Pro health rewa

Pro health rewa सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ।।

*जिला रीवा*ग्राम बड़ी डीह, ब्लॉक सिरमौर में  आज दिनांक 16.07.2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा, सी.ई.ओ. ...
16/07/2025

*जिला रीवा*
ग्राम बड़ी डीह, ब्लॉक सिरमौर में आज दिनांक 16.07.2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत रीवा, एस.डी.एम. ब्लॉक सिरमौर, बी.एम.ओ. सिरमौर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पी.एच.ई. एवं जिला रैपिड रिस्पॉन्स टीम द्वारा बीमार एवं उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य कैंप लगा कर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरण की गई। गम्भीर निर्जलीकरण केसों को पास के स्कूल में भर्ती कर उपचारित किया गया। क्योंकि एम्बुलेंस आने के लिए गांव मे कीचड़ के कारण रास्ता ही नही है।। पेय जल शुद्धिकरण के लिए क्लोरीन की गोलियां वितरण कर उल्टी दस्त से बचाव व रोकथाम हेतु जन मानस को समझाइश दी गई।
जिला रैपिड रिस्पॉन्स टीम मे डॉ देवेन्द्र वर्मा जिला एपिडेमियोलॉजीस्ट, डॉ सावेंद्र सिंह सिकरवार मेडिकल स्पेशियलिस्ट, डॉ एम.डब्लू. मंसूरी, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ अंशुमान शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, पी.एस.एम. विभाग मेडिकल कॉलेज रीवा एवं समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

04/06/2025
15/05/2025
10/05/2025
05/05/2025

मोहन यादव सरकार
फैसले असरदार
-------------
मध्यप्रदेश ने सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान में 97 लाख 96 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य किया पूरा

Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Rajendra Shukla Narendra Shivaji Patel Jansampark Madhya Pradesh

#मोहन_सरकार_काम_लगातार

05/05/2025

➡️विभागीय भर्ती और उपकरण खरीदी समय से करें पूर्ण: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

➡️संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई के दिए निर्देश

उप मुख्यमंत्री श्री Rajendra Shukla ने मंत्रालय, भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा की। उन्होंने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की लम्बित मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि संविदा कर्मियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही, उन्होंने विभागीय रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को संपन्न किया जाए।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अधोसंरचना विकास के कार्यों की और निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हों। साथ ही, स्वास्थ्य संस्थानों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदी की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश भी दिए, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सकें। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप यादव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध संचालक डॉ. सलोनी सिडाना सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Narendra Shivaji Patel Jansampark Madhya Pradesh

एनेमिया मुक्त समाज, राज्य, देश हमारा
18/03/2025

एनेमिया मुक्त समाज, राज्य, देश हमारा

18/02/2025

मीडिया शाखा
सीएमएचओ ऑफिस
✒️✒️✒️✒️✒️

प्रेस नोट्स
___________________________________

कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल रीवा त्वरित एवं उन्नत पद्धति से उपचार हेतु अग्रसर
___________________________________
*मेडिकल कॉलेज और सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाद जिले की तीसरी सर्वोच्च स्वास्थ्य संस्था कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में हो रहा है लोगों का गंभीर से गम्भीर बीमारियों का सफल इलाज और ऑपरेशन*
**************************************

पहले भी जिला अस्पताल रीवा में जटिल ऑपरेशन कर लोगों का निःशुल्क उपचार मुहैया कराया गया है इसी तारतम्य दिनांक 17/02/2024 को 30 वर्षीय महिला निवासी दलदल जिला सतना की जिला अस्पताल रीवा में पेट के दर्द के इलाज के लिए पहुंची जहां डॉ प्रतिभा मिश्रा महिला रोग विशेषज्ञ के द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर कुछ जांचे कराई गईl जिससे जांच में पता चला कि महिला जेनाइटल डिसऑर्डर से पीड़ित है, जिसे मेडिकल टर्म में "जेनाइटल सेप्टम" के नाम से जाना जाता है इसमें महिला को समय से उपचार न मिले तो महिला की माहवारी अनियमित हो जाएगी और बाँझपन से पीड़ित हो जाएगी, इस बीमारी में मरीज को असहनीय पेट दर्द बना रहता है
___________________________________
जिला अस्पताल की विषय विशेषज्ञ के टीम ने एक साथ आपसी विचार विमर्श कर इस बीमारी के इलाज का प्रारम्भ हुआ, विशेषज्ञ टीम में जिला अस्पताल के शल्य विशेषज्ञ डॉ आलोक दुबे, प्लास्टिक सर्जन डॉ सिद्धार्थ सिंह के सयुक्त नेतृत्व में महिला का इलाज प्रारंभ हुआ जिसमें महिला *नियो वैक्सीनोप्लास्टी* "सेप्टम एक्सिजन" विधि से उपचार प्रारंभ हुआ...
___________________________________
जिला अस्पताल के डॉक्टर अथक प्रयासों से यह सम्भव हो पाया कि तीन घंटे लगातार ऑपरेशन चला और ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा, अब महिला की स्थिति सामान्य है, और अब महिला अपनी मातृत्व सुख को प्राप्त कर सकेगी और असहनीय दर्द से मुक्ति भी मिलेगी

17/02/2025

➡️हमारा संकल्प 'फाइलेरिया मुक्त मध्यप्रदेश'

➡️हाथी-पांव (फाइलेरिया) से बचाव के लिए फाइलेरिया-रोधी दवा वर्ष में एक बार अवश्य लें

➡️अधिक जानकारी के लिए आशा दीदी/नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें

Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Rajendra Shukla Narendra Shivaji Patel Jansampark Madhya Pradesh

Address

District Health Society District Rewa
Rewa

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pro health rewa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share