
10/04/2024
नमस्कार दोस्तों आज होम्योपैथिक का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है आज के दिन होम्योपैथिक जन्मदाता का आज जन्मदिन है आज के दिन ही विश्व होम्योपैथिक दिवस है आज के दिन हम सभी होम्योपैथिक चिकित्सा एवं होम्योपैथिक दवा विक्रेता हमारे संगठन द्वारा आज कौननगर में होम्योपैथिक जन्मदाता हैनीमैन साहब का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया जिसमें तमाम होम्योपैथिक चिकित्सा एवं होम्योपैथिक विक्रेता हुगली राज्य के सभी होम्योपैथिक बिजनेस के लोग का संगठन मौजूद था जहां पर पश्चिम बंगाल होम्योपैथिक ड्रजिस्ट संगठन के संचालक डॉक्टर आलोक भद्र और जिला संपादक कोली दीदी मौजूद थे और कई बड़े-बड़े डॉक्टर वहां उपलब्ध थे हमारे संगठन के द्वारा माला अर्पण किया गया दीप जलाया गया केक काटा गया और बच्चों को लड्डू बांटा गया लोगों को अपोलो द्वारा फ्री ब्लड टेस्ट जिसमें शुगर हीमोग्लोबिन, ईसीजी एवं डॉक्टर द्वारा फ्री चिकित्स फ्री में दवा उपलब्ध कराया गया जिसमें अहम भूमिका हमारे जिला सेक्रेटरी रामकृष्ण राय जी का योगदान है उन्होंने ही अपने यहां सारी व्यवस्था का जिम्मा लिया था इस शुभ अवसर में मुझे भी बुलाया गया बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे संगठन का जिसमें सभी मेंबरों द्वारा हैनीमैन साहब को पुष्पांजलि अर्पित किया गया धन्यवाद सभी होम्योपैथिक चिकित्सक को आने वाले कुछ वर्षों के अंदर होम्योपैथिक विश्व की सबसे अच्छी पथिक के रूप जाना जाएगा I🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️