Chitwan

Chitwan Numerology , pravachan, Astrology, How to feel peace in Life, find your self with - CHITWAN- is the way of searching your soul and meeting the true oneself.

मानसिक अशांति का कारण क्या है? आज की जिंदगी मे कारण खोजने का समय ही किसी के पास नही है। हर अशांति के बाद अगले दिन हम पुन...
10/08/2025

मानसिक अशांति का कारण क्या है? आज की जिंदगी मे कारण खोजने का समय ही किसी के पास नही है। हर अशांति के बाद अगले दिन हम पुनः नई अशांति की तलाश में अपने आप को डुबो देते है। फिर लगातार ये प्रक्रिया हमे एक ऐसी अवस्था मे लाके खड़ी कर देती है। जिस अवस्था से वापसी लगभग असम्भव होती है।
चित्त की यह अवस्था एक विकार रूपी मन का निर्माण करती है। व वो मन जीवन की एक ऐसी अवस्था का निर्माण करता है जिसका स्वरूप इस समाज की व्यवस्था मे कही भी मेल नही खाता ।
जिस तरह पानी की धारा गहरे जलाशय मे खो जाती है। उसी तरह इंसान लगातार अविवेक रूपी चित्त का निर्माण कर इस संसार में खो जाता है।
अपने आप को जानना व समझना ही चितवन है। जीवन के सही चित्त का निर्माण करना ही चितवन है।
ॐ शंभु

जय श्री रामकहते हैं न कि,अगर जीवन में सबसे अच्छा समय आपको चाहिए तो आपको अपने जीवन में प्रेम रूपी रस भगवान राम और बजरंगबल...
01/07/2025

जय श्री राम
कहते हैं न कि,अगर जीवन में सबसे अच्छा समय आपको चाहिए तो आपको अपने जीवन में प्रेम रूपी रस भगवान राम और बजरंगबली महाराज की कृपा को उतारना ही होगा ,अब यह उतरेगा कैसे ,जीवन की धारा में सब लोग बह रहे है,लेकिन आपको पता है,इस जीवन धारा में एक धारा और भी है वो है ,भक्ति की धारा इस भक्ति की धारा में अपने आप को समाहित कर दे ,और अपने आप को बजरंगबली महाराज के चरणों में समर्पित कर दे ,वो आपका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे,बस आपके दिल में सच्ची भक्ति और मन में स्नेह होना चाहिए, बोले जय श्री राम #बालाजी #खाटूश्याम

जय श्री राम अगर जीवन में आप को कभी भी लगे कि आप जीवन में अकेले है,बस एक बार वीर बजरंगबली महाराज को पुकार लेना ,वो आपकी स...
22/06/2025

जय श्री राम अगर जीवन में आप को कभी भी लगे कि आप जीवन में अकेले है,बस एक बार वीर बजरंगबली महाराज को पुकार लेना ,वो आपकी सारी मनोरथ पूरी कर देगे ।
जय श्री राम #सोमनाथ #बालाजी #केदारनाथ

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं,परम पिता श्री राम आप सभी भक्तों पर कृपा बनाए रखे ।
06/04/2025

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं,परम पिता श्री राम आप सभी भक्तों पर कृपा बनाए रखे ।

