
18/09/2025
फिजियो रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए रक्सौल के चिकित्सक डॉ. मोहम्मद रफ़ी
=========================================
रक्सौल। पटना के होटल मौर्या में फिजियो हेल्पिंग हैंड द्वारा आयोजित विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के समापन समारोह सह राज्यस्तरीय फिजियोथेरेपी कान्फ्रेंस में रक्सौल शहर के जीवन ज्योति मेडिकल सेंटर पेन, पारालीसीस फिजियोथेरेपि क्लिनिक के निदेशक रक्सौल प्रखंड के फिजियो चिकित्सक डॉ. मोहम्मद रफ़ी आलम को फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सराहनीय योगदान के लिए राजधानी पटना की मेयर सीता साहू के द्वारा मोमेन्टो प्रदान कर फिजियो रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।डॉ. मोहम्मद रफ़ी को पटना में सम्मानित होने पर डॉ. फैसल परवाज़ खान, डॉ. पी.के. वर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. मोहम्मद नज़ीर, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अखलाकुर रहमान, डॉ. समीमुल हक, डॉ. अल्ताज़ आलम, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. गौतम कुमार, प्रधानाचार्य प्रवीण श्रीवास्तव, प्रोफेसर डॉ. शंकर ठाकुर, कांग्रेस नेता अब्दुल हाफ़िज़ अंसारी सहित दर्जनों चिकित्सकों एवं उनके शुभचिंतकों ने बधाई दिया है।इस समारोह में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, एम्स पटना के डॉ. संजीव कुमार, हेल्पिंग हैंड के डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. पियुश सिन्हा, डॉ. शहबाज खान, डॉ. निसस, डॉ. अनमोल, डॉ. मनीष, डॉ. अरुण, डॉ. इम्तेयाज, डॉ. शहजाद, डॉ. जाहिद सहित दो सौ अधिक फिजियो चिकित्सक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।