19/08/2025
श्री बालाजी हॉस्पिटल ने 1500 निशुल्क डिलीवरी कराने का रचा कीर्तिमान
देश का एक मात्र प्राइवेट हॉस्पिटल है जहाँ होती है निशुल्क नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी
श्री बालाजी हॉस्पिटल मे पिछले 7 वर्षो से बच्चे होने पर कोई शुल्क नहीं लगता , हॉस्पिटल मे नार्मल या सिजेरियन डिलीवरी पूरी तरह निःशुल्क कराई जाती है। बालाजी हॉस्पिटल ने 1500 डिलीवरी निःशुल्क करने का नया कीर्तिमान रचा है , ये देश का देश का एक मात्र प्राइवेट हॉस्पिटल है जहाँ नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी पूरी तरह से निःशुल्क होती है।
इस मौके पर श्री बालाजी हॉस्पिटल ने " मातृत्व को वंदन " का आयोजन श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम मे किया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमन्त्री श्री विष्णुदेव साय जी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने किया, अति-विशिष्ट अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी थे , विशिस्ट अतिथियों मे रायपुर शहर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा जी, बैकुण्ठपुर विधायक भैयालाल रजवाड़े जी, बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल जी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम मे अतिथियों ने निःशुल्क डिलीवरी योजने के लाभार्थी महिलाओ और उनके बच्चो के साथ केक काट कर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमन्त्री श्री विष्णुदेव साय जी ने श्री बालाजी ग्रुप के इस नेक काम की बहुत सहराना की और ग्रुप के चेयरमैन डॉ देवेंद्र नायक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नीता नायक का आभार जताया जिन्होंने गर्ब्वती महिलाओ के दर्द को समझते हुए इस पहल की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम मे श्री बालाजी ग्रुप के चैयरमैन डॉ देवेंद्र नायक , मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नीता नायक, डायरेक्टर डॉ बीरेंद्र पटेल, डायरेक्टर सी ऐ नितिन पटेल, मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ दीपक जायसवाल, चीफ मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा, सीईओ हिमांशु साहू, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीरजा अग्रवाल, शिशु एवं बाल्य रोग के विभागाध्यक्ष डॉ बी एन राव के साथ स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के सभी कंसलटेंट डॉक्टर्स , शिशु एवं बाल्य रोग के सभी कंसलटेंट डॉक्टर्स उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में निःशुल्क डिलीवरी का लाभ उठाने वाले कई परिवारों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर केक काटा और मातृत्व एवं जनसेवा के क्षेत्र में ऐसे ही निरंतर प्रयास जारी रखने की कामना की।