Jharkhand State AIDS Control Society

Jharkhand State AIDS Control Society Official Account Of Jharkhand State AIDS Control Society , Department Of Health, Medical Education & Family Welfare, Government Of Jharkhand.

Jharkhand State AIDS Control Society envisions a state where every person living with HIV has access to quality care and is treated with dignity. Effective prevention, care and support for HIV/AIDS is possible in an environment where human rights are respected and where those infected or affected by HIV/AIDS live a life without stigma and discrimination. JSACS has taken measures to ensure that people living with HIV have equal access to quality health services. By fostering close collaboration with NGOs, women self-help groups, other government departments, corporate/private sector, positive people’s networks and communities, it hopes to improve access and accountability of the services. It stands committed to building an enabling environment wherein those infected and affected by HIV play a central role in all responses to the epidemic at state, district and grassroots level. We at JSACS believe that people need to be aware, motivated, equipped and empowered with knowledge so that they can protect themselves from the impact of HIV. We confront a stark realty HIV can happen to any of us. Our hope is that anyone can be saved from the infection with appropriate information on prevention. JSACS is built on a foundation of care and support and is committed to consistently fabricate strategic responses for combating HIV/AIDS situation in India.

*मुख्यमंत्री सचिवालय**प्रेस विज्ञप्ति-529/2025* *17 सितंबर 2025**सदर अस्पताल, रांची*====================*★ “स्वस्थ नारी,...
17/09/2025

*मुख्यमंत्री सचिवालय*
*प्रेस विज्ञप्ति-529/2025*
*17 सितंबर 2025*
*सदर अस्पताल, रांची*
====================
*★ “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।*
====================
*★ मुख्यमंत्री ने कहा- महिलाएँ आज आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत हैं।*
====================
*★ मुख्यमंत्री बोले - जब महिलाएँ स्वस्थ होंगी, तभी समाज और परिवार भी सशक्त होंगे*
====================
*★ मुख्यमंत्री ने कहा - महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और जागरूकता को लेकर सरकार निरंतर प्रयासरत।*
====================

*_महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की ठोस पहल_*

*_राज्य की बेटियाँ हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही_*

====================
माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज सदर अस्पताल, रांची में आयोजित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव रखती है। महिलाओं की भूमिका समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। एक स्वस्थ नारी ही परिवार और समाज को सशक्त बना सकती है। हमारी सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को अपनी प्राथमिकता मानती है। महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और जागरूकता को लेकर सरकार निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आगे कहा कि जब महिलाएँ स्वस्थ और सुरक्षित होंगी तो परिवार मजबूत होगा और आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और सशक्त बनेगी। हमारी सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, क्योंकि महिला ही परिवार और समाज की आधारशिला है।

*_महिलाएँ आज आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत हैं_*

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएँ आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के हर क्षेत्र में अग्रसर हैं। महिलाएँ आज आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से निरंतर आगे बढ़ रही हैं। रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाएँ अपनी सक्रिय भागीदारी से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश कर रही हैं। स्वरोजगार योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों और सरकारी नीतियों का लाभ उठाकर वे अपने परिवार की आय बढ़ाने के साथ-साथ समाज के आर्थिक विकास में भी योगदान दे रही हैं। सामाजिक क्षेत्र में महिलाएँ जागरूकता, नेतृत्व और सहभागिता की भूमिका निभा रही हैं। पंचायतों से लेकर उच्च पदों तक उनकी उपस्थिति समाज को नई दिशा दे रही है।

*_महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की ठोस पहल_*

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जब महिलाएँ सशक्त होंगी तभी समाज और राज्य मजबूत होगा। इसी उद्देश्य से सरकार ने महिलाओं के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाएँ लागू की हैं। जिनमें नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, मातृत्व लाभ योजनाएँ, पोषण आहार वितरण, किशोरियों के लिए स्वास्थ्य व स्वच्छता अभियान और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के प्रयास शामिल हैं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि समय पर जाँच और उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति, निःशुल्क शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिए बेटियों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मातृत्व लाभ योजनाएँ, पोषण अभियान और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जैसी सुविधाएँ दी जा रही हैं।

*_राज्य की बेटियाँ हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही_*

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आगे कहा कि आज हमारी राज्य की बेटियाँ शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं। वे केवल राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। चाहे खेल मैदान हो, शैक्षणिक उपलब्धि हो या चिकित्सा एवं अनुसंधान का क्षेत्र — झारखंड की बेटियाँ अपनी मेहनत और लगन से राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है।

इस मौके पर माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी, राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश, श्री आदित्य साहू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण) श्री सुनील कुमार बर्णवाल,समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण, स्वास्थ्यकर्मी और बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।*

# # #
============
* PRD CMO*

17/09/2025
लंबे समय से अस्पतालों के लंबित भुगतान का मार्ग प्रशस्तझारखंड स्टेट आरोग्य समिति की शासी परिषद की बैठक संपन्नस्वास्थ्य से...
17/09/2025

लंबे समय से अस्पतालों के लंबित भुगतान का मार्ग प्रशस्त
झारखंड स्टेट आरोग्य समिति की शासी परिषद की बैठक संपन्न
स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा कदम

झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की शासी परिषद की बैठक आज दिनांक 12 सितंबर 2025 को विकास आयुक्त श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी संस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु कई अहम निर्णय लिए गए।

प्रमुख एजेंडे और लिए गए निर्णय इस प्रकार रहे:

111 अस्पतालों के लंबित भुगतान का निर्णय
212 अस्पतालों के दावों पर चर्चा की गई। आपको बता दें कि 111 अस्पतालों का भुगतान पिछले 1 वर्ष से जांच के कारण लंबित था। जांच के दौरान जिन अस्पतालों में कोई त्रुटि नहीं पाई गई, उनके भुगतान का निर्णय लिया गया। जिन अस्पतालों में त्रुटियाँ पाई गईं, उनमें एनएचए के दिशानिर्देशों के अनुसार समीक्षा उपरांत भुगतान का निर्णय लिया गया।

विभिन्न पदों के सृजन पर सहमति
कई नई योजनाओं के संचालन हेतु मानव संसाधन की आवश्यकता पर बल दिया गया। इसी क्रम में नए पदों के सृजन का प्रस्ताव बैठक में लाया गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी
परिषद को वय वंदना योजना MoRTH (सड़क दुर्घटना में त्वरित चिकित्सकीय सहायता) और SMILE (ट्रांसजेंडर के लिए विशेष)योजना से अवगत कराया गया।

गैर-सूचीबद्ध मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में उपचार
देश भर के कई ऐसे मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हैं जो सूचीबद्ध नहीं हैं। ऐसे चिन्हित अस्पतालों में वास्तविक दर पर इलाज के उपरांत बीमा कंपनी को अग्रिम राशि देकर भुगतान की व्यवस्था पर चर्चा की गई। साथ ही लाभुकों को सीजीएचएस दर पर प्रतिपूर्ति देने पर भी विचार किया गया।

राज्य के बाहर प्रतिष्ठित अस्पतालों में इलाज
राज्य के बाहर स्थित प्रतिष्ठित अस्पतालों में उपचार के उपरांत भुगतान की व्यवस्था कॉर्पस फंड से सुनिश्चित करने पर भी विचार किया गया।

बैठक में उपस्थित सदस्य:

श्री अविनाश कुमार – अध्यक्ष, शासी परिषद एवं विकास आयुक्त

श्री अजय कुमार सिंह – उपाध्यक्ष, शासी परिषद एवं अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग

डॉ. नेहा अरोड़ा – कार्यकारी निदेशक, झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी

समिति के महाप्रबंधक

वित्त विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, योजना एवं विकास विभाग, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रतिनिधि

कार्यकारी निदेशक का वक्तव्य:

