06/08/2025
वेरिकोक्सील अंडकोष (testicles) में पाए जाने वाली नसों (veins) का असामान्य रूप से फूल जाना होता है। ये वैरिकोज वेन्स (varicose veins) की तरह होती हैं, जैसे पैरों में नसें फूल जाती हैं।
इन नसों के अंदर जब ब्लड का फ्लो सही से नहीं होता और खून जमने लगता है तो वे फूली हुई दिखती हैं, जिसे वेरिकोक्सील कहते हैं।
लक्षण (Symptoms)
अक्सर कोई लक्षण नहीं होता।
कभी-कभी हल्का-सा दर्द या भारीपन अंडकोष में महसूस हो सकता है, खासकर लंबे समय तक खड़े रहने पर।
अंडकोष का सिकुड़ जाना (atrophy) हो सकता है।
नपुंसकता (Infertility) का कारण भी बन सकता है, क्योंकि यह शुक्राणुओं की संख्या और क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है।