
26/09/2021
प्याज के रस के 5 बड़े फायदे जानिए
-------------------------------------------
घर में बनने वाली लगभग हर सब्जी में हमलोग प्याज डालते हैं. देखा जाए तो अधिकाँश लोगों को बिना प्याज वाली सब्जी अच्छी नही लगती है. सलाद के रूप में इसे कच्चा खाना भी अच्छा लगता है और यह स्वास्थ्यप्रद भी होता है. किन्तु आज इस लेख के माध्यम से मैं आप सबको इसके रस के पाँच बड़े फायदे बताने जा रहा हूँ -
(1)अगर आपको कब्ज की शिकायत रहती है तो आप प्रतिदिन दो प्याज का रस निकालें और उसमे एक चम्मच निम्बू का रस और एक चुटकी गोलमिर्च पाउडर डालकर लगभग 20 -25 दिन पीयें. कब्ज की शिकायत धीरे -धीरे दूर हो जाएगी.
(2) हैजा होने पर प्याज के रस में अदरख का रस और काला नमक मिलाकर पीने से बहुत फायदा होता है.
(3) रक्त में किसी भी प्रकार के उत्पन्न विकार को दूर करने के लिए प्याज के रस में मिश्री मिलाकर पीने से रक्त विकार दूर होने लगता है. सर में दर्द हो रहा हो तो प्याज का रस पैर के तलवे में लगाने से सिर का दर्द खत्म हो जाता है.
(4) पेशाब में जलन होने पर या पेशाब खुलकर नही हो रहा हो तो नियमित रूप से उचित मात्रा में प्याज के रस का सेवन करें, अत्यधिक फायदा होगा.
(5) प्याज के रस का सेवन पीलिया रोग में रामबाण सिद्ध होता है. पीलिया रोग में कच्चा प्याज सिरका के साथ खाने से भी लाभ होता है.