13/10/2025
👁️ निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर – गुमानीवाला 🌿
आयोजक: निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान, ऋषिकेश
दिनांक: 12 अक्टूबर 2025
परम पूज्य श्री राम सिंह जी महाराज एवं परम पूज्य श्री संत जोध सिंह जी महाराज की दिव्य कृपा एवं आशीर्वाद से, निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान द्वारा गुमानीवाला में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 163 मरीजों की नेत्र जांच की गई।
इनमें से 18 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनमें से 06 मरीजों को आगे के उपचार और ऑपरेशन हेतु संस्थान लाया गया।
इसके अतिरिक्त, 91 मरीजों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
हम ग्राम पंचायत गुमानीवाला की बी.डी.सी. सदस्य श्रीमती मंजू नेगी जी का विशेष धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस शिविर के आयोजन में सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान किया।
✨ निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान का उद्देश्य है — सेवा के माध्यम से दृष्टि देना और दृष्टि के माध्यम से जीवन में प्रकाश फैलाना।
Nirmal Ashram Hospital
Nirmal Ashram Deepmala Pagarani Public School
NGA,Rishikesh
Sant Nikka Singh Public School Zarifa Farm, Karnal
Sant nikka singh public school Sadar bazar
Nirmal Kutiya