Astro-divine-vision

Astro-divine-vision This is the page for Astro-divine-vision. Nagendra Tiwari ! About Astroyogi Pt.

Explore yourself with the divine vision with the crux of vedic/western Astrology to reveal your cause of Birth and Aim of this life with in-depth insight and and accurate analysis by Pt. Nagendra Tiwari,Founder & Head Astosage of Astro Divine Vision Astro Services

Vedicrishi Nagendra Tiwari as an Astrosage & Vastu Consultant : A vedicrishi who is blessed with the divine grace of Almighty God with wisdom, vision and in-depth scientific sense about Astrology. His Scientific approach and an attitude of a researcher are sharpening and polishing his knowledge and wisdom about Astrology continuously. Since the last 22 years, He is serving as an Astroyogi & Expert Consultant of Astrology and Vastu Shastra with a strong passion for Astrology and all its allied branches. Coming from a family of Astrologers, have from childhood learned Astrology traditionally. He has very rich experience and is providing his freelance Consultation services about The astrology i.e. Birth Chart reading , its comprehensive and in-depth analysis and precise Prediction about it and all the spheres of life, Match Making, Vastu etc. He already analyzed, solved and predicted accurately more than 31000+ Birth Chart and cases in his glorious career as an Astrologer and Vastu consultant with great satisfaction of our clients ever . All these things has been possible due to divine blessings and eye of the Almighty God only.

31/10/2024

Venus – Saturn conjunction

(Relationships and Love, Intimacy or Emotional Vulnerability.)

Saturn disciplined, serious energy with Venus’ romantic, pleasure-seeking nature. This creates a dynamic where the individual may approach love with a more structured, cautious mindset but can also experience long-term stability in relationships.

Saturn-Venus conjunction -

Challenges -

1) Fear of intimacy or emotional vulnerability.
2) Difficulty in expressing emotions or feeling unloved.
3) Responsibility and duty in relationships (feeling trapped).
4) Emotional restrictions or feelings of isolation.
5) Potential for feelings of insecurity, jealousy, or possessiveness.

Positive aspects –

1) Commitment and loyalty in relationships.
2) Depth and maturity in emotional connections.
3) Responsibility and stability in love life.
4) Ability to overcome emotional challenges and grow.
5) Value placed on long-term relationships.

Conjunction Result in Different House (Good Or Bad) -

Good houses -

1) 2nd House (Values) –

May bring stability and security in relationships, valuing commitment and loyalty.

2) 7th House (Partnerships) –

Indicate a committed, long-term relationship with a sense of responsibility and loyalty.

3) 9th House (Expansion) –

Expand emotional horizons, fostering depth and maturity in relationships.

Challenging houses -

1) 5th House (Romance) –

Indicate difficulties in expressing emotions, feeling unloved, or experiencing emotional restrictions.

2) 8th House (Intimacy) –

Fears or insecurities around intimacy, emotional vulnerability, or possessiveness.

3) 12th House (Spirituality) –

Indicate feelings of isolation, emotional pain, or unconscious patterns in relationships.

Intimacy and Challenges –

Saturn-Venus conjunction, intimacy may be -

A) Difficult to establish or maintain due to fear of vulnerability.

B)Serious and committed, with a focus on long-term stability.

C) Emotionally restricted or repressed, leading to feelings of isolation.

D) Deep and mature, with a willingness to work through challenges.

Challenges in intimacy may arise from -

A) Fear of emotional rejection or abandonment.

B)Difficulty in expressing emotions or feelings.

C) Insecurities or jealousy.

D) Feeling trapped or responsible for the partner's emotions.

Traits of Saturn-Venus Conjunction in Love and Relationships -

1) Serious and Committed Approach –

The conjunction makes the person value long-term, committed relationships. They are not interested in casual flings; they seek deep, meaningful connections.

2) Reserved in Expressing Love –

Saturn presence tends to restrict Venus natural expression of love and affection. The individual may struggle to openly express emotions or show affection in a carefree, spontaneous way.

3) Loyal and Devoted –

Saturn adds a layer of responsibility and duty to the relationship, making the person very loyal. They believe in working hard for the success of the relationship, often prioritizing the well-being of their partner.

4) Traditional and Conservative in Love –

This person may value traditional roles and stability in love, preferring time-tested rituals of romance over experimental or unconventional approaches.

Challenges of Saturn-Venus Conjunction in Relationships -

1) Emotional Distance and Coldness –

Saturn can bring a feeling of coldness or emotional detachment to Venus warmth and affection. As a result, the individual may appear aloof or emotionally distant, even though they care deeply inside.

2) Fear of Vulnerability –

The Saturn influence can create a fear of vulnerability or rejection, making it hard for the person to open up emotionally. They may hold back in relationships, afraid of being hurt.

3) Delayed or Difficult Relationships –

This conjunction can lead to delays in finding love or challenges in maintaining harmonious relationships. There might be a sense of “waiting” for the right partner or going through trials before settling into a stable partnership.

4) Insecurity or Self-Worth Issues –

Saturn may cause insecurities in the individual, making them feel unworthy of love or fearing that their partner doesn’t truly value them. This can lead to self-doubt in relationships, affecting emotional intimacy.

Benefits of Saturn-Venus Conjunction in Love –

1) Long-Lasting and Stable Relationships –

While Saturn slows things down, it also ensures that relationships built under this conjunction are stable and enduring. These partnerships tend to withstand the test of time and challenges, bringing maturity and strength to the relationship.

2) Deep Sense of Responsibility –

This conjunction fosters a strong sense of duty and responsibility toward one’s partner. The individual will work diligently to ensure the success of the relationship, often going the extra mile to support their partner.

3) Mature Love –

The person may develop a mature understanding of love, one that is not based on fleeting emotions but grounded in trust, respect, and dedication. They might prioritize the practical aspects of love, like mutual support and shared goals.

4) Structured and Secure Relationships –

Saturn influence ensures that love is not just an emotional roller coaster but is built on a solid foundation. The person will aim for financial and emotional security within the relationship, providing a sense of safety to their partner.

Synastry -

Venus-Saturn conjunction in love life brings a serious, committed energy, often fostering loyalty and stability. However, it can also introduce emotional barriers, making it difficult to express affection freely.
Saturn may cause one partner to feel restricted, leading to concerns over intimacy or worthiness.
In the s*x life, this aspect can create a reserved or cautious approach. Passion may feel restrained initially, with a focus on emotional safety and stability rather than spontaneity. Over time, the relationship can evolve into one of deep trust and long-lasting intimacy, but it requires patience and emotional maturity.

S*x style in this conjunction tends to be more traditional or conservative, focusing on trust and stability. Over time, if both partners work through Saturn’s inhibitions, the physical connection can become deeper and more enduring, with a steady and reliable expression of intimacy.

In astrology, the conjunction of Saturn and Venus can have both positive and negative effects on relationships and love, depending on the individual's birth chart and the house where the conjunction occurs.

The Saturn-Venus conjunction brings both blessings and challenges to love and relationships. The primary challenge lies in the emotional coldness or delay in expressing love, but the great benefit is the ability to form strong, stable, and long-lasting relationships.
Individuals with this conjunction tend to approach love cautiously, seeking loyalty and commitment, but may need to work on opening up emotionally and embracing vulnerability to enjoy more fulfilling romantic connections.

It is just my general views it may differ with others and as usual with limited words, everything cannot be explained and if someone feels something missing, something wrong they all are welcome to share their opinion and correct. Important its general views it varies person to person according to their chart so always chart analysis mandatory for any conclusion. Thanks to all

14/10/2024

ज्योतिष के मूल सिद्धांत(तार्किक सूक्ष्म विश्लेषण):
************शनि (अष्टम भाव प्रभाव )**************
अष्टम भाव में शनि की स्थिति का एक सकारात्मक पहलू है यह व्यक्ति को धैर्य, दृढ़ता और संकल्पशीलता प्रदान करता है। शनि की चुनौतियाँ व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत और आत्म-नियंत्रित बनाती हैं..यह व्यक्ति को जीवन की कठिनाइयों से लड़ने और उनसे सीखने की क्षमता प्रदान करता है
इसके अतिरिक्त, शनि का अष्टम भाव में होना व्यक्ति को रहस्यमय और गूढ़ विषयों में गहरी रुचि प्रदान करता है.. यह स्थिति व्यक्ति को ज्योतिष, तंत्र-मंत्र, और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए प्रेरित करती है। ऐसे लोग अक्सर समाज में अपने ज्ञान और अनुभवों के माध्यम से मार्गदर्शक और सलाहकार की भूमिका निभाते हैं...
इसके अलावा सूक्ष्मता से इसका रिजल्ट देखने के लिए और बल कितना होगा ये विश्लेषित करने के लिए अंशबल, बाकी वर्ग कुंडली में इसका प्लेसमेंट, शनि किसके नक्षत्र में है और किस ग्रह से दृष्ट है काफ़ी मायने रखता है... राधे राधे

13/10/2024

अष्टम भाव में विचारणीय प्रमुख बिंदु ✍🏻🔥
[कुंडली में अष्टम भाव : परिवर्तन और मृत्यु का भाव]
_________&&&__________

जन्म कुंडली में अष्टम भाव जातकों का आयु भाव कहलाता है। आयु का क्षय, मृत्यु भी है अतः ज्योतिष में इसे मृत्यु का भाव भी कहा जाता है। जहाँ प्रथम भाव व्यक्ति के देह धारण को दर्शाता है। वहीं अष्टम भाव व्यक्ति के देह त्यागने का बोध कराता है। कुंडली में अष्टम भाव से जीवन के अंत को दर्शाया जाता है।
वस्तुत: अष्टम भाव मृत्यु नहीं, वरन् मृत्यु की प्रकृति है। यह मृत्यु का कारण अथवा मृत्यु के समय की अवस्था का भाव है।

इसका सांकेतिक कारण ये है कि जन्म काल में पूर्वी क्षितिज पर जो राशि उदय हो रही होती है, वही राशि जातक की लग्न राशि होती है। ठीक वैसे ही जब प्रतिदिन पूर्वी क्षितिज पर सूर्य उदय हो रहा होता है तो अपनी धारण की हुई राशि के साथ उदय हो रहा होता है.; और प्रतिदिन के सूर्योदय का सूर्यास्त अलग-अलग अवस्थाओं में होता है। ऋतु परिवर्तन का कारण यही है। प्रत्येक दिन का सूर्यास्त अलग-अलग होता है, जिसका मूल कारण सूर्योदय के समय सूर्य का विभिन्न राशियों में अलग-अलग अंशों पर विभिन्न अवस्थाओं में होना है।

जातक के जन्म के समय पूर्वी क्षितिज पर उदित राशि (लग्न) को भी इसी तरह सूर्योदय से जोड़कर हमारे पुर्वाचार्यों ने देखा है। जातक का जन्म जिन नाक्षत्रिक परिस्थितियों में होगा, उसकी सम्पूर्ण जीवन यात्रा उसके अनुरूप ही होगी, और अंततः मृत्यु की अवस्था भी सूर्यास्त के विभिन्न कलाओं के अनुरूप होगा। इसीलिए कहा गया है, "जन्म के समय ही मृत्युकाल निश्चित हो जाता है।"

सूर्य भी उदय होने के पश्चात दक्षिण वृत से होते-होते अंततः पश्चिम में अस्त होता है। चूंकि लग्न आपका पूर्वी क्षितिज है अतः यह पश्चिम आपका सप्तम भाव (7th house) है। यानि डूबने का भाव तो सप्तम भाव है। अष्टम भाव डूबने से पहले की स्थिति है, रंग है, प्रभाव है , अवस्था है। उत्तरायण का सूर्य अर्थात गर्मी के दिनों का सूर्य डूबते वक्त भी अपना तेज प्रदर्शित करते हुए, लाल चटक रंग बिखेरते हुए डूबता है, जबकि दक्षिणायन का सूर्य डूबने से पहले धीरे-धीरे अपना तेज खो देता है, और लम्बी रात्रि आच्छादित हो जाती है।

अर्थात भिन्न-भिन्न समय में, भिन्न-भिन्न सूर्योदय की अवस्था, सूर्यास्त की प्रकृति निर्धारित करती है। इसीलिए प्राचीन ज्योतिष ग्रंथों में उत्तरायण में जन्मे जातक को, दक्षिणायन में जन्मे जातक के अपेक्षा श्रेष्ठ गुणों वाला बताया गया है। हालांकि अयन (उत्तरायण /दक्षिणायन) समय का एक बड़ा खण्ड है, जिसपर समय के छोटे खण्ड यथा राशि, नक्षत्र, नक्षत्रांश व कालांश सदैव हावी रहते हैं, और इनके शुभता-अशुभता को प्रभावित करते रहते हैं।

आयु और मृत्यु के अलावा अष्टम भाव के और भी कारकत्व है, यथा गुप्तांग, उपहार, बिना कमाये प्राप्त होने वाली संपत्ति (विरासत), ससुराल पक्ष, अपमान, पतन, श्मशान घाट, पराजय, दुःख, आरोप, पुरातत्व प्रेम, पुरातत्वानवेषण, विदेश यात्रा (जन्म स्थान से दूरी) , आश्चर्यजनक निवास, पूर्व संचित ज्ञान (अनुभव/परिपक्वता), पूर्वाभव का ज्ञान, भूमिगत धन, तिलस्म, संग्राम, पतन, निम्नता (क्षूद्रता), समुद्र यात्रा, वारिश, वध, जीवन रहस्य , तंत्र-मंत्र का ज्ञान, योग, ज्योतिष, ख़ुफ़िया एजेंसीज्, गुप्त कृत्य, अंतर्वासना, दुसरे सभ्यता और संस्कृति वाले लोगों से संबंध/संपर्क, अचानक सफलता, चमत्कार आदि का विचार किया जाता है।

यदि हम ध्यान से देखें तो अष्टम भाव जिन कारकत्वों का प्रतिनिधि है, उनके जीवन में आने से जीवन के नये आयाम अचानक शुरू हो जाते हैं। चाहें वह अचानक धन/पद प्राप्ति हो, तंत्र-मंत्र का ज्ञान हो, ज्योतिष हो [(असली वाला ज्योतिष), नकली वालों का आयाम नहीं बदलता], या विवाह या ससुराल पक्ष हो.. इनके जीवन में आते ही , जीवन दिशा आश्चर्यजनक रुप से नया मोड़ ले लेती है। ये सारे मृत्यु तुल्य कष्ट देने वाले सिद्ध होते हैं, यदि आप इनको व्यापक रुप से संभालने के लिए तैयार नहीं है तो.!

बाकी सब तो हर किसी का अनुभव नहीं हो सकता, किन्तु विवाह पूर्व जीवन और विवाह पश्चात जीवन के मोड़ के बारे में अधिकांश लोग परिचित होंगे। विवाह संस्कार के समय हल्दी रस्म के बाद भारत के अधिकांश क्षेत्रों में वर-कन्या को अकेले कहीं आने-जाने जाने की मनाही होती है। शौच आदि जाते समय भी उन्हें छोटी छुरी, खंजर 🗡 आदि उन्हें अपने पास रखने की सलाह दी जाती है.; कारण वह दो आयामों का संधिकाल होता है, छोटी-मोटी चीजें भी जातक को प्रभावित करने में सक्षम होती है।

अब इतने संवेदनशील भाव में किसी ग्रह का निर्बल होकर भी होना, अपना प्रभाव देने में सक्षम होता है। यदि इन्हीं गुणों (अष्टम भाव के कारकत्वों) से मिलते-जुलते स्थाई अथवा अस्थाई गुणों वाले ग्रहों का संबंध अष्टम भाव (8वें भाव) से हो जाए तो जातक में इन गुणों और प्रभावों की वृद्धि हो जाती है।

यही कारण है कि अंधकार और रहस्य का स्थाई कारक शनि अथवा राहु यहां कारक माने जाते हैं। इसके अलावा 6ठे या 12वे भाव के स्वामियों का (अस्थाई नकरात्मक कारकत्वों के स्वामित्व के कारण) अष्टम में होना , ' विपरीत राजयोग ' कारक कहा गया है।

और जब यहा (अष्टम भाव में) एक से अधिक ग्रहों का प्रभाव हो तो इस भाव के प्रभाव में द्वंद शुरू हो जाता है। जातक अतिरहस्यमयी, अनिश्चित घटनाओं और तुक्को से उसकी जीवन बनती या बिगड़ती जाती है।

यहां तीक्ष्ण व रहस्यात्मक नक्षत्रों का होना शुभ होता है। यहां शुभ , मृदु नक्षत्र जातक को बदनामी देते हैं।

• अष्टम में स्वगृही, उच्च और बलवान शनि योग कारक होता है।

• अष्टम का बुध रहस्यों को सुलझाने वाला प्रकृति देता है। जातक को झांसा में लेना मुश्किल हो जाता है।

• अष्टम का सूर्य शुभ नहीं है, यहां का सूर्य रोग देता है, और जातक खुली किताब होता है, उसके जीवन के रहस्य सदैव खुल जाते हैं।

• अष्टम का शुक्र व्याभिचारी अथवा गुप्त रोगी बनाता है।[ Note:- लग्नेश और चंद्रमा के बली होने पर ये दोष क्षीण हो जाते है।]

• अष्टम का गुरु सामाजिक कार्यकर्ता, बहुत से लोगों के रहस्यों का जानकार बनाता है, किन्तु मृत्यु कष्टकारी देता है। अष्टम के गुरु पर अशुभ ग्रहों की दृष्टि जातक की हत्या करवाता है।
आदि-आदि!

इन योगों को बल अष्टम भाव में उदित सहायक नक्षत्रों से मिलती है। यदि नक्षत्र सहायक न हो, विपरीत गुणधर्मी हो तो, फलों में कमी आ जाती है।

वहीं प्रश्न कुंडली के अनुसार, कुंडली में अष्टम भाव यात्रा में होने वाली कठिनाई, शत्रुओं से मिलने वाला कष्ट, मृत्यु, भष्ट्राचार, लड़ाई-झगड़ा, रोग तथा कमज़ोर पक्ष को दर्शाता है। वहीं मेदिनी ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में आठवें भाव से जनता के विश्वास पर शासन, लाल-फीताशाही, कार्य तथा क्रियान्वयन में तेज़ी, देरी एवं बाधाएँ, दुर्घटना, सोना, क़ीमती रत्न, विरासत मिलने वाली संपत्ति, प्राकृतिक आपदा, भूकंप, समुद्री तूफान, आग, तूफान आदि का विचार किया जाता है

कुंडली में यह भाव विदेशी विनिमय, स्टॉक मार्केट, अनुबंध, कर, राष्ट्रीय ऋण, करों से प्राप्त होने वाला धन, बीमा कंपनियाँ, बीमा के तहत मिलने वाला मुआवजा, जनता की आय, अवरुद्ध परिसंपत्ति, छुपी हुई चीज़ें एवं खोज आदि को बताता है। आठवाँ दूसरे देशों से होने वाली आर्थिक संधि को भी दर्शाता है।

विश्व ज्योतिष में (काल पुरुष कुंडली में) आठवां भाव राष्ट्र के शासक (राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री/चांसलर/राजा/तानाशाह) की मृत्यु के बारे में बताता है। कुंडली में इस भाव से सरकार के कार्यकाल का समापन पर भी विचार किया जाता है। इस भाव का संबंध स्वास्थ्य मंत्रालय, मृत्यु दर, आत्महत्या आदि से भी है।

कुंडली से अष्टम भाव से क्या देखा जाता है?
मृत्यु का स्वरूप – कुंडली में स्थित अष्टम भाव मृत्यु के स्वरूप का भी बोध करता है। इस भाव से जातक की मृत्यु कारण, मृत्यु का स्थान एवं मृत्यु के समय की जानकारी मिलती है। यदि लग्नेश, तृतीयेश, एकादशेश एवं सूर्य आदि का प्रभाव अष्टम भाव तथा अष्टमेष पर पड़ता है तो जातक आत्म हत्या कर लेता है। ऐसे ही आकस्मिक दुर्घटना का पता अष्टम भाव से चलता है। यदि इस भाव में शुभ ग्रहों का प्रभाव होता है तो जातक शांतिपूर्ण शांति पूर्ण मृत्यु शैय्या को प्राप्त करता है।

विदेश यात्रा – वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अष्टम स्थान को समुद्र का स्थान माना गया है। इसलिए अष्टम भाव पर जब पापी अथवा क्रूर ग्रह का बुरा प्रभाव पड़ता है तो जातक के समुद्र पार विदेश यात्रा पर जाने के योग बनते हैं।

रहस्य की खोज – ज्योतिष में अष्टम भाव का संबंध शोध, गूढ़ विज्ञान में रुचि आदि को दर्शाता है। अष्टम भाव से तृतीय भाव का क्रम अष्टम है। अतः यह भाव भी रहस्मयी खोज से संबंधित है। उधर, पंचम भाव का संबंध जातकों की बुद्धि से होता है। इसलिए तृतीयेश तथा अष्टमेश का पंचम भाव अथवा पंचमेश से संबंध बनता है तो यह स्थिति जातक को महान खोजकर्ता बनाती है। ऐसे जातक शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हैं।

दुर्घटना – अष्टम भाव का संबंध दुर्घटना से होता है। व्यक्ति के जीवन में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाएँ अथवा अचानक लगने वाली चोट आदि को अष्टम भाव से ही देखा जाता है।

आकस्मिक/गुप्त धन – अष्टम भाव से पैतृक संपत्ति, छुपा हुआ धन या संपत्ति को भी देखा जाता है। यदि किसी जातक को पैतृक संपत्ति मिलती है तो उसका संबंध अष्टम भाव से होता है।

आठवें भाव का अन्य भावों से अंतर्संबंध:-

मृत्यु भाव होने के कारण अष्टम भाव जातक की मृत्यु एवं उसके पुनर्जन्म को भी दर्शाता है। यह पूर्ण बदलाव, दूसरों का धन, एवं घर में किसी की मृत्यु होने के पश्चात प्राप्त होने वाले धन का भी बोध कराता है। यदि किसी जातक का आठवाँ भाव मजबूत नहीं होता है तो जातक को मृत्यु का आभास हो सकता है। यह जीवन में आकस्मिक घटना, उधार, विवाद, रहस्यवाद, गूढ़ विज्ञान, तंत्र-मंत्र, आत्म ज्ञान, षड्यंत्र, छुपी हुई चीज़ों से भी अनुभव कराता है।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली में अष्टम भाव रीढ़ की हड्डी के आधार भाग को दर्शाता है। यह संसार के स्याह पक्ष को भी दिखाता है। अष्टम भाव से आपके उन रहस्यों पर भी विचार किया जाता है जिन्हें आप अपने तक ही सीमित रखना चाहते हैं। किसी जातक की कुंडली में यह भाव मनोचिकित्सक, ज्योतिष, मनोरोग आदि को बताता है।

कुंडली में अष्टम भाव बड़े भाई-बहनों के मार्ग में आने वाली बाधाएँ, परिवार के पुरातन धार्मिक दृष्टिकोण, वंशावली, देह त्याग, दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु, भूत-प्रेत, आशाएँ, बॉस की कामनाएँ, समाज में आपके बड़े भाई-बहनों की स्थिति, करियर में लाभ, सहकर्मी, ससुराल पक्ष एवं उनका धन, आपके भावी जीवनसाथी की आय और संपत्ती, पिता के चरण, शत्रुओं के प्रयास आदि को दर्शाता है।

ज्योतिष में अष्टम भाव संतान की खु़ुशियों का बोध कराता है। आपकी संतान किस प्रकार की ख़ुशियों को प्राप्त करेगी। यह विचार आठवें भाव से किया जाता है। इसके अलावा यह भाव शत्रुओं की मृत्यु, शत्रुओं द्वारा रचा जाने वाला षड्यंत्र, उधारी तथा बीते जन्म के विषय में भी बताता है।

ज्योतिष में सातवें भाव को अष्टम भाव की अपेक्षा अधिक ख़तरनाक माना गया है। आठवां भाव सातवें भाव से लाभ को दर्शाता है। इसलिए यदि व्यक्ति का सप्तम भाव मजबूत नहीं होता है तो इसका बुरा प्रभाव आठवें भाव में भी देखने को मिलता है।

दैवज्ञ ज्योतिर्विदजनों के सुझाव सदैव आमंत्रित हैं।
धन्यवाद 😊🙏🏻

02/10/2024
03/08/2024

प्रमुख राज योग और उनका प्रभाव
कुंडली व्यक्ति के भाग्य और जीवन के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करती है। राज योग एक शुभ खगोलीय घटना के रूप में अनेक योगों और संयोजनों के बीच जीवन को आकार देते हैं।
वैदिक ज्योतिष में, राज योग की अवधारणा महानता और समृद्धि की संभावनाओं को खोलने की कुंजी रखती है।
राज योग एक विशेष ग्रह संयोजन है जो व्यक्ति के जीवन में अत्यधिक सफलता, अधिकार, और समृद्धि लाता है।
यह योग विभिन्न ग्रहों के विशिष्ट घरों में स्थिति और उनके पारस्परिक संबंधों पर आधारित होता है। जब ये ग्रह अनुकूल स्थिति में होते हैं, तो वे मिलकर राज योग का निर्माण करते हैं ।
प्रमुख राज योग और उनका प्रभाव
गज केसरी योग
निर्माण: जब गुरु (बृहस्पति) चंद्रमा से केंद्र (1, 4, 7, या 10 वें घर) में स्थित हो तब यह योग बनता है ।
प्रभाव: जातक समृद्धि, बुद्धिमत्ता, धन, प्रसिद्धि और अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। वे संभवतः बुद्धिमान, अच्छे नैतिक चरित्र के होते हैं और समाज में सम्मानित होते हैं।
चंद्र-मंगल योग
निर्माण: जब चंद्रमा और मंगल एक साथ या परस्पर दृष्टि में हो तब यह योग बनता है ।
प्रभाव: व्यक्ति की वित्तीय स्थिति मजबूत होती है, नेतृत्व गुण होते हैं और व्यक्तित्व में गतिशीलता होती है। यह योग साहस, दृढ़ संकल्प और जोखिम लेने की क्षमता को बढ़ाता है।
पंच महापुरुष योग
निर्माण: जब मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, या शनि अपनी राशि में या उच्च राशि में केंद्र (1, 4, 7, या 10 वें घर) में स्थित तब यह योग बनता है ।
1.रुचक योग (मंगल)
निर्माण: मंगल अपनी उच्च राशि (मकर) या स्वगृही राशि (मेष या वृश्चिक) में केंद्र (1, 4, 7, 10) में स्थित हो।
प्रभाव: जातक साहसी, बलवान, शक्तिशाली, और उत्कृष्ट योद्धा होता है। वे नेतृत्व क्षमता रखते हैं और सैन्य, पुलिस, या खेल के क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त करते हैं।
2. भद्र योग (बुध)
निर्माण: बुध अपनी उच्च राशि (कन्या) या स्वगृही राशि (मिथुन या कन्या) में केंद्र (1, 4, 7, 10) में स्थित हो।
प्रभाव: जातक बुद्धिमान, वाक्पटु, और अत्यधिक ज्ञानवान होता है। वे व्यापार, लेखन, शिक्षा, और संचार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। उनका व्यक्तित्व आकर्षक और संतुलित होता है।

3. हंस योग (गुरु)
निर्माण: गुरु अपनी उच्च राशि (कर्क) या स्वगृही राशि (धनु या मीन) में केंद्र (1, 4, 7, 10) में स्थित हो।
प्रभाव: जातक धार्मिक, नैतिक, और उच्च सिद्धांतों वाला होता है। वे शिक्षा, धर्म, न्याय, और सलाहकार के रूप में उच्च पद प्राप्त करते हैं। यह योग दीर्घायु, स्वास्थ्य, और सम्मान प्रदान करता है।
4. मालव्य योग (शुक्र)
निर्माण: शुक्र अपनी उच्च राशि (मीन) या स्वगृही राशि (वृषभ या तुला) में केंद्र (1, 4, 7, 10) में स्थित हो।
प्रभाव: जातक आकर्षक, कला प्रेमी, और भोग विलास का आनंद लेने वाला होता है। वे कला, संगीत, अभिनय, और सौंदर्य उद्योग में सफलता प्राप्त करते हैं। यह योग भौतिक सुख, संपत्ति, और विवाह में सुख प्रदान करता है।
5. शश योग (शनि)
निर्माण: शनि अपनी उच्च राशि (तुला) या स्वगृही राशि (मकर या कुम्भ) में केंद्र (1, 4, 7, 10) में स्थित हो।
प्रभाव: जातक मेहनती, अनुशासनप्रिय, और स्थिर होता है। वे प्रशासन, राजनीति, कृषि, और निर्माण के क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त करते हैं। यह योग दीर्घायु, स्थायित्व, और गहन आत्मविश्वास प्रदान करता है।
नीच भंग राज योग
निर्माण: यदि कोई ग्रह नीच स्थिति में होता है, और उसी राशि के उच्च स्वामी (Exaltation Lord) चंद्रमा या लग्न से केंद्र (1, 4, 7, या 10 वें घर) में स्थित होता है, तो नीच भंग राज योग बनता है।
जब नीच ग्रह उसी घर में उच्च ग्रह के साथ स्थित होता है, तो नीच भंग राज योग बनता है।
प्रभाव: नीच ग्रह के नकारात्मक प्रभाव निरस्त होते हैं, जिससे उस ग्रह द्वारा शासित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सफलता और बढ़े हुए लाभ प्राप्त होते हैं।
विपरीत राज योग
निर्माण : यह योग तब बनता है जब 6वें, 8वें या 12वें भाव के स्वामी इन भावों में आपस में स्थान परिवर्तन करते हैं या केंद्र/त्रिकोण में स्थित होते हैं।
प्रभाव: जातक विपत्तियों और बाधाओं को पार करके अप्रत्याशित सफलता, लाभ और मान्यता प्राप्त करता है। यह योग अक्सर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के माध्यम से सकारात्मक परिणाम लाता है।
धर्म कर्माधिपति योग
निर्माण: यह योग तब बनता है जब 9वें (धर्म) और 10वें (कर्म) घर के स्वामी एक साथ होते हैं, परस्पर दृष्टि में होते हैं या घरों की अदला-बदली करते हैं।
प्रभाव: व्यक्ति उच्च स्थिति, करियर में सफलता और अपने कार्यों के लिए मान्यता प्राप्त करने की संभावना है। यह योग पेशेवर विकास और समग्र समृद्धि के लिए अत्यंत शुभ है।

पारिजात योग :
निर्माण: यदि लग्नेश जन्म कुंडली या नवांश में अपनी उच्च राशि में या अपनी स्वयं की राशि में केंद्र में स्थित हो और लग्न और लग्नेश निर्बाधित हों, और शुभ ग्रहों से दृष्ट हो। तो यह योग तब बनता है ।
प्रभाव: जातक दीर्घायु, धनवान, सुखी और सम्मानित होता है। यह योग व्यक्ति को उच्च शिक्षा और प्रतिष्ठा दिलाता है।
काहल योग
तृतीय भाव का स्वामी और दशम भाव का स्वामी एक-दूसरे से केंद्र (प्रथम, चतुर्थ, सप्तम और दशम भाव) में होने चाहिए, और लग्नेश मजबूत होना चाहिए।
जब चतुर्थ भाव का स्वामी, नवम भाव के स्वामी के साथ संयोजन करता है, तब काहल योग का निर्माण होता है।
चतुर्थ और दशम भाव का संयोजन भी काहल योग का निर्माण करता है।
प्रभाव: जातक को धन, सफलता और समृद्धि प्राप्त होती है। यह योग व्यापार में विशेष लाभदायक होता है।
आधि योग
निर्माण: यह योग तब बनता है जब बृहस्पति, शुक्र और बुध क्रमशः छठे, सातवें और आठवें घर में होते हैं।
प्रभाव: जातक सुखी, धनवान, दीर्घायु और समाज में सम्मानित होता है। इस योग से व्यक्ति को जीवन में सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
चामर योग
निर्माण: यह योग तब बनता है जब लग्नेश उच्च का हो और केंद्र या त्रिकोण में स्थित हो, साथ ही बृहस्पति द्वारा दृष्ट हो। यह तब भी बनता है जब दो शुभ ग्रह लग्न या नवम भाव में हों।
प्रभाव: जातक दीर्घायु, बुद्धिमान, समृद्ध और समाज में उच्च पद प्राप्त करता है। यह योग व्यक्ति को जीवन में उच्च स्थिति और मान-सम्मान प्रदान करता है।
अखंड सम्राज्य योग
निर्माण: यह योग तब बनता है जब बृहस्पति कर्क, सिंह, मीन या मकर राशि में हो और चतुर्थ, सप्तम, या दसवें घर में स्थित हो।
प्रभाव: जातक को जीवन में राजसी सुख, समृद्धि, और उच्च पद प्राप्त होता है। यह योग व्यक्ति को शासन और नेतृत्व की क्षमता प्रदान करता है।
त्रिकोण योग
निर्माण: यह योग तब बनता है जब पांचवें और नौवें घर के स्वामी परस्पर दृष्टि में हों या एक दूसरे के घर में स्थित हों।
प्रभाव: जातक को शिक्षा, बुद्धिमत्ता, समृद्धि और समाज में उच्च मान्यता प्राप्त होती है। यह योग व्यक्ति को जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करता है।

राज योग का प्रभाव
•राज योग का व्यक्ति के जीवन में प्रभाव गहरा और परिवर्तनकारी हो सकता है। यहाँ कुछ सामान्य प्रभाव हैं:
• राज योग अक्सर महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ और स्थिरता प्रदान करते हैं, जिससे व्यक्ति समृद्ध और आर्थिक रूप से सुरक्षित हो जाता है।
•राज योग वाले व्यक्ति अक्सर अधिकार, नेतृत्व और प्रभाव की स्थिति में होते हैं। वे अपने पेशेवर और सामाजिक दायरे में सम्मानित और मान्यता प्राप्त होते हैं।
•राज योग व्यक्ति को प्रसिद्धि, सम्मान और सार्वजनिक मान्यता प्रदान कर सकते हैं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और समाज में स्थान बढ़ता है।
• व्यक्ति अपने प्रयासों में निरंतर विकास और सफलता का अनुभव करता है, जिससे उन्नति और उपलब्धियों के अवसर प्राप्त होते हैं।
•राज योग समग्र कल्याण, सुख और जीवन में संतुष्टि में योगदान करते हैं। जातक अच्छे भाग्य और सकारात्मक दृष्टिकोण का आनंद उठाता है।

केतु और मोहआज के इस पोस्ट में हम केतु और उसके स्वभाव पर चर्चा करेंगे ।।केतु मोह, मोक्ष, माया और त्याग है ।।यह कुंडली के ...
02/08/2024

केतु और मोह

आज के इस पोस्ट में हम केतु और उसके स्वभाव पर चर्चा करेंगे ।।

केतु मोह, मोक्ष, माया और त्याग है ।।

यह कुंडली के जिस भी भाव में बैठता है वहां से व्यक्ति का त्याग करवा देता है, या यू कहिए मोह खत्म कर देता है ।।

केतु को चमचमाती हुई तलवार की उपाधि दी गई है केतु कुंडली में जहां बैठता है उस भाव से संबंधित फल को काट देता है ।।

उदाहरण स्वरूप किसी जातक के द्वितीय भाव में केतु बैठा है, तो द्वितीय बहुत संचित धन का है, जातक के पास संचित धन कभी नहीं रहेगा, वह कितना भी धन एकत्रित कर ले किसी न किसी बहाने खर्च हो जाएगा ।।

द्वितीय भाव आपके सगे संबंधी रिश्तेदार का है, वह कितना भी वफादार हो जाए कुटुंम्ब रिश्तेदारों का दिल नहीं जीत सकेगा ।।

द्वितीय भाव वाणी का है जातक की वाणी तलवार की भांति तीखी निकलेगी जो लोगों के दिल में चुभेंगी ।।

अब हर सिक्के के दो पहलू होते हैं , दूसरे पक्ष पर चर्चा करते हैं ।।

केतु अगर कुंडली में शुभ या मजबूत स्थिति में हुआ, और द्वितीय भाव में बैठा हो तो जातक के पास इतनी अथाह धन संपत्ति होगी कि उसे धन का मोह ही खत्म हो जाएगा ।।

उदाहरण स्वरूप किसी जातक के नवम भाव में केतु है नवम भाव पिता के सुख को दर्शाता है, नवम में केतु बैठा हो तो संभवतः जातक को पिता का सुख नहीं मिलेगा या जातक के पिता अल्पायु होंगे ।।

यह जातक के कम उम्र में ही पिता का साया उठ जाएगा ।।

यही नवम भाव में केतु अगर मजबूत स्थिति में हुआ तो जातक के पिता की आयु 100 वर्षों से भी ज्यादा होगी ।।

हमने पत्रिका में दोनों स्थिति को देखा एक बच्चे के नवम भाव में केतु है बचपन में उसके पिता का देहांत हो गया ।।

एक अन्य जातक का नवम भाव में केतु है उसके पिता की आयु 96 वर्ष की है अभी भी स्वस्थ हैं ।।

अकेला बैठक केतु ज्यादा दुष्प्रभावी होता है, खासकर तब जब केतु की महादशा चले ।।

12 घर में केतु का सबसे ज्यादा प्रभाव हमने कुंडली के द्वितीय और नवम भाव में देखा ।।

द्वितीय भाव में केतु बैठा है जातक पाई पाई का मोहताज है ।।

द्वितीय भाव में केतु है जातक के पास इतनी संपत्ति है कि उसने अपनी पैतृक संपत्ति भी भाइयों को दे दी ।।

यानी जातक खुद के पुरुषार्थ से इतना धन संचित कर लिया कि उसे अब धन का मोह खत्म हो गया ।।

द्वितीय भाव में अशुभ केतु है जातक भद्दी भद्दी और गंदी-गंदी गालियां देता है ।।

द्वितीय भाव में शुभ केतु है जातक की आवाज इतनी सुरीली है कि जातक संगीतकार बन गया ।।

द्वितीय भाव में अशुभ केतु जातक का अभिशाप लग जाता है मुंह से निकली बात सत्य हो जाती है, द्वितीय भाव में शुभ केतु जातक का आशीर्वाद फलित हो जाता है ।।

दशम भाव में बैठा केतु नौकरी और आजीविका संबंधित समस्या हमेशा बनी रहती है ।।

एकादश लाभ के घर बैठा केतु या तो विपुल धन संपदा देता है या आर्थिक नुकसान ।।

अब आते हैं केतु का सबसे प्रिय स्थान द्वादश भाव यहां पर केतु मोक्ष प्रदाता है ।।

अगर किसी जातक के द्वादश भाव में केतु बैठा हो तो आप समझ ले यह जातक का अंतिम जन्म है, यानी उसे मोक्ष मिलने वाला है , उसे पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति मिलने वाला है ।।

इसलिए द्वादश भाव में बैठा केतु को मोक्ष प्रदाता कहा जाता है ।।

पंचम भाव में बैठा केतु गर्भ हानि संतान हानि या शिक्षा में बड़ा बाधा जरूर कराता है ।।

सप्तम भाव में बैठा हो केतु तो जातक का एक रिश्ता जरूर टूटता है, ऐसे लोगों को साझेदारी संबंधित व्यापार करने से बचना चाहिए ।।

अष्टम भाव में केतु बैठा हो तो जातक को वाहन हमेशा धीरे चलाना चाहिए ।।

तृतीय भाव में केतु बैठा हो तो जातक को छोटे भाई बहनों का अल्प सुख मिलता है ।।

जिस जातक के लग्न में केतु बैठा हो ऐसा जातक रहस्यमय स्वभाव का होता है ।।

तंत्र विद्या के लिए लग्न का केतु और अष्टम का केतु बेहतरीन माना जाता है , ऐसा जातक कुशल तांत्रिक होता है ।।

नवग्रह में सभी ग्रहों की अलग विशेषताएं हैं पर नवग्रह में सबसे रहस्यमई दुनिया केतु ग्रह की है ।।

09/07/2024

केतु के कुछ अनसुलझे रहस्य

आज हम केतु ग्रह के बारे में कुछ ऐसे रहस्य को जानेंगे जिनके बारे में शायद आपने पहले ना सुना हो

आमतौर पर या अवधारणा है कि केतु जिस स्थान में बैठता है उस स्थान के फल को त्याग देना चाहिए, या उस स्थान के फल में कमी करता है ।।।

उदाहरण के तौर पर द्वितीय भाव में केतु बैठा हो तो धन की कमी आजीवन रहती है, बिल्कुल सत्य बात है चतुर्थ भाव में केतु हो तो माता के सुख में कमी, सप्तम भाव में केतु हो तो जीवनसाथी से मतभेद, नवम भाव में केतु हो तो पिता के सुख में कमी, दशम भाव में केतु हो तो रोजी रोजगार में समस्या ।।।

यह बिल्कुल सही बात है कि केतु जिस भाव में बैठता है उस भाव संबंधित फल को तोड़ देता है, यानी उस भाव के फल में भयंकर कमी कर देता है, केतू का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव द्वितीय भाव में देखा जाता है ।।।

शौध किया है कि जिनके भी कुंडली में द्वितीय भाव में केतु बैठा है उनको धन की कमी आजीवन बनी रहती है, यह केतु कभी भी संचित धन होने नहीं देता, चुकी द्वितीय भाव अचल संपत्ति यानी आपके बैंक अकाउंट का है तो यहां बैठा केतु कभी भी धन टिकने नहीं देगा ।।।

हमने देखा द्वितीय भाव में केतु है और जातक के पास धन की भयंकर कमी है ।‌।।

अब चुकी द्वितीय भाव अचल संपत्ति का है इसीलिए यह केतु कभी भी आपके खाते में पैसा रहने नहीं देगा ।।।

अब यही हमने कुछ ऐसी कुंडली को देखा जिनके पास बेशुमार अचल संपत्ति है, खाते में करोड़ों रुपया... लाख तो कोई बात ही नहीं... और उनकी भी कुंडली में द्वितीय भाव में ही केतु है ।।।

अब यही आपका Concept Clear हो जाएगा...

केतु की लड़ाई आर या पार की होती है, यानी कि अगर खराब हुआ तो पाई पाई के लिए तड़पा देगा... वही अगर केतु का समीकरण द्वितीय भाव में ठीक बैठा तो इतनी विपुल संपत्ति देगा कि शायद आदमी गिनते गिनते थक जाए.....

एक वरिष्ठ पदाधिकारी की कुंडली देखी तुला लग्न की कुंडली है द्वितीय भाव में वृश्चिक का उच्च का केतु बैठा है अब खाते में जो सैलरी आती है उसको वह कभी छूते ही नहीं है... क्योंकि ऊपरी कमाई इतनी जबरदस्त है कि सैलरी को छूने की आवश्यकता नहीं होती... अब खाते का पैसा महीने... साल... यूं ही पड़ा रहता है ...और ऊपरी कमाई से ही पूरा घर संसार चल जाता है, द्वितीय भाव में वृश्चिक का केतु बैठा है ।।।।

ऐसे ही एक बहुत बड़े व्यापारी की कुंडली देखी उनकी वृश्चिक लग्न की कुंडली है, द्वितीय भाव में धनु राशि का केतु बैठा है, इनका भी यही हाल है हर रोज लगभग 50 हजार से 1 लाख खाते में आते हैं, जो कि खाते (Account) में ही रह जाते हैं ... और 20 से 30 हजार हर रोज की कमाई है, जिससे घर संसार चलता है ... यानी खाते में करोड़ों रुपया मानो दीमक लग रहा है जिसे मुड़कर देखने वाला भी कोई नही है ।।।

यानी केतु की स्थिति अशुभ हुए तो पैसे पैसे का मोहताज कर देगा, वही द्वितीय भाव पर केतु की स्थिति अच्छी हो गई तो इतना पैसा खाते में रहेगा कि आपको उस पैसे को छूने की भी जरूरत नहीं महसूस होगी ।।।।

अब यही परिस्थिति नवम भाव का देखते हैं, नवम भाव का संबंध पिता से है, हमने ऐसी कई कुंडली पर शोध किया कि जिनकी कुंडली में नवम भाव में केतु बैठा है, उनको पिता का सुख अल्प मिला, बचपन में ही पिता का साथ छूट गया या फिर किसी कारण से पिता जीवित न रह सके ।।।

पर वही कुछ ऐसे लोगों की भी कुंडली हमने देखी जिनके पिता की आयु 92 वर्ष है, एक जातक की कुंडली देखी, पिता की आयु 100 वर्ष है ... और एक जातक जिनके पिता की आयु 110 वर्ष है, तीनों ही परिस्थिति में सभी जातक की कुंडली में केतु नवम भाव में स्थित है ।।।।

यहां भी समीकरण वही हुआ कि केतु खराब हुआ तो बचपन में ही पिता के सुख से वंचित कर दिया, वही केतु की स्थिति ठीक हुई तो पिता इतने दीर्घायु हुए की 100 वर्ष तो कम से कम पिता की आयु अवश्य हुई ...

बाकी के घर में भी केतु का वही फलादेश समझें ...

कुंडली विश्लेषण के लिए अवश्य सम्पर्क करे।

सम्पर्क सूत्र :- 088394 94304
विश्लेषण शुल्क :- ₹ 1100/-

Address

Rishikesh

Telephone

+918839494304

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astro-divine-vision posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Astro-divine-vision:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram