Dr Mohd Danish

Dr Mohd Danish जिस्म‬ � पर ‪‎जो #निशान‬ � हैं ना ‪‎जनाब‬, �वो ‪ #बचपन के‬ � हैं बाद के‬ � तो ‪सारे #दिल‬ � ‪‎पर है‬ ।।

02/03/2024
19/01/2024

#माँ 👵 #9महिने 📅 #पेट 😌 में #रखती_है ☝ #जन्म के #लिए, 😍 लेकिन #बाप 👴 #पूरी_ज़िन्दगी ☝ #दिमाग 😘 में #रखता है #उसके_भविष्य 📅 के #लिए ।। 😘👵👴

23/06/2023

डॉक्टर्स और शोधकर्ताओं ने कैंसर के करीब 200 से भी अधिक प्रकारों का पता लगाया है, इनके लक्षण भी अलग अलग होते हैं। लेकिन कुछ कैंसर लोगों में जल्दी फैलते हैं जैसे-

1.ब्लड कैंसर
आमतौर पर जो कैंसर सबसे ज्यादा होता है वो है ब्लड कैंसर, इस टाइप के कैंसर में व्यक्ति के शरीर की रक्त कोशिकाओं में कैंसर जन्म ले लेता है और इससे शरीर में खून की भी कमी हो जाती है। इतना ही नहीं बल्ड कैंसर बहुत तेज़ी के साथ पूरे शरीर में फैल जाता है।

2.फेफड़ों का कैंसर
इस कैंसर में पीड़ित व्यक्ति पूरी तरह से टूट जाता है। मरीज को सांस लेने में भी काफी तकलीफ होती है, इससे बलगम जमना, हड्डियों-जोड़ों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और भूख ना लगना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

3.स्किन कैंसर
एक शोध के अनुसार पिछले कुछ समय में स्किन कैंसर के सबसे ज्यादा मामले सुनने को मिले हैं। स्किन कैंसर सबसे ज्यादा गर्मी में रहने के कारण होता है, इसके अलावा अच्छा भोजन ना करने के कारण भी ये कैंसर पैदा हो सकता है। ये कैंसर हर टाइप के व्यक्ति में देखी गई है।

4.ब्रेन कैंसर
ब्रेन कैंसर व्यक्ति के सिर में पैदा होता है इसे ब्रेन ट्यूमर भी कहते हैं, इस कैंसर में पीड़ित व्यक्ति के दिमाग वाले भाग में एक गांठ बन जाती है जो समय के साथ साथ बढ़ने लगती है औऱ फिर पूरे दिमाग में अपना जगह बना लेती है।

5.स्तन कैंसर
स्तन कैंसर को ब्रैस्ट कैंसर भी कहते हैं ये महिलाओं में ज्यादा देखी गई है। ब्रैस्ट कैंसर पुरूषों में बहुत कम होता है, इस टाइप के कैंसर में महिलाओं के स्तन में एक गांठ बन जाती है जो समय के साथ साथ बढ़ती और काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है।

6.मुंह का कैंसर
ये कैंसर गुटका, पान मसाले खाने वालों में ज्यादा होता है, इससे मुंह में घाव पैदा हो जाता है जो बाद में कैंसर का रूप ले लेता है।

7.लिवर कैंसर
खानपान में गड़बड़ी आ लिवर में बीमारी होने के कारण लिवर कैंसर हो जाता है, इससे लिवर में कैंसर की कोशिकाएं पैदा होती हैं, जो धीरे धीरे लिवर को खत्म कर देती हैं।

8.बोन कैंसर
ये कैंसर हड्डीयों में पैदा होता है, कई बार हड्डियों में चोट लगने के कारण या पुराने चोट के कारण भी बोन कैंसर पैदा हो जाता है।

9.पेट का कैंसर
गलत खानपान के कारण पेट के किसी हिस्से में कैंसर की कोशिकाएं बढ़ जाती हैं, जिसपे शरीर का कोई भाग अपना कंट्रोल खो देता है। ये कैंसर काफी जानलेवा होती है।

10.लंग कैंसर
लंग कैंसर भी सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है, ये कैंसर शराब पीने, गुटका खाने और नशीले पदार्थों का सेवन करने के कारण गले में पैदा होती है। Contact me 8077983614

Address

Rampur
244901

Telephone

+918077983614

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Mohd Danish posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Mohd Danish:

Share