15/06/2024
#मेडिकल_कॉलेज_रीवा_में_मनोरोग_विभाग_एवं_कम्युनिटी_मेडिसिन_विभाग_द्वारा_नशामुक्त_जागरूकता_अभियान
दिनांक 15 जून 2024 को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा* के मनोरोग विभाग और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग , मध्यप्रदेश शासन एवं जिला कलेक्टर रीवा के निर्देशानुसार , माननीय अधिष्ठाता डा सुनील अग्रवाल सर एवं अधीक्षक महोदय डॉ राहुल मिश्रा सर के मार्गदर्शन में *नशामुक्त जागरूकता अभियान* का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियां जैसे नुक्कड़ नाटक कर अस्पताल ओपीडी में आने वाले जनसमुदाय को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया। इसके अतिरिक्त नशामुक्ति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे पोस्टर , स्लोगन , भाषण , रंगोली इत्यादि का भी आयोजन किया जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा सराहनीय प्रदर्शन किया गया । उक्त गतिविधियों में मेडिकल कॉलेज के सम्माननीय चिकित्सा शिक्षकों ने भी उपस्थित होकर नशामुक्ति पर अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाया।