ShivShakti Electro Homeopathic Clinic Rath

ShivShakti Electro Homeopathic Clinic Rath ShivShakti E.H.Clinic
(Electro Homeopathic)
(1)

27/08/2025

Electro Homeopathic Clinic Rath #𝔼𝕝𝕖𝕔𝕥𝕣𝕠ℍ𝕠𝕞𝕖𝕠𝕡𝕒𝕥𝕙𝕚𝕔 Doctors Medical Association Punjab Jyotish Centre Ahilya Cancer Hospital News @अखंड विश्वकर्मा ब्राह्मण महासभा - संपूर्ण भारत Sunil Parashar Mradul Sharma

21/08/2025

🧠 #माइग्रेन : कारण, लक्षण, बचाव तथा होम्योपैथिक दवाएँ 💯✅
https://www.facebook.com/share/1Co4sxrouJ/
✅✅⚡ माइग्रेन के कारण (Triggers)✅✅✅

मानसिक तनाव – लगातार तनाव से दिमाग की नसों में असंतुलन हो जाता है।

नींद का पैटर्न – कम या ज़्यादा सोना माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है।

हार्मोनल बदलाव – खासकर महिलाओं में मासिक धर्म, गर्भावस्था या मेनोपॉज़ के दौरान।

खान-पान की अनियमितता – समय पर भोजन न करना, उपवास करना या बाहर का तला-भुना खाना।
* #लोकेशन* 👇🏻
https://maps.app.goo.gl/BvcKGn454yRXHu6T8
लाइफ़स्टाइल फैक्टर – ज्यादा स्क्रीन टाइम, तेज़ रोशनी, तेज़ आवाज़।

पेय पदार्थ – कैफीन, शराब या कार्बोनेटेड ड्रिंक्स का ज़्यादा सेवन।

पर्यावरण – मौसम या तापमान में अचानक बदलाव।

🙂‍↕️माइग्रेन के आम लक्षण

सिर के एक तरफ़ धड़कता हुआ दर्द (कभी-कभी दोनों तरफ़ भी)

मतली और उल्टी

आँखों के आगे धुंधला दिखना या चमकदार रोशनी

रोशनी और आवाज़ से संवेदनशीलता

थकान, चिड़चिड़ापन, एकाग्रता में कमी

गर्दन और कंधे में जकड़न

✅✅✅✅✅

🛡️ माइग्रेन से बचाव के उपाय

✅ नियमित दिनचर्या – समय पर सोना-जागना और भोजन करना।
✅ तनाव प्रबंधन – योग, प्राणायाम और मेडिटेशन।
✅ सही भोजन – कैफीन, जंक फूड और अल्कोहल से परहेज़; फलों-सब्ज़ियों का सेवन।
✅ हाइड्रेशन – पर्याप्त पानी पीना।
✅ स्क्रीन टाइम कम करना – कंप्यूटर/मोबाइल पर काम करते समय हर 30 मिनट पर ब्रेक।
✅ एक्सरसाइज़ – हल्की-फुल्की नियमित कसरत।
✅ डॉक्टर से परामर्श – बार-बार या गंभीर माइग्रेन होने पर न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें।

✅✅ माइग्रेन के लिए होम्योपैथिक दवाएँ ✅✅✅

Belladonna – अचानक तेज़ धड़कता हुआ सिरदर्द, खासकर रोशनी और आवाज़ से बढ़ने पर।

Glonoinum – धूप या गर्मी से सिरदर्द बढ़े।

Nux Vomica – तनाव, देर रात तक जागने या कॉफी-शराब से माइग्रेन।

Iris Versicolor – उल्टी और मतली के साथ सिरदर्द।

Spigelia – सिर के बाईं तरफ़ दर्द, आंखों में चुभन जैसा।

Sanguinaria – सिर के दाईं तरफ़ का दर्द, उल्टी के साथ।

Natrum Muriaticum – तनाव या भावनात्मक कारणों से बार-बार माइग्रेन।

ध्यान दें: -- दवाएँ व्यक्ति की प्रकृति और लक्षणों पर निर्भर करती हैं। सही दवा का चुनाव होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
* #व्हाट्सएप लिंक* 👇🏻
https://bit.ly/3ZKGi0c
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
_*𝔻𝕣•ℕ𝕖𝕖𝕥𝕦 ℙ𝕒𝕣𝕒𝕤𝕙𝕒𝕣*_
{𝔾𝕪𝕟𝕖𝕔𝕠𝕝𝕠𝕘𝕚𝕤𝕥}
_*𝔻𝕣.𝕊𝕦𝕟𝕚𝕝 ℙ𝕒𝕣𝕒𝕤𝕙𝕒𝕣{𝕊𝕙𝕒𝕤𝕥𝕣𝕚}*_
{𝔾𝕖𝕟𝕖𝕣𝕒𝕝 ℙ𝕙𝕪𝕤𝕚𝕔𝕚𝕒𝕟}
*🚩𝕊𝕙𝕚𝕧𝕊𝕙𝕒𝕜𝕥𝕚 𝔼𝕝𝕖𝕔𝕥𝕣𝕠ℍ𝕠𝕞𝕖𝕠𝕡𝕒𝕥𝕙𝕚𝕔 ℂ𝕝𝕚𝕟𝕚𝕔 ℝ𝕒𝕥𝕙🚩*
::::
#𝔼𝕝𝕖𝕔𝕥𝕣𝕠ℍ𝕠𝕞𝕖𝕠𝕡𝕒𝕥𝕙𝕚𝕔

21/08/2025

*🪷 #मंगलवार, #एकादशी ०५ #अगस्त २०२५🪷*
_* #पं०सुनील #पाराशर( #शास्त्री जी)*_ *05-08-25, दैनिक पञ्चाङ्ग व राशिफल एवं व्रत कथाओं के लिए फेसबुक पेज को लाइक कमेंट शेयर एवं फॉलो अवश्य करें क्योंकि आप सभी के इस् सहयोग से सभी भक्तों को यह पञ्चाङ्ग प्रतिदिन संध्या बंद्न पूजन आदि में सहायता अवश्य प्रदान करेगा जिससे हमारी सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा ।।*
_*My page link👉🏻*_
https://www.facebook.com/Aadhayatmparasharjyotish/

*My_Whatapps Channel Link👉🏻*
https://whatsapp.com/channel/0029Va4xNHr0G0XoTdjnyt0E

*YouTube_Channel link👉🏻*
https://youtube.com/?si=GmB0AwkIigkv3QgF

*𝕊𝕙𝕚𝕧 𝕊𝕙𝕒𝕜𝕥𝕚 𝕖𝕝𝕖𝕔𝕥𝕣𝕠𝕟𝕠𝕡𝕒𝕥𝕙𝕚𝕔 𝕔𝕝𝕚𝕟𝕚𝕔 ℝ𝕒𝕥𝕙-𝕝𝕠𝕔𝕒𝕥𝕚𝕠𝕟*
https://maps.app.goo.gl/BvcKGn454yRXHu6T8

*Twitter_Page link👉🏻*
https://twitter.com/JyotishCentre?s=08

*Instagram_link👉🏻*
https://www.instagram.com/reel/Cyr1jsiSVSQ/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
*सभी भक्तगण चैनल को ज्वाइन करें*
#𝕙𝕚𝕘𝕙𝕝𝕚𝕘𝕙𝕥𝕤
*सूर्योदय: - 05:40*
*सूर्यास्त: - 18:55*
*चन्द्रोदय: - 16:00*
*चन्द्रास्त: - 26:22+*
*अयन - दक्षिणायन*
*ऋतु: 🌧️ वर्षा*
*शक सम्वत: - १९४७ (विश्वावसु)*
*विक्रम सम्वत: - २०८२ (सिद्धार्थी)*
*युगाब्द (कलि संवत) - ५१२७*
*मास - श्रावण*
*पक्ष - शुक्ल*
*तिथि - #एकादशी (१३:१२ से द्वादशी)*
*नक्षत्र - #ज्येष्ठा (११:२३ से मूल)*
*योग - इन्द्र (०७:२५ से वैधृति)*
*प्रथम करण - विष्टि भद्रा (१३:१२ तक)*
*द्वितीय करण - बव (२५:४८+ तक)*
🌿🪷🌿🪷🌿🕉️🌿🪷🌿🪷🌿
*🍀🍀॥गोचर ग्रहा:॥🍀🍀*
*सूर्य - कर्क*
*चंद्र - धनु*
*मंगल - कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*बुध - कर्क (अस्त, पश्चिम, वक्री)*
*गुरु - मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शुक्र - मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*राहु - कुम्भ*
*केतु - सिंह*

*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
==================
*अभिजित मुहूर्त - १२:०७ से १२:५९*
*रवि योग - १२:५९ से ११:२३*
*विजय मुहूर्त - १४:४४ से १५:३६*
*गोधूलि मुहूर्त - १९:०६ से १९:२८*
*सायाह्न सन्ध्या - १९:०६ से २०:१२*
*निशिता मुहूर्त - २४:११+ से २४:५५+*
*ब्रह्म मुहूर्त - २८:३२+ से २९:१६+*
*राहुकाल - १५:५० से १७:२८*
*गुलिक काल - १२:३३ से १४:११*
*यमगण्ड - ०९:१६ से १०:५४*
*दुर्मुहूर्त - ०८:३७ से ०९:२९*
*वर्ज्य - १९:५५ से २१:३८*
*भद्रा - ०५:५९ से १३:१२*
*गण्ड मूल - अहोरात्र*
*विंछुड़ो - ०५:५९ से ११:२३*
*विडाल योग - ०५:५९ से ११:२३*
*होमाहुति - शनि*
*दिशा शूल - उत्तर*
*नक्षत्र शूल - पूर्व (११:२३ तक)*
*राहुकाल वास - पश्चिम*
*अग्निवास - पृथ्वी*
*भद्रावास - स्वर्ग (११:२३ से पाताल)*
*चन्द्रवास - उत्तर (११:२३ से पूर्व)*
*शिववास - क्रीड़ा में (१३:१२ से कैलाश पर)*

*चौघड़िया विचार*
=============
*॥ दिन का चौघड़िया॥*
*१ - रोग २ - उद्वेग*
*३ - चर ४ - लाभ*
*५ - अमृत ६ - काल*
*७ - शुभ ८ -रोग*
*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ - काल २ - लाभ*
*३ - उद्वेग ४ - शुभ*
*५ - अमृत ६ - चर*
*७ - रोग ८ - काल*
*नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*

*शुभ यात्रा दिशा*
=============
*(पूर्व-दक्षिण) गुड़ का सेवन करके यात्रा करें*

*विशेष तिथि*
===========
*चतुर्थ मंगला गौरी व्रत,श्रावण पुत्रदा एकादशी, दामोदर द्वादशी आदि*

*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
==================
*आज ११:२३ तक जन्मे शिशुओं के नाम ज्येष्ठा नक्षत्र के द्वितीय चरण के अनुसार क्रमशः ("या") से एवम् उसके उपरांत मूल नक्षत्र के द्वितीय चरण के अनुसार ("ये, यु, ब, बि')नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*

*उदय लग्न मुहूर्त*
============
*कर्क - ०४:३७ से ०६:५३*
*सिंह - ०६:५३ से ०९:०५*
*कन्या - ०९:०५ से ११:१६*
*तुला - ११:१६ से १३:३१*
*वृश्चिक - १३:३१ से १५:४७*
*धनु - १५:४७ से १७:५२*
*मकर - १७:५२ से १९:३८*
*कुम्भ - १९:३८ से २१:११*
*मीन - २१:११ से २२:४२*
*मेष - २२:४२ से २४:२२+*
*वृषभ - २४:२२+ से २६:२०+*
*मिथुन - २६:२०+ से २८:३३+*

*पञ्चक रहित मुहूर्त*
==============
*शुभ मुहूर्त - ०५:५९ से ०६:५३*
*मृत्यु पञ्चक - ०६:५३ से ०९:०५*
*अग्नि पञ्चक - ०९:०५ से ११:१६*
*शुभ मुहूर्त - ११:१६ से ११:२३*
*रज पञ्चक - ११:२३ से १३:१२*
*शुभ मुहूर्त - १३:१२ से १३:३१*
*चोर पञ्चक - १३:३१ से १५:४७*
*शुभ मुहूर्त - १५:४७ से १७:५२*
*रोग पञ्चक - १७:५२ से १९:३८*
*शुभ मुहूर्त - १९:३८ से २१:११*
*मृत्यु पञ्चक - २१:११ से २२:४२*
*रोग पञ्चक - २२:४२ से २४:२२+*
*शुभ मुहूर्त - २४:२२+ से २६:२०+*
*मृत्यु पञ्चक - २६:२०+ से २८:३३+*
*अग्नि पञ्चक - २८:३३+ से ३०:००+*

*आज का राशिफल*
==============
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी कानूनी मामले में भी जीत मिलेगी और आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। बिजनेस में भी आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा। आपकी खुशियां बढ़ेगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आप किसी से कोई बात बहुत ही तोल-मोल कर बोले।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी सुलझेगा। माता-पिता से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा और वह आपकी कोई मदद भी कर सकते हैं। आपका कोई गुप्त राज बाहर आने से जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने की संभावना है।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचें और आप अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखें, क्योंकि कोई पुरानी समस्या आज उभर सकती है। जो आपको टेंशन देगी। आप परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके रिश्तों में सामंजस्यता बनी रहेगी। किसी काम को आपको धैर्य से निपटाने की आवश्यकता है।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। किसी काम को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर हो सकता है। आपको अपनी माता जी की किसी शारीरिक समस्या को लेकर टेंशन रहेगी। आपको बिजनेस में अपने बॉस से भी जो कंनफ्यूजन है, उसे दूर करना होगा, नहीं तो इसका असर आपके कामों पर पड़ेगा। आप किसी नए घर और मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, लेकिन आपके कुछ नए विरोधी भी उत्पन्न हो सकते हैं। जो आपकी छवि को खराब करने की कोशिश करेंगे। आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी और आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुके हुआ था, तो उसके भी फाइनल होने की संभावना है। धन को लेकर आपको योजना बनाकर चलना होगा। आप अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा कर सकते हैं।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा, क्योंकि वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है। भाई-बहनों से आपकी किसी बात को लेकर वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। आपको नौकरी में मनपसंद काम मिलने की संभावना है, लेकिन आपको उसमें कोई गड़बड़ी करने से बचना होगा। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से भागदौड़ बनी रहेगी। आप अपने जीवनसाथी से किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते है।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*राजनीति में कार्यरत लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा और वह बिना सोचे समझे किसी मामले में अपनी राय न दें। आपके बॉस से भी रिश्ते में कुछ कड़वाहट आ सकती है। आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा, जिसके लिए आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। आपको अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की खरीदारी पर ही खर्च करना बेहतर रहेगा। आपको अपनी इनकम को लेकर थोड़ी टेंशन हो सकती है।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका धन को लेकर कोई काम नहीं रुकेगा। आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर निपटाने की आवश्यकता है। आप यदि कहीं घूमने फिरने जाए, तो उसमें आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। आज आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके कामों को लेकर कोई पुरस्कार मिल सकता है। परिवार में भी आप बातों को पूरा महत्व देंगे, जिससे आपके मन में खुशी रहेगी। आप अपने व्यवसाय को लेकर किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं। आपकी जल्दबाजी की आदत के कारण कोई गलती होने की संभावना है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आपको पढ़ाई-लिखाई में थोड़ा ध्यान देना होगा।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको अपने किसी परिजन के साथ पार्टनरशिप करने से बचना होगा। किसी दूर रह रहे परिजन से आपका कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। आप दानपुण्य के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपको काफी सुकून मिलेगा। आपकी कुछ नए लोगों से राजनीति में पहचान बनेगी। जो आने वाले समय में आपके खूब काम आएंगी।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको थोड़ा कामों को लेकर एहतियात बरतनी होगी। नौकरी में आपके बॉस आपकी जिम्मेदारियों को बढ़ा सकते हैं। संतान आज किसी गलत राह पर चलने की कोशिश करेगी, जिन्हें आपको समय रहते रोकना होगा। ट्रेवलिंग कर रहे लोगों को थोड़ा सा ध्यान देना होगा, तभी उनके काम पूरे होंगे। माताजी का कोई पुराना रोग उभर सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छी सफलता मिलेगी।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप परिवार में रुके हुए काम को पूरा करने के लिए भागदौड़ में लगेंगे। परिवार में किसी सदस्य की कोई बात खराब हो सकती है। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। आप कोई फैसला अपने भाइयों की मदद से ले। आपको किसी काम को पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी। आप अपनी संतान को पढ़ने के लिए कहीं बाहर भेज सकते हैं।
::::

21/08/2025
27/07/2025

*अगर आपको किसी भी बिमारी का इलाज करवाना है तो 0% Side Effect (हानिरहित)-* https://bit.ly/3ZKGi0c , Link पर Click करें, Click करने पर whatsapp खुलेगा हमारे clinic मे हर बीमारी का 100% _Electro Homeopathic Medicine_ दवाइयों से इलाज ।

* कृपया वक्त बर्बाद करने के लिये काल ना करें, 1 महीने की दवाइयों की कीमत रुपये(Rs•09/ml) से शुरू होती है और आपकी बीमारी पर निर्भर करती है
चाहे कितनी पुरानी -
*गैंग्रीन,लीवर/फैटी लीवर,बवासीर,पेट के समस्त रोग,PCOD/PCOS, बच्चेदानी की रसोली,शरीर कि सभी प्रकार कि गांठ, बांझपन,शरीर में कहीं भी नस ब्लॉक होना, हार्ट ब्लॉकेज की समस्या,साइटिका, स्लिप-डिस्क,सर्वाइकल का दर्द,बीपी की समस्या,साईनस,अनुवांशिक अस्थमा/श्वास, पित्त की थैली की पथरी एवं किडनी की पथरी ब माइग्रेन या किसी भी प्रकार के मानसिक रोग जैसे कि डर लगना या डिप्रेशन में जाना,रोग इत्यादि,जैसी असाध्याय बीमारियों का बिना ऑपरेशन उपचार के लिए संपर्क करें*
::::
*1..कृपया फोन रिसीव न होने पर व्हाट्सएप पर अपना मैसेज छोड़ें*
*2..अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य है* , हर बीमारी का 100% जड़ से इलाज - https://bit.ly/3ZKGi0c बस यहाँ click करके हमारी Team से बात करें और अपनी बीमारी का इलाज शुरू करें )
Online आपके घर तक दवाईयां पहुंचाई जायेंगी-

Agar aapko kisi bhi bimari ka ilaaj karwana hai to -https://bit.ly/3ZKGi0c ( link par click kare, click karte hi whatsapp open hoga humare office ka ) . Har bimari ka 100% Electro Homeopathic Medicines se ilaaj.

* Please time pass ke liye call na kare, 1 month ki medicines ki cost Rs:- 09/-ml- se shuru hoti hai and apki problem pe depend karti hai

* Sitica, Curvical, Asthma, PCOD, White Discharge etc. har bimari ka 100% jad se ilaaj - https://bit.ly/3ZKGi0c ( bas click kare iss link par aur humari team se baat kare)

* Online aapke ghar medicines deliver hongi.
* * #हॉस्पिटल #लोकेशन*
https://maps.app.goo.gl/BvcKGn454yRXHu6T8
:::;:::
* #डॉ• #एन• #पाराशर { #दिल्ली}*
. _स्त्री रोग विशेषज्ञ_
* #डॉ• #सुनील #पाराशर #शास्त्री ( #लखनऊ)*
_जनरल फिजिशियन_
63938-95325
::::::
Electro Homeopathic Clinic Rath Jyotish Centre Sunil Parashar News

21/07/2025

क्या आप लंबे समय से बांझपन, पीसीओडी, बच्चेदानी में गांठ या अन्य स्त्री रोगों से परेशान हैं?
क्या आपको लग रहा है कि ऑपरेशन ही आखिरी रास्ता है?

तो अब समय आ गया है राहत की सांस लेने का।
अब बिना ऑपरेशन, बिना साइड इफेक्ट और बिना दर्द के इलाज संभव है – इलेक्ट्रो होम्योपैथी के माध्यम से।

शिव शक्ति इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लीनिक, राठ में
डॉ. नीतू पाराशर — स्त्री रोग विशेषज्ञ — आपको दे रही हैं ऐसा समाधान,
जो प्रकृति के सिद्धांतों पर आधारित है और पूरी तरह सुरक्षित है।

चाहे बात हो पीसीओडी की, फाइब्रॉएड्स की, बाँझपन की, या मासिक धर्म की अनियमितता की –
अब हर महिला रोग का संपूर्ण समाधान है यहाँ।

📍क्लीनिक का नाम: शिव शक्ति इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लीनिक, राठ
👩‍⚕️ डॉ. नीतू पाराशर (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ. सुनील पाराशर(शास्त्री जी)
जनरल फिजिशियन

📞 संपर्क करें: 6393 895325

अब समय है नई शुरुआत का —
प्राकृतिक इलाज, स्थायी समाधान।

शिव शक्ति इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लीनिक में आइए – और अपने जीवन को दीजिए नया स्वरूप!"
Jyotish Centre Sunil Parashar

10/01/2025

Jyotish Centre

* #थायराइड  #क्या है?*https://maps.app.goo.gl/BvcKGn454yRXHu6T8थायराइड ग्रंथि एक तितली के आकार की ग्रंथि है, जो गले के स...
06/01/2025

* #थायराइड #क्या है?*
https://maps.app.goo.gl/BvcKGn454yRXHu6T8
थायराइड ग्रंथि एक तितली के आकार की ग्रंथि है, जो गले के सामने स्थित होती है। यह हार्मोन (T3 और T4) का उत्पादन करती है, जो शरीर के मेटाबॉलिज़्म, ऊर्जा स्तर और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब थायराइड ग्रंथि ठीक से काम नहीं करती, तो यह कई समस्याओं का कारण बन सकती है।
https://www.facebook.com/share/p/15HFtqnCom/?mibextid=qi2Omg
थायराइड की सामान्य समस्याएं:
1. #हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism)
लक्षण: थकान, वजन बढ़ना, ठंड सहन न कर पाना, कब्ज, बाल झड़ना, त्वचा का रूखापन।

कारण:
थायराइड हार्मोन की कमी (अक्सर आयोडीन की कमी या ऑटोइम्यून बीमारी)।

उपचार:
डॉक्टर की सलाह से थायराइड हार्मोन (लेवोथायरॉक्सिन) का सेवन।
आयोडीन युक्त भोजन (जैसे, आयोडीन युक्त नमक, समुद्री भोजन) करें।

2. #हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism)
लक्षण: वजन कम होना, बेचैनी, दिल की धड़कन तेज होना, गर्मी सहन न कर पाना, पसीना आना।

कारण: थायराइड हार्मोन का अधिक उत्पादन (ग्रेव्स डिज़ीज़, थायरॉइड नोड्यूल्स)।

उपचार:
एंटी-थायरॉइड दवाएं (जैसे, मेथिमाज़ोल)।
रेडियोधर्मी आयोडीन या थायराइड ग्रंथि का सर्जिकल उपचार।

3. #गल्टी_या_गॉइटर (Goiter)
लक्षण: गले में सूजन, निगलने या सांस लेने में दिक्कत।
कारण: आयोडीन की कमी, थायराइड ग्रंथि में सूजन।
उपचार:
आयोडीन की पूर्ति।

बड़ी ग्रंथि के लिए सर्जरी।
4. #थायरॉइड नोड्यूल्स (Thyroid Nodules)
लक्षण: गांठें जो महसूस होती हैं या अल्ट्रासाउंड से पता चलती हैं।
कारण: ज्यादातर नोड्यूल्स हानिरहित होते हैं, लेकिन कुछ कैंसरस हो सकते हैं।

उपचार:
बायोप्सी या अन्य टेस्ट।
कैंसरस नोड्यूल्स के लिए सर्जरी।

#थायराइड समस्या से बचाव:
1. संतुलित आहार लें, जिसमें आयोडीन, सेलेनियम, और जिंक हो।
2. नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं।
3. तनाव को नियंत्रित करें।
4. धूम्रपान और शराब से बचें।
5. दवाओं का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करें।
यदि थायराइड की समस्या के लक्षण दिखें, तो जल्द से जल्द संपर्क करें।
* Link👇🏻*
https://bit.ly/3ZKGi0c
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
_* • *_
{ }
*ShivShakti Electro Homepathic Clinic*

Jyotish Centre Sunil Parashar Mradul Sharma •N•Parashar @अखंड विश्वकर्मा ब्राह्मण महासभा - संपूर्ण भारत
::::

Address

Rath
210431

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ShivShakti Electro Homeopathic Clinic Rath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram