ नितिन पटेल, मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ दीपक जायसवाल, चीफ मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा, सीईओ हिमांशु साहू, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीरजा अग्रवाल, शिशु एवं बाल्य रोग के विभागाध्यक्ष डॉ बी एन राव के साथ स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के सभी कंसलटेंट डॉक्टर्स , शिशु एवं बाल्य रोग के सभी कंसलटेंट डॉक्टर्स उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में निःशुल्क डिलीवरी का लाभ उठाने वाले कई परिवारों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर केक काटा और मातृत्व एवं जनसेवा के क्षेत्र में ऐसे ही निरंतर प्रयास जारी रखने की कामना की।

राष्ट्रीय समाचार पत्र पायनियर के छत्तीसगढ़ मे 10 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा , निर्माता ...
18/08/2025

राष्ट्रीय समाचार पत्र पायनियर के छत्तीसगढ़ मे 10 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा , निर्माता भारत रत्न श्रद्धेय स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 12 अगस्त 2025 को श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम मे किया गया।
श्री बालाजी ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ मे पायनियर का प्रकाशन किया जाता है। इस संघोष्ठी मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री श्री विष्णुदेव साय जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी , उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी, रायपुर शहर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा जी, बैकुण्ठपुर विधायक भैयालाल रजवाड़े जी, बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल जी को सुनने का अवसर मिला ।
श्री बालाजी ग्रुप के चैयरमैन डॉ देवेंद्र नायक , मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नीता नायक, डायरेक्टर डॉ बीरेंद्र पटेल, डायरेक्टर सी ऐ नितिन पटेल, पायनियर के एडिटर ऐ एन द्विवेदी के साथ मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ दीपक जायसवाल, चीफ मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा, सीईओ हिमांशु साहू आदि उपस्थित थे।
अटल जी के साथ राजनीतिक सफ़र की शुरुआत करने वाले राज्य के दोनों दिग्गज नेताओं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने इस अवसर अपने विचार साझा किए।
निश्चित ही अटल जी के विचार राजनीति के लिए आदर्श हैं ।
आज हम यदि भारत के नक़्शे में छत्तीसगढ़ को देख रहे है , तो सिर्फ़ अटल जी के बदौलत… येसे राजनेता को स्मरण करने का अवसर मिला

स्वाद के पीछे मत भागो स्वास्थ में हो रहे बदलाव को समझो और समय पर ज्यादा तेल का इस्तेमाल कम करो। Helpline No. : 93400-198...
18/08/2025

स्वाद के पीछे मत भागो स्वास्थ में हो रहे बदलाव को समझो और समय पर ज्यादा तेल का इस्तेमाल कम करो।
Helpline No. : 93400-19842, 99261-91294

श्री बालाजी हॉस्पिटल की ओर से आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
16/08/2025

श्री बालाजी हॉस्पिटल की ओर से आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

"आज का दिन हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता सिर्फ़ एक तोहफ़ा नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है। 🇮🇳हमारे वीर सैनिकों ने अपनी ...
15/08/2025

"आज का दिन हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता सिर्फ़ एक तोहफ़ा नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है। 🇮🇳
हमारे वीर सैनिकों ने अपनी जान देकर हमें आज़ादी दी, और आज हम अपने रोगियों के स्वास्थ्य की रक्षा कर, इस अमूल्य उपहार को आगे बढ़ा रहे हैं।

हमारा मिशन सिर्फ़ बीमारियों का इलाज करना नहीं, बल्कि हर नागरिक को एक स्वस्थ, खुशहाल और स्वतंत्र जीवन देना है।
आओ मिलकर यह प्रण लें — जैसे हमारे देश ने हमें आज़ाद रखा, हम अपने लोगों को सेहतमंद रखेंगे। ❤️

जय हिंद!
"

स्वतंत्रता का पर्व हमें अपने देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की सीख देता है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।            ...
15/08/2025

स्वतंत्रता का पर्व हमें अपने देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की सीख देता है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।

Address

Dubey Colony, Mowa
Raipur
492001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Balaji Group of Hospitals & Colleges, Raipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shri Balaji Group of Hospitals & Colleges, Raipur:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category