23/03/2025

जय श्री राम ,एक बार भगवान श्री कृष्ण ने जो कि विष्णु अवतार है,उन्होंने अपने वाहन गरुड़ को आदेश दिया ,कि जाओ हनुमान जी के पास जाओ और उनको बोलो कि प्रभु ने बुलाया है,और उन्हें तुरंत आने को बोलो,भगवान गरुड़ महाराज का घमंड तोड़ना चाहते थे,क्योंकि गरुड़ महाराज ने कहा था , कि मेरे से भी तेज कौन उड़ सकता है,गरुड़ महाराज गए तो देखा कि वीर बजरंगबली महाराज राम नाप जप कर रहे थे,उन्होंने आदेश सुनाया कि प्रभु ने बुलाया है,हनुमान जी ने कहा आप चलो मैं आता हूं,गरुण महाराज ने कहा चलिए मैं अपने कंधों पर ले चलता हुं,जल्दी पहुंच जायेगे,हनुमान जी ने कहा नहीं आप चलो मैं आता हुं,गरुड़ जी जैसे ही सभा में पहुंचे तो देखे वहां पहले से ही राम भक्त हनुमान बैठे है,भगवान बोले गरुण जी आप आ गए,आइए हनुमान भी आ गए है।
कौन से काज कठिन जग माही जो न होवे तात तुम्हारे ताहि।
जय श्री राम

15/03/2025
15/03/2025

जय श्री राम

दोस्तो वैसे तो हम अपने जीवन में बहुत कुछ पाना चाहते है,हम चाहते है कि हम जीवन में वो सब प्राप्त करे जिसकी हमे अभिलाषा है,जो हमारे मनोमस्तिषक में लगातार चल रही है ,लेकिन क्या आपको पता है ,इस जगत में व्याप्त हर चीज को पाने के लिए त्याग बहुत जरूरी है,अगर आप त्यागना नहीं सीखते तो इस संसार में व्याप्त बहुत सी चीजों से आप वंचित रह जायेगे,ये संसार केवल आपकी अभिलाषाओं और आकांक्षाओं का प्यासा नहीं हैं, बल्कि जगत में व्याप्त हर उपलब्धि आपसे एक त्याग और तपस्या की वो उम्मीद रखती है ,जो उसके पल्लवन के लिए बहुत जरूरी हैं।
इस संसार में राम तभी बन सकते है जब आप हर चीज छोड़ने के लिए तैयार बैठे है,और अगर आप किसी चीज को त्याग नहीं सकते तो नई शुरुआत कभी हों नहीं सकती ।

जुड़े रहिए जय श्री राम

कहते है , कि इस जीवन में एक बार अगर आपने प्रभु श्री राम का नाम  ले लिया ,तो आपके जीवन में वीर बजरंगबली महाराज का वास अपन...
05/02/2025

कहते है , कि इस जीवन में एक बार अगर आपने प्रभु श्री राम का नाम ले लिया ,तो आपके जीवन में वीर बजरंगबली महाराज का वास अपने आप हो गया,राम नाम के सुमिरन में वो शक्ति है ,वो ताकत है जो इस ब्रह्माण्ड में सर्व शक्तिमान है,राम नाम के सुमिरन से सारे पाप दूर हों जाते है, संजीवनी शक्ति का उदय पूरे शरीर में हो जाता है,और आपकी प्राण वायु मजबूत होती है,

तो प्रेम से बोलिए जय श्री राम ,जय हनुमान

देखते ही लिखे ,जय श्री राम आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
10/12/2024

देखते ही लिखे ,जय श्री राम आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

जीवन की डोर है राधा तो जीवन के पालक है श्री कृष्णजय श्री राधे
10/12/2024

जीवन की डोर है राधा तो जीवन के पालक है श्री कृष्ण

जय श्री राधे

जय श्री राम जी जय हनुमान जी
10/12/2024

जय श्री राम जी जय हनुमान जी

आप सब को सावन के पवित्र माह की शुभकामनाएं ,यह माह भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा को प्राप्त करने का माह है,जो भी भक्त इस मह...
22/07/2024

आप सब को सावन के पवित्र माह की शुभकामनाएं ,यह माह भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा को प्राप्त करने का माह है,जो भी भक्त इस महीने श्रद्धा भाव से भगवान भोलेनाथ की आराधना करते है ,भोले नाथ उनकी सारी मनोकामना पूरी करते है,और वो इस संसार में बहुत आगे चले जाते है,
हर हर महादेव

Address

Raipur
492001

Telephone

9826117899

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chitwan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Chitwan:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram