Yoga physics & energy rituals

We are working on Himalayan yog culture, ayurveda and organizing programs as: Himalayan traditional yog/yoga, energy rituals, astrology, Ayurveda, retreats, jungle life, satsang, traditional music, Working and programs on Metaphysics, Q & A..

"गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः।गुरुः साक्षात् परब्रह्मा तस्मै श्री गुरवे नमः॥ 🕉💐🙏"गुरु कृपा सदैव बनी रह...
10/07/2025

"गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परब्रह्मा तस्मै श्री गुरवे नमः॥ 🕉💐🙏"
गुरु कृपा सदैव बनी रहे ।
गुरु जी की कृपा से जीवन में शांति, प्रसन्नता और समृद्धि बनी रहे ।
आपको गुरु पूर्णिमा की अनन्त शुभकामनाएं । ✨🕉🙏

वैसे तो करवाचौथ हम पहाड़ियों का नहीं था पर शायद पलायन के कारण या कथित आधुनिकता की दौड़ में या फिर कहूं सोशल मीडिया की ता...
20/10/2024

वैसे तो करवाचौथ हम पहाड़ियों का नहीं था पर शायद पलायन के कारण या कथित आधुनिकता की दौड़ में या फिर कहूं सोशल मीडिया की ताकत के कारण कुछ संस्कृति का पलायन के साथ-साथ कुछ जुड़ भी गया है ।
तो कुछ झगड़ों के बीच, मारने व न मरने के बीच के प्रेम की कड़ी को हमेशा 7 जन्मों तक संजोए रखने के पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
😀✨ 🌔 🌿🙏।

(Dhyan or Meditation): आध्यात्म में रुचि होने के कारण मुझसे जुड़े कई आध्यात्मिक प्रेमियों द्वारा ध्यान के बारे में कई प्र...
19/10/2024

(Dhyan or Meditation):
आध्यात्म में रुचि होने के कारण मुझसे जुड़े कई आध्यात्मिक प्रेमियों द्वारा ध्यान के बारे में कई प्रश्न किये गए। आज संक्षेप में आपके सामने लिखने का प्रयास करता हूँ।
मेरे लिए ध्यान क्या है ?
ध्यान शून्यता है। ध्यान कोई विधि नहीं है।
ध्यान निर्देशों के द्वारा संभव नहीं, ध्यान कोई विचार अथवा कल्पना भी नहीं, ध्यान कोई क्रिया अथवा कोई कर्म भी नहीं।
जहाँ हम भूत, भविष्य एवं वर्तमान की सभी चिंताओं और विचारों से शून्य हो जाते है वहां से ध्यान प्रारम्भ होता है।
ध्यान प्रकाश का वह क्षण है जहाँ समय की गणना का अस्तित्व समाप्त हो जाय। ध्यान निर्विचार एवं निर्विकार है। ध्यान समय और स्थिति का समाप्त होना है।
ध्यान से कोई कार्य अथवा कर्म की परिकल्पना नहीं यह प्रेम का अंकुरण है जो आँखों में प्रदर्शित होकर पनपता है ।
यह आनंद की वह सीमा है जहाँ सब द्वेष, पीड़ा, अच्छा, बुरा सबका अस्त होना है। यह शून्यता का वह राग है जो कहीं पर भी व किसी भी कोने में बैठकर प्राप्त किया जा सकता है।
यह कोई प्रशिक्षण कार्य अथवा कार्यकर्म नहीं, यह स्वयं में उतरने की प्रक्रिया है । स्वयं को जानने की प्रक्रिया है।
अपने ह्रदय से अपने मन को देखकर डूबने की प्रक्रिया है । निश्चित रूप से यह सिर्फ सुन्दर, अलौकिक एवं विराट प्रेम है।

"रिश्तों के धागों में कई बार बंधकर सिर्फ ढोने के सिवा स्वतंत्र और मन के रिश्तों को बनाया जाय, कुछ दूर चला जाय।
क्या देना, क्या लेना की परख छोड़कर खुद को कितना दिया जाय, कुछ शून्यता में जिया जाय, कुछ दूर चला जाय।"
Copyright © Digamber Chamoli

इस प्रेम का, इस एकांकीपन का अनुभव करने के लिए इस क्रिसमस की छुट्टियों पर आपको २१ से २९ ( शनिवार - रविवार ) दिसंबर तक आमंत्रित करता हूँ।

कुछ क्षण मनन करने के बाद,
यदि आपके पास आने का समय है तो कृपया १० दिसंबर २०२४ तक सूचित करने की कृपा करें।
आपका दिन मंगलमय हो 🕉💐✨🙏।

अन्याय पर न्याय की, असत्य पर सत्य की , अधर्म पर धर्म की ,  और निराशा पर आशा की विजय का पर्व दशहरा की आपको व आपके समस्त प...
12/10/2024

अन्याय पर न्याय की, असत्य पर सत्य की , अधर्म पर धर्म की , और निराशा पर आशा की विजय का पर्व दशहरा की आपको व आपके समस्त परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। 🕉✨💐🙏

ॐ पितृ देवताभ्यो नमः ।।हर गृहस्थ का धर्म है कि वह पितृपक्ष में अपने पितरों के निमित श्राद्ध एवं तर्पण अवश्य करे । "आयुः ...
16/09/2024

ॐ पितृ देवताभ्यो नमः ।।
हर गृहस्थ का धर्म है कि वह पितृपक्ष में अपने पितरों के निमित श्राद्ध एवं तर्पण अवश्य करे ।
"आयुः प्रजां धनं वित्तं स्वर्ग मोक्षं सुखानि च ।" (मार्कण्डेय पुराण)
अर्थात श्राद्ध से संतुष्ट होकर पितृगण श्राद्धकर्ता को दीर्घायु, संतति, धन, विद्या, राज्य, सुख, स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करते हैं
इस बार पितृपक्ष कल यानि १७ सितम्बर अपराह्न ११: ४३ बजे से पूर्णिमा शुरू होगी (साथ में भद्रा भी ११:४३ से रात्रि ९:५५ तक है) और २ अक्टूबर (अमावस्या) तक रहेगा।
आपके पितर आपके ऊपर प्रसन्न रहे और सम्पूर्ण परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि बना कर रखें ।🕉✨💐🙏
शास्त्रानुसार श्राद्ध निर्णय :
"जो श्राद्ध तिलों से नहीं होता या जो क्रोध पूर्वक किया जाता है, उसके फल को राक्षस - पिशाच लुप्त कर देते है । मदिरा सेवन करने वाले को जो श्राद्ध का अन्न देता है, वह पितरों के लिए विष्टा अर्थात जहर के समान होता है"।

मेरे सभी शिक्षकों को व समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सादर प्रणाम एवं अनन्त शुभकामनाएं। ❤️💐🙏आप हमेशा ऐसे ही देश और दुनिय...
05/09/2024

मेरे सभी शिक्षकों को व समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सादर प्रणाम एवं अनन्त शुभकामनाएं। ❤️💐🙏
आप हमेशा ऐसे ही देश और दुनिया में शिक्षा को सिखाने, आनंददायक बनाने और प्रोत्साहित करने का कार्य निरंतर करते रहें।
ईश्वर आप सभी को अच्छा स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करे।
Happy teacher's day 💐✨🙏!

"नयन झुका के नमन,शीश झुका के वंदन करूँ। ऐसे ही दृष्टि रखना मेरे मुरलीधर,कि सदैव ह्रदय में तुम्हारे दर्शन करूँ।।"© Digamb...
26/08/2024

"नयन झुका के नमन,
शीश झुका के वंदन करूँ।
ऐसे ही दृष्टि रखना मेरे मुरलीधर,
कि सदैव ह्रदय में तुम्हारे दर्शन करूँ।।"
© Digamber Chamoli

श्री कृष्ण के जन्मोत्सव ⛈🎂 के दिन आपको एवं आपके समस्त प्रियजनों को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा हूँ।
प्रार्थना करता हूँ आपका जीवन भगवान् श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरित होकर सम्पूर्ण एवं सुखमयी हो।
पुनः अनन्त शुभकामनाएं। 🕉✨⛈🎂🪷💐🙏

Address

Sarandharwala, Ranipokhari
Rishikesh
248143

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yoga physics & energy rituals posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Yoga physics & energy rituals:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram