Jakhar Hospital Ashtang Ayurved Multi-speciality hospital

  • Home
  • India
  • Rohtak
  • Jakhar Hospital Ashtang Ayurved Multi-speciality hospital

Jakhar Hospital Ashtang Ayurved Multi-speciality hospital A unique combination of classical Ayurved with modern tools and technology.

पूरे भारत में, *मकर संक्रांति* को विभिन्न नामों से जाना जाता है, जिनमें से प्रत्येक अद्वितीय क्षेत्रीय परंपराओं और अनुष्...
14/01/2025

पूरे भारत में, *मकर संक्रांति* को विभिन्न नामों से जाना जाता है, जिनमें से प्रत्येक अद्वितीय क्षेत्रीय परंपराओं और अनुष्ठानों को दर्शाता है। इसे तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात में उत्तरायण, पंजाब में लोहड़ी और असम में बिहू के रूप में मनाया जाता है, जो लोगों को एकता और खुशी की भावना से जोड़ता है।
फसल के दिन को प्यार, खुशी और सकारात्मकता के साथ मनाएं

*आपको और आपके प्रियजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ! 2025*

जाखड़ अस्पताल अष्टांग आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, रोहतक।
संपर्क नंबर: 8307208638
8588855511

श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहाद...
25/12/2024

श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की याद में 26 दिसंबर को *'वीर बाल दिवस''* मनाया जाएगा।

*डॉ। संजय जाखड़*
*डॉ। सुनीता जाखड़*

All you need is Determination & Dedication to transform your life आइए मिलते हैं आकाश से, एक ऐसा व्यक्तित्व  जिन्होंने अप...
11/07/2024

All you need is Determination & Dedication to transform your life

आइए मिलते हैं आकाश से, एक ऐसा व्यक्तित्व जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत अपने आप में जबरदस्त परिवर्तन ला कर असंभव को संभव बना दिया।

ये सबक है उन मोटापे से ग्रस्त लोगों के लिए जो कहते हैं कि हमारा वजन कम नहीं होता।

आकाश का वजन 145 kg था।
अपनी मानसिक शक्ति का परिचय देते हुए पूरे जूनून, लगन और धुन के चलते आज अपना वजन 88 kg पर ला चुके हैं।

लोगों के लिए ये वाकई प्रेरणा के स्रोत हैं क्योंकि अगर ये अपना वजन कम कर सकते हैं तो आप क्यूं नहीं कर सकते। सिर्फ जरूरत है 100% दृढ़ निश्चय और समर्पण (Determination and Dedication) के भाव का।

ये ही दो शब्द यानि दृढ़ निश्चय और समर्पण ही आपको कामयाबी दिला सकती हैं।

अष्टांग आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल परिवार की तरफ से आकाश और पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐

#आहार विहार # पंचकर्म #आयुर्वेद #मिनिस्ट्री ऑफ आयुष #अष्टांग आयुर्वेद #

स्वास्थ्य की नई दिशा में कदम बढ़ाएं! हमारे अस्पताल में पंचकर्म चिकित्सा के अंतर्गत 'कटी बस्ती' थेरेपी का लाभ उठाएं और पी...
20/05/2024

स्वास्थ्य की नई दिशा में कदम बढ़ाएं! हमारे अस्पताल में पंचकर्म
चिकित्सा के अंतर्गत 'कटी बस्ती' थेरेपी का लाभ उठाएं और पीठ दर्द से छुटकारा पाएं। जानिए कैसे ये प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धति आपको स्वस्थ और सुखद जीवन दे सकती है।

कटी बस्ती थेरेपी के 5 प्रमुख लाभ:

1. पीठ दर्द से राहत: कटी बस्ती थेरपी निचले हिस्से के पीठ दर्द को कम करने में प्रभावी होती है।
2. मांसपेशियों की मजबूती: यह थेरेपी मांसपेशियों को मजबूत बनाती है और उनकी लचीलेपन को बढ़ाती है।
3. स्नायु तंत्र का सुधार: कटी बस्ती से स्नायु तंत्र को शांति मिलती है और तंत्रिका तंत्र की कार्यक्षमता बढ़ती है।
4. रक्त संचार में सुधार: यह थेरेपी रक्त संचार को बेहतर बनाती है, जिससे प्रभावित क्षेत्र में पोषण और ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है।
5. तनाव और थकान से मुक्ति: कटी बस्ती शरीर को आराम देती है, जिससे मानसिक तनाव और थकान में कमी आती है।

Contact No-
9896066211
9996318945

07/05/2024

Experience the bliss of Shirodhara at Jakhar Hospital Ashtang Ayurved & Panchakarma! 🌿✨ Rejuvenate your mind, body, and soul with this ancient therapy known for its profound relaxation and numerous health benefits.
Discover the magic of Shirodhara today!
To book an appointment contact us at : 9896066211 / 9996318945




A unique combination of classical Ayurved with modern tools and technology.


Subscribe to our youtube channel: https://www.youtube.com/channel/UCelzrXfoJ9Wv3LbRjTrfZyw

सम्भल के रहनागलत तरीके से एंटीबायोटिक का इस्तेमाल एंटीबायोटिक रजिस्टेंस पैदा करता है।अगर सिर्फ सीकर जिले का यह हाल है तो...
14/03/2024

सम्भल के रहना
गलत तरीके से एंटीबायोटिक का इस्तेमाल एंटीबायोटिक रजिस्टेंस पैदा करता है।
अगर सिर्फ सीकर जिले का यह हाल है तो पूरे देश का क्या हाल होगा सोचना चाहिए।

03/10/2023

The Ayurveda Federation of India (AFI) is going to publish an international journal titled "Agnivesh - International Journal of Ayurveda Research and Health."
We look forward to your positive response.
For more details please see the document attached in post

Thank you!


#भारतीय आयुर्वेद महासंघ

any queries feel free to call on---

Administrative Officer
+919026366890

AFI Office
+91 85953 36710

24/07/2023

आयुष सिस्टम के डॉक्टर्स हैं तो PNDT act लागू है..!!
इसके कारण आप अल्ट्रासाउंड मशीन से संबंधित अधिकारों को लेकर कानूनी तौर पर बाध्य हैं, इसके लिए मेडिकल माफिया लॉबी ने बेहद शातिर तरीके से कानून बनवा दिया और टेक्नोलॉजी को अपनी बापौती घोषित करवा दिया...इतना ही नहीं आयुर्वेद के तथाकथित पुराधाओं, वक्ताओं, जय जय करने वालों और इनसे जुड़े स्व घोषित महान संगठनों ने ऐसे विषयों से ऐसे किनारा करके रखा जैसे इन सभी को सांप सूंघ गया हो...और हमेशा अपने द्वारा कोई कार्य न करना पड़े इसका ठीकरा या तो मेडिकल माफियाओं के ऊपर फोड़ दिया या लोगों को आयुर्वेद के नाम पर मंच, माला, भाषण, ताली में उलझाकर दिवा स्वप्न दिखाते रहते हैं....
यह विषय सिर्फ एक उदाहरण है, ऐसे सैकड़ों विषय हैं जो बहुत ही प्लान तरीके से आयुष से जुड़े डॉक्टर्स से छीना जाता रहा...

आप में से ज्यादातर को पता तक नहीं होगा कि सेंट्रल काउंसिल की ओर से शुरू किए गए इस कोर्स को अब वर्तमान में किसी भी कॉलेज में नहीं करवाया जा रहा, क्योंकि हमारे सिस्टम के लोग कानूनी पचड़े में नहीं पड़ना चाहते...और इतना ही नहीं इसी तरह से कुछ वर्षों पूर्व रोग निदान में की जाने वाली PG को बंद कर दिया गया क्योंकि रक्त परीक्षण से संबंधित एक केस को कोर्ट में हमारे सिस्टम को प्रतिबंधित कर दिया गया....इस केस में हमारे तथाकथित आयुर्वेद के चिंतक और विचारक मंच और मालाओं के बाहर ही नहीं निकल पा रहे थे!!

वर्तमान में पीएनडीटी से जुड़े इस विषय के ऊपर आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया की लीगल टीम गंभीरता से कार्य कर रही है...इस विषय से जुड़े एक-एक प्वाइंट को पिछले कई महीनों से निकालकर कार्य करना आरंभ किया है... जिसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में है और इसी के साथ साथ इससे जुड़े एक डॉक्टर जो हरियाणा से उनके माध्यम से राज्य के हाईकोर्ट में भी लेकर के जा रहे हैं...

इस पोस्ट के माध्यम से किसी चिंतक, विचारक, महान आयुर्वेद के ज्ञाता, संगठन आदि का अपमान करने का ध्येय नहीं है, लेकिन एक प्रश्न है कि क्या आयुर्वेद का अर्थ सिर्फ प्राचीन किताबों में खोए रहना ही है...?? आयुर्वेद की सेंट्रल काउंसिल का एक्ट पढ़ेंगे तो इसकी सबसे पहली लाइन है इस सिस्टम में होने वाले मॉडर्न एडवांसेज...!!!

लेकिन न तो प्रशासनिक स्तर पर, न कॉलेज स्तर पर, न किसी मंच, माला भाषण वाले कार्यक्रम में और न ही संगठन के स्तर पर आयुर्वेद के वैद्यों के बीच में यह संवाद किया जाता है कि आयुर्वेद की हजारों वर्ष पहले भी जो कुछ लिखा या कहा गया वो उस दौर का मॉडर्न एडवांसमेंट था!!

दुर्भाग्य देखिए की वर्तमान समय में परंपराओं के नाम पर अपने अस्तित्व को आयुर्वेद के नाम पर प्राचीनता तक ही सीमित कर दिया गया!! अपने इतिहास पर गौरवान्वित होने के नाम पर कई लोग जय संहिता करना सिखाते है ...मान लिया कि यह कार्य इतना महान है कि इसे दिल्ली के लालकिले पर प्रधानमंत्री के हाथों मेडल दिलवा दिया जाना चाहिए......!!
लेकिन हेल्थकेयर के नाम पर आपके साथ कोई लगातार आपके सिस्टम का मजाक बनाता रहे, कानूनों के नाम पर मुंह पर बार-बार थप्पड़ सा मारता रहे, आपके लिए षड्यंत्र करके कानूनी गुंडागर्दी करता रहे, आपको अलग-अलग तरीकों से कभी कोर्ट में तो कभी अखबारों में लिखकर सीधे-सीधे जलील करता रहे और आपको आपके ही देश में हजारों वर्ष पूर्व आरंभ हुए सिस्टम में अधिकारों के नाम पर रीढ़विहीन कठपुतली जैसा बना के रख दिया जाए...तो क्या ऐसे षड्यंत्र करने वाले लोगों को उनकी ही भाषा में उत्तर न देने वालों और मौन धारण करके कछुए की तरह अपने खोल में घुस जाने वाले वे तमाम पुरोधा भी क्या उन मेडिकल माफियाओं के ही बराबर दोषी नहीं हैं...???

आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की नीव रखने का ध्येय ही यह था की ऐसे विभिन्न मृत हो चुकी चेतनाओं को जागृत करके आयुर्वेद के ऐसे ही कई गंभीर विषयों पर गंभीरता से कार्य करके ...ईमानदार प्रयास करना है...हमें नहीं पता की ऐसे प्रयासों के अंतिम परिणाम किस स्तर तक पहुंचेंगे, लेकिन इतना पता है कि जब इस दुनिया से विदा होंगे तो इस संतुष्टि के साथ विदा होंगे कि अपने दौर में मौजूद समस्याओं के लिए ईमानदार प्रयास किए थे..और आने वाले समय में कभी इतिहास लिखा जाएगा या इस पर कभी किसी जगह ईमानदारी से चर्चा की जाएगी तो यह जरूर कहा जाएगा कि हां आयुर्वेद में कुछ ऐसे प्रयास आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया की टीम की ओर से किए गए थे जो आंखों में आंखे डालकर निडरता के साथ, पूरी ईमानदारी से किए गए थे...!!

सिर्फ जय जय करने से विजय प्राप्त नहीं होगी, इसके लिए आगे आकर इसपर पूर्ण शक्ति और विवेक से प्रयास भी करना होगा...यह मंच आप सभी का है आप सभी भी इससे जुड़कर ऐसी तमाम मुहिम में शक्ति बनकर साथ आएं यह वादा है कि ऐसे तमाम महत्त्वपूर्ण विषयों से जुड़े प्रयासों को करने से किसी भी स्थिति में शून्य प्रतिशत भी पीछे नहीं हटेंगे!!

वर्तमान में क्योंकि कोर्ट में इस विषय से जुड़ा केस विचाराधीन है इसलिए अधिक नहीं लिखा जा सकता..बस एक महत्त्वपूर्ण बात यह है कि हमारी आयुष मिनिस्ट्री की ओर से एक स्पष्ट स्टैंड लिया गया है कि वो इस विषय पर सकारात्मक हैं और इसके समर्थन में एक पत्र भी लिखे हैं..बाकी इस विषय से जुड़ी आगे की प्रक्रिया, स्थिति की जानकारी भी बहुत जल्द ही!!


Ministry of Ayush, Government of India

आयुर्वेद के विश्वव्यापी बढ़ते कदमसंशोधन चिकित्सा - पंचकर्मसंशमन चिकित्सा - औषधिआयुर्वेद को प्रथम चिकित्सा पद्धति बनाने क...
17/07/2023

आयुर्वेद के विश्वव्यापी बढ़ते कदम
संशोधन चिकित्सा - पंचकर्म
संशमन चिकित्सा - औषधि
आयुर्वेद को प्रथम चिकित्सा पद्धति बनाने के लिए प्रयासरत

योगः चित्तवृत्तिनिरोधः योग को 'चित्त की वृत्तियों के निरोध' के रूप में परिभाषित किया है।आप सभी शारीरिक, मानसिक और आत्मिक...
21/06/2023

योगः चित्तवृत्तिनिरोधः
योग को 'चित्त की वृत्तियों के निरोध' के रूप में परिभाषित किया है।

आप सभी शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से स्वस्थ रहें।

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Address

Rohtak

Telephone

9896066211

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jakhar Hospital Ashtang Ayurved Multi-speciality hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Jakhar Hospital Ashtang Ayurved Multi-speciality hospital:

Share

Category