08/10/2023
आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को सीआरसी रांची (एसवी निरतार,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन)द्वारा विश्व डिस्लेक्सिया दिवस के अवसर पर एक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस दिवस के अवसर पर सीआरसी रांची में अध्यनरत डी एड विशेष शिक्षा के छात्रों ने पैदल यात्रा निकाला तथा आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न स्लोगन वाले पोस्टर्स के साथ जनमानस के बीच पहुंचकर डिस्लेक्सिया के बारे में अवगत कराया l
सीआरसी रांची के आसपास के लोगों से मिलकर डिस्लेक्सिया के बारे में जागरूकता पैदा करते हुए डिस्लेक्सिया के बच्चों के पुनर्वास से संबंधित विषयों तथा उनको समावेशित करने, उनके शिक्षा को उच्च स्तर प्रदान करने,उनकी समस्याओं व उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आम जनमानस को अवगत कराया l
इस अवसर पर छात्रों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों के अभिभावक व दिव्यांगजन भी शामिल हुए l
विश्व डिस्लेक्सिया दिवस के अवसर पर सीआरसी के कॉन्फ्रेंस रूम में एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई तथा जागरूकता के साथ-साथ केंद्र में आने वाले डिस्लेक्सिया से प्रभावित बच्चों के शिक्षा संबंधी हस्तक्षेपन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा उनके उचित पुनर्वास हेतु रणनीति भी बनाई गई l
संगोष्ठी मे तय किया गया कि इनको शिक्षा के मुख्य धारा में समावेशित करने के लिए सामान्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगाl
, विश्व डिस्लेक्सिया दिवस दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्यायम अधिकारिता मंत्रालय भारत के निर्देशन पर इस मंत्रालय के अधीन कार्यरत समस्त राष्ट्रीय व् क्षेत्रीय केदो ने बढ़-चढ़कर मनाया जिससे डिस्लेक्सिया को लेकर एक धनात्मक परिवर्तन समाज में, परिवार में तथा उनके शैक्षिक संस्थानों में आ सके l
इस अवसर पर "तारे जमी पर" पिक्चर के कुछ क्लिप भी छात्रों को दिखाए गए तथा उनका डिस्लेक्सिया से संबंधित व डिस्लेक्सिया से प्रभावित बच्चों की समस्याओं से प्रायोगिक रूप से रूबरू कराया गया l
इस कार्यक्रम में छात्रों तथा अभिभावकों के साथ ही साथ केंद्र के कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम में सीआरसी के निदेशक श्री जितेंद्र यादव, सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर प्रीति तिवारी, व्याख्याता श्री राजेश चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी श्री आशीष कुमार, व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री साहब राज यादव तथा सद्दाम, राजेश, संजय इत्यादि उपस्थित रहे l
कार्यक्रम में D.Ed के छात्र कुमारी चांदनी, टार्जन कुमार, कुलदीप कुमार टार्जन कुमार, कनक,सुप्रिया इत्यादि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया