19/12/2025
नमस्कार,
आज आपके सामने एक मरीज़ के एक्स रे रख रहा हूं।
लगभग 18 वर्ष उम्र की लड़की अपने पापा के साथ दाँत की समस्या लेकर आई।
उसमे एक कैप लगी हुई जाड़ के दर्द के कारण एक्स रे किया गया। एक्स रे में दिख रही RCT किसी स्थानीय चिकित्सक द्वारा लगभग 2-3 साल पहले एक ही विजिट (सिंगल सिटींग RCT) की गई थी और कैप लगा दी गयी थी।
अब इस जाड़ में मवाद भर जाने से दर्द की परेशानी है।
एक्स रे में स्पष्ट है कि जाड़ के नीचे मवाद के कारण हड्डी गलने से सारी समस्या बनी हुई है।
मरीज़ द्वारा डॉ Mukesh Jain से परामर्श लेने से पहले इसी जाड़ के इलाज़ के लिए अन्य चिकित्सक दसे भी संपर्क किया गया था,परन्तु कोई संतोषजनक इलाज़ प्राप्त नहीं हुआ।
---------------
ध्यान देने योग्य बात यह है कि हर दांत/जाड़ की सिंगल सिटींग RCT नहीं की जा सकती, और यदि की जा रही है तो "सिंगल सिटींग RCT" इलाज़ के प्रोटोकॉल अपना कर की जाए तो ही सफल परिणाम प्राप्त हो सकते है।
------------
Jain Dental Care पर इस जाड़ की दोबारा RCT की सलाह दी गयी है। परंतु पूर्व में अन्य चिकित्सक द्वारा किये गए इलाज़ और उसके असफलता से आहत मरीज़ आज असमंजस की स्तिथि में है। और Re RCT अपनाने में हिचक रहा है।
मरीज़ के अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
डॉ मुकेश जैन (B.D.S.)
जैन डेंटल केअर एंड इम्प्लांट सेंटर
कोर्ट रोड़,शिव लस्सी भंडार के पास
रायसिंहनगर-335051
जिला-श्रीगंगानगर (राज.)
📱9413623026
mukeshjain248@gmail.com
https://wa.me/919413623026
गूगल लोकेशन के नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और पहुंचे-
https://maps.app.goo.gl/ca7z97ocWw7NLr9o8
Follow Whatsapp channel-
https://whatsapp.com/channel/0029Va8iT4VIyPtPlKiCkI0Y
फेसबुक पर फॉलो करें-
https://www.facebook.com/JainDentalCareRaisinghnagar