05/08/2024
*🪷पाइल्स कोर्स🪷*
*🩺बवासीर के मर्ज का जड़ से खात्मा🩺*
किया आप बवासीर को लेकर परीश़ान हैं
किया आप को खूनी बवासीर है
किया आप को बवासीर मस्से हैं
किया आप बादी खूनी बवासीर से परीश़ान हैं
किया आप बवासीर के दर्द से परीश़ान हैं--
*🧮========•••========🧮*
_*पहले बवासीर के बारे में चंद जानकारी हासिल कर लें*_
_*उस के बाद इलाज की तरफ चलते हैं*_
*🧮========•••========🧮*
*⬇️ खूनी बवासीर का इलाज*
खूनी बवासीर के मर्ज में खून और पीले रंग का पानी मस्सों के रास्ते निकलता है, बदहजमी और कब्ज़ के साथ पाखाना की शिकायत रहती है।
*🔹🔹-------🪷-------🔹🔹*
*⬇️रियाही, या बादी, बवासीर का दर्द*
ये एक ऐसी बीमारी है, इस में खून बिल्कुल नहीं आता, मकामे मिकअद पर खारिश होती रहती है, पेट में गैस भर्ती रहती है, मरीज़ श़दीद कब्ज़ और भूक की कमी में मुब्तिला हो जाता है, कमर और रिनों में दर्द रहता है, और जिस्म की रंगत पीली पड़ जाती है।
*🔹🔹-------🪷-------🔹🔹*
*⬇️बादी बवासीर*
मिकअद के मकाम पर खारिश और मस्से हो जाते हैं हल्का दर्द और खारिश होती है मगर खून खारिज नहीं होता इसे बादी बवासीर कहते हैं।
*🔹🔹-------🪷-------🔹🔹*
*⬇️बादी बवासीर के असबाब*
सर्द मकाम पर ज्यादा रहना, अक्सर ज्यादा बैठ कर काम करना, सर्द चीज़ों का ज्यादा इस्तेमाल करना, कब्ज़ और गैस का पैदा होना, सकील और देर हज़म ग़िज़ाओं का ज्यादा इस्तेमाल करना, वक़्त बेवक़्त खाना, नीज़ कसरते मुबाशिरत, खारिशे मिकअद जिंसी ख्यालात में अक्सर रहना, खट्टी चीज़ों का ज्यादा इस्तेमाल वगैरह असबाब में शामिल है।
*🔹🔹-------🪷-------🔹🔹*
*⬇️बादी बवासीर की अलामात*
मिकअद के मकाम पर खारिश और दर्द महसूस होता है मर्दाना ताकत ठोड़ी कमज़ोर हो जाती है कभी कभी जलन भी महसूस होती है नींद का अक्सर ग़ल्बा रहता है बदन सुस्त हो जाता है सो कर उठने पर बदन भारी लगता है बोझ महसूस होता है कभी मत्ली या दर्दे कौलंज का एहसास होता है।
*🔹🔹-------🪷-------🔹🔹*
हमारे निज़ामी दवा खाने पर दो कोर्स शामिल हैं --- जिन्हें खूनी बवासीर का मर्ज हो उस का महाना इ़लाज 04 किस्म की दवाओं के साथ ---
*👇🏻जैसा कि*
(1)माजूने पाइल्स
(2)अकसीरे गंधक
(3)निजामी चूर्ण
(4)अकसीरे बवासीर
*___________________________*
जिन्हें बवासीर खूनी बादी मस्से रीह मुकम्मल बवासीर का मर्ज हो उस में डेढ़ महीने इ़लाज --- 06 किस्म की दवाओं के साथ शामिल है
*👇🏻जैसा कि*
(1)मर्हम काफूरी
(2)पाइल्स कैप्सूल
(3)हब्बे मकवी मेदा
(4)माजूने पाइल्स
(5)अर्के मोकव्विए कल्ब
(6)अकसीरे बवासीर
*_____________________________*
*दवा मंगाने के लिए हमें पर्सनल में मैसेज करें अपनी उमर अपना वज़न मर्ज की तफ़सीलात जरूर लिखें* दवा की रकम दवा मंगाने से एक दिन पहले अदा करना होगा कैश ऑन डिलीवरी मंगाने पर 150 रुपए चार्ज ज्यादा लगेगा दवा कोरियर के ज़रिए पूरे हिंदुस्तान में भेजी जाती हैं कोरियर बॉक्स पर कोई भी ऐसी दवा का नाम जिस से आप को किसी के सामने शर्मिन्दा होना पड़े नहीं लिखा जाता, दवा कोरियर करने के बाद आप को एक ट्रेकिंग लिंक दी जाएगी जिस लिंक को आप ओपन कर के पता लगा सकते हैं कि आप का पार्सल कहां तक पहुंचा और कब मिलेगा दवा पहुंचने में छ से सात दिन का वक़्त लगता है
कुछ वर्ज़िश के लिए भी हिदायत दी जाती हैं जिस पर अमल लाज़िम है
*🔹🔹=====°°°=====🔹🔹*
*राब्ता नंबर: 7084888776
मुहम्मद मुजीबुल्लाह मिसबाही रांची झारखण्ड