कार्यकारी निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि सभी जिलों से जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और रिपोर्ट संतोषजनक है। जिलों से प्राप्त रिपोर्टों के अतिरिक्त डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रत्येक अस्पताल का गहन अन्वेषण किया गया। अन्वेषण के उपरांत भुगतान करने अथवा एनएचए के निर्देशानुसार कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया, जिसे जीबी द्वारा अनुमोदित किया गया। इससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी और संबंधित अस्पताल भी सुचारू रूप से कार्य कर सकेंगे।

*राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने की समीक्षा*-----------------------...
16/09/2025

*राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने की समीक्षा*
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक राज्यभर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाना है। इसमें सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमंडलीय अस्पताल, सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में विशेष अभियान चला कर महिलाओं के स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य सलाह और आवश्यक इलाज किये जायेंगे। शिविर में पुरूष भी अपना स्वास्थ्य जांच और परामर्श का लाभ ले सकते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को परियोजना निदेशक, झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति डॉ नेहा अरोड़ा, सिविल सर्जन, रांची डॉ प्रभात कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल रांची में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कार्यक्रम के सफलता हेतु आवश्य दिशा निर्देश दिया।
NACO India
Ministry of Health and Family Welfare, Government of India
IPRD Jharkhand
NHM Jharkhand

*राज्यभर में 17 सितम्बर से चलेगा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा**राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी पदाधि...
16/09/2025

*राज्यभर में 17 सितम्बर से चलेगा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा*
*राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने की समीक्षा*
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक राज्यभर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाना है। इसमें सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमंडलीय अस्पताल, सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में विशेष अभियान चला कर महिलाओं के स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य सलाह और आवश्यक इलाज किये जायेंगे। शिविर में पुरूष भी अपना स्वास्थ्य जांच और परामर्श का लाभ ले सकते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने सोमवार को नामकुम स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के सभागार से सभी जिलों के उपायुक्त और सिविल सर्जन, के साथ वर्चुअल मोड में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का मुख्य उद्देश्य सिर्फ इलाज करना नहीं है बल्कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए जागरूकता भी फैलाना है। उन्होंने कहा कि एक नारी किसी भी परिवार की रीढ़ होती है उनके स्वस्थ रहने से पूरा परिवार सशक्त होता है। उन्होंने सिविल सोसाइटी, रेड क्रॉस, आइएमए और प्राईवेट हॉस्पीटल्स के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। बैठक में उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जिलों के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों की ऑनलाइन डेटा इंट्री ससमय सुनिश्चित हो। अभियान को लेकर राज्य स्तर से पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला और प्रखण्ड स्तर से भी निगरानी किये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बीमार होकर इलाज कराने से बेहतर है कि अपनी नियमित जांच कराकर संभावित बीमारियों से बचे रहे। झारखण्ड आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान तभी सफल होगा जब ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी होगी, इसके लिए सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान आयुष्मान भारत, आभा कार्ड बनाने और ई-केवाईसी के लिए क्यिस्क लगाये जायेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए भी शिविर की व्यवस्था होगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के अभियान निदेशक श्री शशि प्रकाश झा ने कहा कि बीपी, शुगर, टीबी, ओरल-ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य समेत अन्य कई बीमारियों से सम्बन्धित जांच और परामर्श दिये जायेंगे। गंभीर बीमारी के लक्षण वाले मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भी व्यवस्था की जायेगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा कीई-केवाईसी लक्ष्य को नेशनल लेवल तक पहुँचाने के ...
16/09/2025

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की
ई-केवाईसी लक्ष्य को नेशनल लेवल तक पहुँचाने के निर्देश

आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श्री सुनील कुमार बरनवाल ने झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के अंतर्गत संचालित आयुष्मान भारत - मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की समीक्षा की।

बैठक में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक सह- परियोजना निदेशक Jharkhand State AIDS Control Society डॉ. नेहा अरोड़ा, अपर सचिव श्री विद्यानंद शर्मा पंकज, श्री प्रवीण चंद्र मिश्रा, जीएम, JSAS तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान कार्यकारी निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा ने पीपीटी के माध्यम से आयुष्मान भारत - मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। पहले चरण में सरकारी अस्पतालों में नंबर ऑफ केसेस केवल 10 प्रतिशत ही थे, लेकिन पिछले वर्ष यह भागीदारी 50 प्रतिशत तक पहुँच गई।

ई-केवाईसी में तेजी लाने के निर्देश

श्री बरनवाल ने राज्य में 15 नवंबर 2025 तक ई-केवाईसी को राष्ट्रीय औसत के स्तर तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कम से कम 70% लाभार्थियों का ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूरा होना चाहिए। इस हेतु व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।

सार्वजनिक अस्पतालों में क्षमता संवर्धन पर बल

उन्होंने सार्वजनिक अस्पतालों की क्षमताओं को सुदृढ़ करने के लिए क्षेत्रीय कार्यशालाएं (रीजनल वर्कशॉप) आयोजित करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से रांची सदर अस्पताल की तर्ज पर अन्य अस्पतालों में भी ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया गया।

विशेषज्ञ डॉक्टरों का समुचित उपयोग

सीईओ ने कहा कि राज्य के अधिकांश सार्वजनिक अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता है, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बुकिंग की संख्या अपेक्षाकृत कम है। इस दिशा में सुधार की आवश्यकता जताई गई।

फ्रॉड केसेस की पुनः जांच

श्री बरनवाल ने फ्रॉड मामलों के संपन्न ऑडिट को रि ऑडिट करने का निर्देश दिया ताकि योजना की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।

बड़े पैकेजों के क्रियान्वयन पर जोर

उन्होंने राज्य के सभी 6 मेडिकल कॉलेजों एवं अन्य सार्वजनिक अस्पतालों में बड़े पैकेजों को सक्रिय करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई शीघ्रता से पूरी करने के निर्देश दिए।

डिजिटल मिशन की प्रगति

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में बताते हुए कार्यकारी निदेशक ने कहा कि इसके लिए कई पहल (initiatives) की जा रही हैं। इसके अंतर्गत संबंधित चिकित्सकीय संस्थानों और चिकित्सकों का डाटा एंट्री किया जा रहा है। साथ ही, मरीजों का डिजिटल रिकॉर्ड एकत्र किया जा रहा है।

यह समीक्षा बैठक झारखंड में आयुष्मान भारत योजना की प्रभावशीलता, पारदर्शिता और लाभुकों तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में आयोजित की गई।

NACO India के अधिकारियों ने पूर्वी सिंहभूम जिला के  MGM मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के SSK unit, ICTC, ART, PPTCT, DSRC के...
15/09/2025

NACO India के अधिकारियों ने पूर्वी सिंहभूम जिला के MGM मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के SSK unit, ICTC, ART, PPTCT, DSRC केंद्र का निरीक्षण एवं अवलोकन किया साथ ही नाको अधिकारियों ने सदर अस्पताल, जमशेदपुर स्थिति OST केंद्र एवं ICTC केंद्र का निरीक्षण किया इसके बाद नाको के अधिकारियों ने TI NGO Aident का भी मूल्यांकन किया।
NHM Jharkhand
Ministry of Health and Family Welfare, Government of India

एच आई वी सम्बंधित सही जानकारी के लिए 1097 पर कॉल करें।
14/09/2025

एच आई वी सम्बंधित सही जानकारी के लिए 1097 पर कॉल करें।

Call 1097 in case of any query or information.
14/09/2025

Call 1097 in case of any query or information.

Address

4th Floor, Directorate Building, NHM Namkum
Ranchi
834010

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand State AIDS Control Society posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Jharkhand State AIDS Control Society:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

STOP AIDS, STAY SAFE

You Can’t Get AIDS From A Hug Or A Handshake Or A Meal With A Friend...