पंचगव्य वेलनेस ZtoA रांची झारखंड

  • Home
  • India
  • Ranchi
  • पंचगव्य वेलनेस ZtoA रांची झारखंड

पंचगव्य वेलनेस ZtoA रांची झारखंड wellness center (Medicineless therapy center)

10/07/2025
01/07/2025

🩺🩺
*To all the Doctors*
A heartfelt salute to all the doctors who are making a difference in people’s lives.

Your dedication, care, and healing touch bring hope and comfort to so many.

*Thank you for being the true warriors of health and humanity.*

*Wishing you good health, happiness, and continued strength to serve society with the same passion and compassion.*

🩺 *Happy Doctors’ Day!*vaidhya SK Singh

01/07/2025

*अति-आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था !!!!

!*बुखार से ब्लड प्रेशर तक का प्रवास।

*दो-तीन दिन बुखार रहा, दवा न लेते तो भी ठीक हो जाते, शरीर अपने आप कुछ दिनों में ठीक हो जाता हैं यही ईश्वर की व्यवस्था है। लेकिन आप डॉक्टर के पास गए,,,।

डॉक्टर ने शुरुआत में ही ढेर सारे टेस्ट लिख दिए। रिपोर्ट में बुखार का कोई खास कारण तो नहीं मिला, लेकिन कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर थोड़े से बढ़े हुए पाए गए, जो सामान्य इंसानों में थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे होना आम बात है।*

*बुखार तो चला गया, अब आप बुखार के मरीज नहीं रहे। डॉक्टर ने बताया : आपका कोलेस्ट्रॉल लिमिट से ज़्यादा है और शुगर थोड़ी अधिक है, यानी आप ‘प्री-डायबेटिक’ हैं। मैं आपको कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए दवाएं लेनी सूचित करता हूं अगर आप तैयार है तो। साथ ही खाने-पीने में थोड़ी सी पाबंदियाँ जरूरी है। लेकिन दवाएं लेना नहीं भूले।*
भला आदमी; डॉक्टर की बात कौन नहीं मानेगा?
*ऐसे तीन महीने बीते। फिर टेस्ट कराया। कोलेस्ट्रॉल कुछ कम हुआ, लेकिन अब ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा हुआ पाया गया।

अब डॉक्टर ने उसे कंट्रोल करने के लिए एक और दवा लिख दी। डॉक्टर की बात कोई टाल सकते हैं?

अब आपकी दवाओं की संख्या हो गई 3।*

*इतनी बात सुनने के बाद आपकी चिंता बढ़ने लगी। "अब क्या होगा?" इसी चिंता में नींद उड़ने लगी।

डॉक्टर ने नींद की दवा भी शुरू कर दी।
अब दवाओं की संख्या 4 हो गई। इतनी सारी दवाएं खाते ही अब आपको पेट में जलन शुरू हो गई।

डॉक्टर बोले, खाने से पहले एक गैस की टैबलेट खाली पेट लेना होगा। दवाइयां बढ़कर 5 हो गई।
*ऐसे ही छह महीने बीत गए। एक दिन सीने में दर्द हुआ तो आप भागे अस्पताल की इमरजेंसी में।

डॉक्टर ने सब चेक अप करके कहा, "समय पर आ गए, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।"
फिर कुछ विशेष जाँचों की सलाह दी गई। कई महंगे टेस्ट के रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर बोले, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है। पुरानी दवाएं तो चलती रहेंगी, अब हार्ट की दो दवाएं और जुड़ेंगी। साथ ही आपको एक एंडोक्रिनोलॉजिस्ट (हार्मोन विशेषज्ञ) से भी मिलना होगा।
अब आपकी दवाओं की संख्या हो गई 7।*
हार्ट स्पेशलिस्ट के कहने पर आप एंडोक्रिनोलॉजिस्ट के पास गए। उन्होंने शुगर के लिए एक और दवा और थायरॉइड थोड़ा बढ़ा होने पर एक और दवा जोड़ दी। अब कुल दवाएं हो गईं 9।

24/06/2025
bee Venom therapy book your appointment cll -8083999001
24/06/2025

bee Venom therapy book your appointment cll -8083999001

23/06/2025

शरीर के अंगों को डिटॉक्स करने के उपाय :-

लिवर की सफाई के लिए-
20 ग्राम काली किशमिस और 1 ग्लास पानी लेकर मिक्सर मे जूस बनाकर सुबह खाली पेट 15 दिनों तक सेवन करने से लिवर की सफाई होती है |

किडनी की सफाई के लिए-
हरा धनिया 40 ग्राम +1 ग्लास पानी मिक्स करके मिक्सर मे पिस करके सुबह खाली पेट लिजिए यह 10 दिनों तक करने से किडनी की सफ़ाई होती है। और हमारी किडनी स्वस्थ रहती है।

हार्ट की सफाई के लिए-
60 ग्राम अलसी को मिक्सर मे पीस लिजिए फिर सुबह शाम खालीपेट 10-10 ग्राम की मात्रा मे सेवन से हमारा हार्ट (हृदय) स्वस्थ रहता है यह उपाय 1 महिने तक करनां है।

दिमाग की सफाई के लिए-
बादाम 8 और अखरोट 2 नग लेकर रात को 1 ग्लास पानी मे भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करें। यह पूरे 2 महिनों तक करने से दिमाग को पूरी तरह से जहरमुक्त किया जा सकता है।

फेंफडो की सफाई के लिए-
2 चम्मच शहद + 1 चम्मच नींबू का रस + 1 चम्मच अदरक का रस सभी चीजो को मिक्स करके सुबह खाली पेट सेवन करने से बिड़ी, सिगरेट, गुटखा या तंबाकु से जो नुकसान हमारे फेंफडो को हुआ है उन्हे सुधार होगा और हमारे फेंफडे पुरी तरह से स्वस्थ हो जाते है। यह प्रयोग करीब 20 दिनों तक करनां है।

21/06/2025

एक आवश्यक सूचना 22 जून को सूर्य का आद्रा नक्षत्र में प्रवेश सुबह 6.18 मिनट में होगा विशेष प्रयोग एक चम्मच शुद्ध देशी घी, 1चौथाई नमक, चुटकी भर हींग भुना हुआ सभी को मिला के खाली पेट में लेना है जिससे आप पूरी सावन निरोग रहे स्वस्त रहे यही कमना है वैद्य एसके सिंह ( हर हर महादेव)

zero medicine therapy centre Ranchi Jharkhand ।।।
05/06/2025

zero medicine therapy centre Ranchi Jharkhand ।।।

leech therapy home service available।।
18/05/2025

leech therapy home service available।।

02/05/2025

🌹 #बीज मंत्रो से उपचार🌹

🌹 *खं*– हार्ट-टैक कभी नही होता है | हाई बी.पी., लो बी.पी. कभी नही होता | ५० माला जप करें, तो लीवर ठीक हो जाता है | १०० माला जप करें तो शनि देवता के ग्रह का प्रभाव चला जाता है |

🌹 *कां*– पेट सम्बन्धी कोई भी विकार और विशेष रूप से आंतों की सूजन में लाभकारी।

🌹 *गुं*– मलाशय और मूत्र सम्बन्धी रोगों में उपयोगी।

🌹 *शं*– वाणी दोष, स्वप्न दोष, महिलाओं में गर्भाशय सम्बन्धी विकार औेर हर्निया आदि रोगों में उपयोगी ।

🌹 *घं* – काम वासना को नियंत्रित करने वाला और मारण-मोहन-उच्चाटन आदि के दुष्प्रभाव के कारण जनित रोग-विकार को शांत करने में सहायक।

🌹 *ढं*– मानसिक शांति देने में सहायक। अप्राकृतिक विपदाओं जैसे मारण, स्तम्भन आदि प्रयोगों से उत्पन्न हुए विकारों में उपयोगी।

🌹 *पं*– फेफड़ों के रोग जैसे टी.बी., अस्थमा, श्वास रोग आदि के लिए गुणकारी।

🌹 *बं*– शूगर, वमन, कफ, विकार, जोडों के दर्द आदि में सहायक।

🌹 *यं*– बच्चों के चंचल मन के एकाग्र करने में अत्यत सहायक।

🌹 *रं* – उदर विकार, शरीर में पित्त जनित रोग, ज्वर आदि में उपयोगी।

🌹 *लं*– महिलाओं के अनियमित मासिक धर्म, उनके अनेक गुप्त रोग तथा विशेष रूप से आलस्य को दूर करने में उपयोगी।

*🌹मं*– महिलाओं में स्तन सम्बन्धी विकारों में सहायक।

*🌹धं* – तनाव से मुक्ति के लिए मानसिक संत्रास दूर करने में उपयोगी ।

*🌹ऐं*– वात नाशक, रक्त चाप, रक्त में कोलेस्ट्राॅल, मूर्छा आदि असाध्य रोगों में सहायक।

*🌹द्वां*– कान के समस्त रोगों में सहायक।

*🌹ह्रीं*– कफ विकार जनित रोगों में सहायक।

*🌹ऐं*– पित्त जनित रोगों में उपयोगी।

*🌹वं*– वात जनित रोगों में उपयोगी।

*🌹शुं*– आंतों के विकार तथा पेट संबंधी अनेक रोगों में सहायक ।

*🌹हुं*– यह बीज एक प्रबल एन्टीबॉयटिक सिद्ध होता है। गाल ब्लैडर, अपच, लिकोरिया आदि रोगों में उपयोगी।

*🌹अं* – पथरी, बच्चों के कमजोर मसाने, पेट की जलन, मानसिक शान्ति आदि में सहायक इस बीज का सतत जप करने से शरीर में शक्ति का संचार उत्पन्न होता है।

जय माँ #कामाख्या !!!

शिवप्रिया अर्थात् भांग .....भारत में एलोपैथी और शराब का धंधा जमाने के लिए अंग्रेजों ने भांग को बदनाम कर प्रतिबंधित कर दि...
24/04/2025

शिवप्रिया अर्थात् भांग .....भारत में एलोपैथी और शराब का धंधा जमाने के लिए अंग्रेजों ने भांग को बदनाम कर प्रतिबंधित कर दिया। आइए इनके बदरंग में भंग करे, भंग का रंग जमा कर
- इसके पत्ते मसल कर कान में दो दो बूंद रस डालने से दर्द गायब हो जाता है।
- सिरदर्द में इसके पत्ते पीस कर सूंघे या इसका दो दो बूंद रस नाक में डाले।
- इसके चुटकी भर चूर्ण में पीपर, काली मिर्च व सौंठ डाल कर लेने से खांसी में लाभ होता है।
- नपुंसकता और शारीरिक क्षीणता के लिए भांग के बीजों को भूनकर चूर्ण बना कर एक चम्मच नित्य सेवन करे।
- अफगानी पठान इसके बीज फांकते है तभी लंबे चौड़े होते है। भारतीय दिन पर दिन लंबाई में घट रहे है।
- संधिवात में भी इसके भूने बीजों का चूर्ण लाभकारी है।
- यह वायु मंडल को शुद्ध करता है।
- इससे पेपर, कपड़ा आदि बनता है।
- इसका कपड़ा एंटी कैंसर होता है।
- यह टीबी, कुष्ठ, एड्स, कैंसर, दमा, मिर्गी, मानसिक रोग जैसे 100 रोगों का इलाज करता है।
- सिद्ध आयुर्वेद में इसका बहुत महत्व है। यह सूक्ष्म शरीर पर पहले कार्य करता है।
- तपस्वी, ऋषि मुनि इसका सेवन साधना में लाभ के लिए करते है।
- इसके सेवन से भूख प्यास , डिप्रेशन नहीं होता।
- शरीर के विजातीय तत्वों या टॉक्सिंस को यह दूर करता है।
- इसके बीजों का चूर्ण , ककड़ी के बीजों के साथ शर्बत की तरह पीने से सभी मूत्र रोग दूर होते है।
- यह ग्लूकोमा में आंख की नस से दबाव हटाता है।
- अलझेइमर में भांग का तेल लाभकारी है।
- भांग का तेल कैंसर के ट्यूमर के कोशिकाओं की वृद्धि रोक देता है।
- इसके प्रयोग से कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट दूर हो जाते है।
- डायबिटीज से होने वाले नर्वस के नुकसान से भांग बचाता है।
- भांग हेपेटाइटिस सी के इलाज में सफल है।
- गाजर घास जैसी विषैली जड़ियों को रोक सकता है।
- डायरिया और डिसेंट्री के लिए प्रयोग में आने वाले बिल्वादी चूर्ण में भांग भी होता है।
- इसके पत्तियों के चूर्ण को सूंघने मात्र से अच्छी नींद आती है।
- संग्रहनी या कोलाइटिस में इसका चूर्ण सौंफ और बेल की गिरी के साथ लिया जाता है।
- हाइड्रोसिल में इसके पत्ते पीस कर बांधने से लाभ होता है।
- भांग के बीजों को सरसो के तेल में पका कर छान ले। यह तेल दर्द निवारक होता है।
- इसके पत्ते डाल कर उबाले पानी से घाव धोने से इंफेक्शन नहीं होता और घाव जल्दी

19/04/2025

. मूली खाने से होने वाले फायदे
•┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅•
★ मूली खाने का सबसे बडा फायदा
पेट में गैस तो बिल्कुल नहीं रहती है.
★ डायबिटीज से छुटकारा मिलता है.
★ जुखाम रोग भी नही होता है,
इसीलिए मूली को सलाद के रूप में
जरूर खाना चाहिए.
★ मूली पर काला नमक डालकर
खाने से भूख न लगने की समस्या
दूर हो जाती है.
★ मूली से हमें विटामिन ए मिलता है,
जिससे हमारे दाँतो को
मजबूती मिलती है.
★ मूली खाने से बाल झड़ने की समस्या
दूर हो जाती है.
★ बवासीर रोग में कच्ची मूली या
मूली के पत्तो की सब्जी बनाकर खाना
लाभप्रद होता है.
★ अगर पेशाब का बनना बंद हो जाये
तो मूली का रस पीने से
पेशाब दोबारा बनने लगता है.
★ हर-रोज 1 कच्ची मूली
सुबह उठते ही खाने से
पीलिया रोग में आराम मिलता है.
★ मधुमेह का खतरा भी कम रहता है.
★ खट्टी डकारें आती हैं, तो
मूली के 1 कप रस में
मिश्री मिलाकर पीने से
लाभ मिलता है.
★ नियमित रूप से मूली खाने से
मुँह, आँत और किडनी की
कैंसर का खतरा कम रहता है.
★ थकान मिटाने और नींद लाने में भी
मूली सहायक है.
★ मोटापा दूर करने के लिए
मूली के रस में नींबू और नमक
मिलाकर सेवन करें.
★ पायरिया से परेशान लोग
मूली के रस से दिन में 2-3 बार
कुल्ले करें और इसका रस पिएं.
★ सुबह-शाम मूली का रस पीने से
पुराने कब्ज में भी लाभ होता है.
★ मूली के रस में समान मात्रा में
अनार का रस मिलाकर पीने से
हीमोग्लोबिन बढ़ता है.
★ मूली को धीरे-धीरे चबाकर खाने से
दाँत चमकते हैं, और शरीर से
दाग-धब्बे भी दूर हटते हैं.
★ मूली खाने से हमारी
आँखों की रोशनी भी बढ़ती है.
★ ब्लड प्रैशर कंट्रोल में रहता है.
★ हाथ-पैरों के नाख़ूनों का रंग
सफ़ेद हो जाए तो
मूली के पत्तों का रस पीना
लाभदायक है.
★ मूली के नरम पत्तों पर
सेंधा नमक लगाकर खाने से
मुँह की दुर्गंध दूर होती है.
★ मूली के पत्तों में सोडियम होता है,
जो हमारे शरीर में
नमक की कमी को पूरा करते हैं.
★ पेट के कीडे नष्ट हो जाते हैं.

Address

Ranchi

Telephone

+918083999001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पंचगव्य वेलनेस ZtoA रांची झारखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to पंचगव्य वेलनेस ZtoA रांची झारखंड:

Share