02/06/2023
फतेहपुर के #डॉ. #अमित_चौधरी का कमाल, 19 सेंटीमीटर लंबी निकाली #अपेंडिस, भारत में पहली बार निकली इतनी बडी अपेंडिस।।
फतेहपुर शेखावाटी। कस्बे के फतेहपुर हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित चौधरी ने अपनी कुशल क्षमता से एक बड़ा कमाल किया है। डॉ अमित चौधरी द्वारा एक मरीज के शरीर से 19 सेंटीमीटर लंबी अपेंडिस निकाली है जो पूरी इंडिया में अब तक की सबसे बड़ी अपेंडिस बताई जा रही है।
डॉ अमित चौधरी ने बताया कि 3 दिन पूर्व फतेहपुर शहर के चार बत्ती चौक वार्ड नंबर 22 निवासी 31 वर्षीय आदिल विदेश रहता था जिसे पिछले 1 महीने से अपेंडिस के चलते तकलीफ हो रही थी जिसके बाद आदिल विदेश से छुट्टी लेकर अपने गांव फतेहपुर लौटा और जब लोगों से पूछा तो बताया कि फतेहपुर हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित चौधरी को आप दिखाइए जिस पर आदिल ने अमित चौधरी के पास पहुंचकर जांच करवाई तो पता चला कि अपेंडिकस का ऑपरेशन करना पड़ेगा। डॉ अमित चौधरी मंगलवार को अपनी टीम के साथ जिसमें उनके साथ बेहोशी के डॉक्टर ललित केजरीवाल और सहयोगी जितेंद्र कुमार द्वारा अथक प्रयास करके 1 घंटे की मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर अपेंडिस बाहर निकाली गई। लेकिन डॉक्टर अमित चौधरी भी तब स्तब्ध रह गए जब अपेंडिस को नापा गया अपेंडिस को नापा गया तो पता चला कि यह अपेंडिस 19 सेंटीमीटर लंबी है जब गूगल पर सर्च की गई तो पता चला कि यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी अपेंडिस निकली है इससे पहले 18.2 सेंटीमीटर लंबी अपेंडीस निकाली गई थी।।
99% लोगों में औसत 6 से 9 सेंटीमीटर होती है अपेंडिस।
डॉ अमित चौधरी ने बताया कि आमतौर पर लोगों के शरीर में जब हम अपेंडिस निकालते हैं तो 6 सेंटीमीटर से लेकर अधिकतम 9 सेंटीमीटर तक की अपेंडिस निकाली जाती है ऐसे में 19 सेंटीमीटर की अपेंडिस पूरे भारत की सबसे बड़ी अपेंडिस है अगर पूरी दुनिया की बात करें तो 55 सेंटीमीटर की अपेंडिस पूरी दुनिया में सबसे बड़ी अपेंडिस अब तक निकाली गई है।।
दूरबीन तकनीकी से किया गया ऑपरेशन।। डॉ अमित चौधरी ने बताया कि पूरा ऑपरेशन हमने दूरबीन की मदद से हमने सफल ऑपरेशन करके यह अपेंडिस बाहर निकाली है अक्सर ऐसे मामलों में ओपन सर्जरी करके अपेंडिस बाहर निकाली है लेकिन हमने इस टेक्नोलॉजी से यह ऑपरेशन किया है जिससे मरीज को तकलीफ कम होती ह।।