
01/07/2025
चिकित्सक दिवस पर विशेष – उपजिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
चिकित्सक दिवस के अवसर IMA-श्रीमाधोपुर के तत्वाधान में दिनांक 1 जुलाई 2025 को उपजिला चिकित्सालय (सीएचसी, रींगस) में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का सफल संचालन धायल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम द्वारा किया गया।
इस आयोजन का नेतृत्व धायल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एच.एस. धायल द्वारा किया गया। शिविर में डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर आईएमए-श्रीमाधोपुर एवं डॉ. धायल द्वारा सीएचसी रींगस एवं धायल हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सकों का गुलाब का फूल भेंट कर समान एवं हार्दिक स्वागत किया गया।
साथ ही साथ समस्त डॉक्टर्स की सर्वसम्मति से IMA -रींगस का घटन किया गया एवं रींगस के अधिक से अधिक डॉक्टर्स को IMA-रींगस में जोड़ने के लिए संकल्प लिया गया |
डॉक्टर्स ने मरीजों के लिए किया रक्तदान, जो समाज के लिए एक प्रेरणास्पद पहल रही।
यह आयोजन न केवल चिकित्सकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक माध्यम बना, बल्कि समाज में रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के प्रति जागरूकता फैलाने में भी सहायक सिद्ध हुआ।