24/09/2025
उगते संस्थान एवं उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत उत्साह, उमंग और जोश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का वातावरण ऊर्जा, अनुशासन और उत्कृष्ट व्यवस्था से परिपूर्ण रहा, जिसमें प्रतिभागियों का आत्मविश्वास एवं योग के प्रति समर्पण विशेष रूप से देखने को मिला।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी रहे, जिन्होंने अन्य उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए –
हरिद्वार जिला ने कुल 70 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें 32 स्वर्ण, 23 रजत एवं 15 कांस्य पदक सम्मिलित हैं।
नैनीताल जिला ने कुल 29 पदक जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें 13 स्वर्ण, 07 रजत एवं 9 कांस्य पदक सम्मिलित हैं।
देहरादून जिला ने कुल 31 पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें 9 स्वर्ण, 13 रजत एवं 9 कांस्य पदक सम्मिलित हैं।
राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के अवसर पर प्रो. ईश्वर भारद्वाज जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन प्रदान करता है। उन्होंने इसे जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर उगते संस्थान के संस्थापक श्री राजेंद्र प्रसाद गैरोला जी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि योग के वास्तविक उद्देश्य की प्राप्ति तभी संभव है जब इसे राज्य सरकारें स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय के रूप में सम्मिलित करें। उन्होंने यह बात दोहराई कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए योग का पाठ्यक्रम में समावेश आवश्यक है। ऐसा होने पर ही आने वाली पीढ़ी स्वस्थ, संस्कारित एवं संतुलित जीवन की ओर अग्रसर हो सकेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख रूप से –
श्री राजेंद्र प्रसाद गैरोला, संस्थापक एवं निदेशक, उगते संस्थान एवं उगते योगपीठ
श्री ईश्वर भारद्वाज, अध्यक्ष, उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन
श्री चन्द्र मोहन, अध्यक्ष, श्यामपुर मंडल
श्री महावीर प्रसाद उपाध्याय, प्रबंधक, नालंदा शिक्षण संस्थान
श्री स्वरूप सिंह पुंडीर, पूर्व ग्राम प्रधान
इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री गब्बर सिंह, श्री बिपिन रावत, श्री अमित रावत, श्री आशीष रणाकोटी आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया।
कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सहज, प्रभावी एवं गरिमामय ढंग से डॉ. सुरेंद्र प्रसाद रयाल, संयोजक, देहरादून योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया।
इस पूरे आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया, बल्कि योग के प्रति जागरूकता एवं जनभागीदारी को भी प्रेरित किया।
https://himalyakishakti.com/competition-ended-with-the-distribution-of-medals-and-certificates-to-the-winners-in-the-hands-of-chief-guest-aggarwal-and-distinguished-guests/
https://uttarvahini24x7news.com/regional-mla-concludes-the-state-level-yoga-sports-competition-by-presenting-a-citation-to-the-winning-players/