20/07/2025
तारीख: 20 जुलाई, 2025
स्थान: ग्राम बेल्हा, रतहरा नहर किनारा, रीवा (म.प्र.)
🌱 “हरियाली ही भविष्य है” — वृक्षारोपण अभियान में 500 से अधिक पौधे लगाए गए 🌱
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल करते हुए, आइलेट इंडिया डायबिटीज एवं थायरॉइड क्लीनिक तथा गैस्ट्रो वर्ल्ड एंड लिवर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम बेल्हा (नहर के किनारे, रीवा) में आज एक भव्य वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत डॉ. एम. आर. पटेल (डायबेटोलॉजिस्ट) और डॉ. लवकुश तिवारी (गैस्ट्रोएन्टरोलॉजिस्ट) ने अपनी टीम के साथ मिलकर 500 से अधिक पौधों का रोपण किया। इस आयोजन में इनके साथ-साथ ममता पटेल (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट), डॉ. नमिता तिवारी (पैथोलॉजिस्ट) और आइलेट फार्मा के संस्थापक श्री जितेन्द्र पटेल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। अभियान में स्थानीय जनसमुदाय, ग्रामीण युवा, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
डॉ. पटेल और डॉ. तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि “स्वस्थ जीवन केवल दवाओं से नहीं, बल्कि स्वच्छ और हरित वातावरण से भी सुनिश्चित होता है।” सभी अतिथियों ने लोगों से अपील की कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम का विवरण:
📅 दिनांक: 20 जुलाई 2025 (रविवार)
🕖 समय: प्रातः 7:00 बजे से
📍 स्थान: ग्राम बेल्हा, रतहरा नहर का किनारा, रीवा (म.प्र.)
RSVP एवं संपर्क हेतु: 📞 7000643410
⸻
✅ “एक पौधा लगाएँ, एक जीवन बचाएँ!”
✅ “हर नागरिक का हरियाली के प्रति एक कर्तव्य है!”