Maithani Ji

Maithani Ji The state is also known as the 'Dev Bhumi' or 'Land of God' because it houses various religious plac

 #योग, &अध्यात्म एवं साहसिक खेल ( #राफ्टिंग) की अंतरराष्ट्रीय  #राजधानी कही जाने वाली तीर्थनगरी ऋषिकेश अब  #पंचकर्म व प्...
07/12/2020

#योग, &अध्यात्म एवं साहसिक खेल ( #राफ्टिंग) की अंतरराष्ट्रीय #राजधानी कही जाने वाली तीर्थनगरी ऋषिकेश अब #पंचकर्म व प्राकृतिक चिकित्सा के लिए भी अपनी पहचान बनाने लगी है। ऋषिकेश में पंचकर्म व प्राकृतिक चिकित्सा के कई केंद्र स्थापित हो चुके हैं। उत्तराखंड की भूमि आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की उत्पादक भूमि है. जिस वजह से अधिकतर विदेशी सैलानी पंचकर्म चिकित्सा के लिए अधिक संख्या में ऋषिकेश पधारते हैं. पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा का प्रमुख शुद्धीकरण एवं मद्यहरण उपचार है। पंचकर्म का अर्थ है पांच विशिष्ट चिकित्साओं का मेल। इस प्रक्रिया का प्रयोग शरीर को बीमारियों व कुपोषण के कारण छोड़े गए विषैले पदार्थों से निर्मल करने के लिए होता है। कोरोना काल में रोगप्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी के लिए पंचकर्म पद्धति के प्रति विश्व भर में विश्वाश बना है.

The key to effective cleansing, healing and cure is proper diagnosis and an individual approach. That is why any treatment at Ayurveda Bhavan begins with a diagnosis from the head physician of the clinic Dr. Raghupati Pandey. With the help of pulse diagnostics he evaluates the overall health and the...

18/11/2020
16/11/2020

नेशनल हाइवे से उपला तपोवन को जाते मार्ग के प्रारम्भ में #बालकनाथ मंदिर के पास जो #लोहे का #जाल सिचाई विभाग की नहर के ऊपर डाला गया है। उसमें फिसलकर कई #गांववासी एवं अन्य #आंगतुक चोटिल हो चुके है।
उक्त जाल की वजह से कोई बड़ी घटना अंजाम ले इससे पहले संभंधित #विभागीय अधिकारियों, आदरणीय #प्रधान जी एवं #जनप्रतिनिधियों से उक्त लोहे के जाल के स्थान पर एक #सुरक्षित एवं #व्यवस्थित परिवर्तन के लिए निवेदन है।

उक्त कथन की पुष्टि #पीड़ितों के #कमेंटों से की जा सकती जो संबंधित या हर जागरूक व्यक्ति से आमंत्रित है।

16/09/2020

महोदय आप सभी के सहयोग की अपेक्षा से #सिंगटाली_मोटर_पूल की जानकारी प्रेषित कर रहा हू। जिससे आप यथार्थ को समझ सिंगटाली मोटर पूल के निर्माण को अपना समर्थन दे सके। नीचे दिए लिंक को आप #लाइक एवं #शेयर अवश्य करें।

https://www.facebook.com/singtalipul/
#सिंगटाली_मोटर_पुल #के_लिए_कई_गांवों_का_संघर्ष

1. वर्ष 2006 में पौड़ी के #कौड़ियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग 21किमी निर्माण* की मंजूरी मिली थी,

2. #विश्व_बैंक की सहायता से यहीं पर 1579.80 लाख रुपये की लागत से पुल बनाने की भी मंजूरी दी गई थी।

3. इसके लिए पहाड़ की कटाई का कार्य भी पूरा हो गया था।

4. #मार्च 2020 में जिस पर कार्य शुरू होना था।

5. *15 जनवरी को एक शासनादेश* आता है कि पुल की जगह बदल कर तीन किलोमीटर ऊपर कर दी जाएगी।

6. *2 जनवरी 2020 को शासन में बैठक* और लोक निर्माण विभाग को पुल दूसरी जगह बनाने के आदेश दिए गए।

7. यह कार्यवाही *सवारा फाउंडेशन* के आवेदन पर पूल निर्माण दूसरी जगह पर शिफ्ट करने का किया गया था।

8. *21 मार्च 2020 माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी* द्वारा दिल्ली समेत अन्य जगहों से आए लोगों के बीच एक म्यूज़ियम का शिलान्यास किया।

#सिंगटाली_मोटर_पुल से #लाभ

1. पुल बनने से *गढ़वाल और कुमाऊं की दूरी कम* की जा सकती थी।

2. पुल बनने से *गढ़वाल की नयार घाटी और कुमाऊं के सल्ट क्षेत्र से देहरादून की दूरी* 150-200 किमी तक घट जायेगी।

3. इसके साथ ही गंगा और नयार के संगम पर स्थित *व्यास ऋषि के आश्रम को राज्य के तीर्थ के रूप* में विकसित कर रोजगार के साधन बढ़ाए जा सकते हैं।

#सिंगटाली_मोटर_पूल के स्थान परिवर्तन से #हानि

1. पीसी थपलियाल दावा करते हैं कि भूवैज्ञानिकों के मुताबिक पुल के लिए जो नई जगह तय की गई है, वहां #फ्रैक्चर्ड चट्टाने* हैं। जहां सड़क तो बन सकती है लेकिन मोटर पुल बनाने के लिए वो जगह मुफीद नहीं है।

2. 2006 में स्वीकृत पुल को बनाने के लिए 2020 तक का इंतज़ार करना पड़ा। जगह बदलने से ये साल और लंबे खिंच जाएंगे।*

ाला 1 फरवरी 2020* में छपी खबर सिंगटाली में बनने वाले मोटर पुल को कौड़ियाला में दूसरी जगह में शिफ्ट करने को लेकर सीएम के आश्वसन के बाद ग्रामीण मान गए हैं। मोटर पुल अब सिंगटाली की बजाय करीब तीन किलोमीटर पीछे कौड़ियाला के पास बनेगा।

*14 वर्षों से जहां पुल का इंतज़ार था, वहां म्यूज़ियम का शिलान्यास*

1. ये म्यूज़ियम दिल्ली के व्यवसायी *श्री राजीव सावरा जी* का है। राजीव सावरा ने इसी क्षेत्र में रिसॉर्ट भी बनाया है।

2. पूर्व गढ़वाल कमिश्नर और यूकेडी के सदस्य एसएस पांगती जी बताते हैं कि *आर्ट गैलरी के लिए सिविल फॉरेस्ट (सिविल सोयम) की ज़मीन पर कब्जा* किया गया और उसे गांववालों से खरीदा दर्शाया गया।

Amar Ujala Dainik Jagran PAHAD TV Parvatjan Executive Engineer PWD Srinagar, PuriGarhwal

गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाला लंबित और बहुप्रतीक्षित सिंगटाली मोटर पुल का कार्य शीघ्र शुरू हो

Address

TAPOVAN
Rishikesh
249201

Telephone

9412916031

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maithani Ji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Maithani Ji:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram