28/11/2025
निःशुल्क
जनरल स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिकल सेल एनीमिया जागरूकता शिविर
का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में ब्लडप्रेशर, शुगर, थॉयराइड, हार्ट, लिवर, किडनी, सर्दी, खांसी, बुखार है तो वह मरिज इस परीक्षण में दिखा सकते है एवं ( सिकल सेल एनीमिया जागरूकता के लिए ऐसे मरीज जिनके बार-बार खुन कि कमी, बार-बार खुन की बाटल लगवाना, हाथ पेरो में सुजन, थकान आदि वाले मरीज सिकल सेल के लिए दिखा सकते है)
डॉ संजय कुमार दुबे
(M.B.B.S., M.D., F.C.C.S.)
सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है यह संक्रमित बीमारी नहीं है इसलिए इसे किसी को डरने की जरूरत नहीं है
दिनांक - 30-11-2025 रविवार
समय - सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक
स्थान - एकीकृत था.उ. मा. विद्यालय बस स्टेंड पंचायत भवन के पास, बंगरोद, रतलाम (म.प्र.)