Arya Bawaseer clinic

Arya Bawaseer clinic ''आर्य पाईल्स क्लीनिक'' रोहतक-124001 हरियाणा।संपर्क करे- 9671797123,9817997123

18/05/2024

🏥 *आर्य पाईल्स क्लिनिक रोहतक*।

😱😱😱😱 धोखेबाज़ों और लुटरों से सावधान ।।ये कोई महंगा ईलाज नहीं है,आपको डरा कर महंगा ईलाज करते हैं।गारंटी देने वालोंं से सावधान ये लोग केवल गारंटी के नाम पर लूटने का काम करते है । 😱😱😱😱

👉 *_हजारों मरीजों का आयुर्वेद की क्षारसूत्र विधि से सफल इलाज कर चुके हैं_* ।
🧑‍⚕️ अनुभवी डाक्टर द्वारा इलाज किया जाता है ।दुबारा होने पर आपका फ्री इलाज किया जायेगा आपको लिख कर देंगे।

⏺बवासीर और फिशर
⏺भगन्दर (फिस्टुला)
⏺बावसीर, भगंदर से परेशान है?
⏺️बिना चीर फाड़ के इलाज होता है ।
⏺️ 5 से 7 दिन में बवासीर जड़ से खत्म ।
⏺पायें इनसे छुटकारा

🩵आपकी पूरी सहायता करेंगे...
मिलने का समय:-सोमवार से शनिवार सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।
रविवार:- सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक।
📞 अभी कॉल करे - 9671797123 9817997123☎️☎️

08/02/2024

आर्य पाईल्स क्लिनिक

- पूरे भारत में,पूरे हरियाणा में ओर रोहतक का सबसे सस्ता इलाज करने वाला क्लिनिक।जो आयुर्वेद की क्षार-सूत्र विधि से इलाज करते है ।।

- बावसीर भगन्दर फिशर का आयुर्वेदिक क्षारसुत्र द्वारा इलाज किया जाता है ।

- बिना चीड फाड़ के जड़ से बवासीर खत्म होगा,अगर एक बार में बवासीर खत्म नहीं हुआ तो हम दोबारा मुफ्त में इलाज़ करेगे ओर बकयदा आपको लिख कर देंगे।

- पाइल्स की समस्या को छोटा न समझे समय रहते इलाज न हो तो बन सकती है बड़ी समस्या ।

हम आपकी पूरी सहायता करेंगे,हमसे अभी जुड़ें और पाएं स्थाई निवारण .

जींद बाई पास, 19 अनंतपुरम सोसाइटी, रोहतक।

अभी संपर्क करे - 9671797123,9817997123☎️☎️

18/01/2024
16/01/2024

एनल फिशर क्या होता है? ।एनल फिशर यानी कि गुदा में दरार एक सामान्य एनोरेक्टल प्रॉब्लम है जो गुदा के आसपास के क्षेत्र को प...
23/12/2023

एनल फिशर क्या होता है? ।
एनल फिशर यानी कि गुदा में दरार एक सामान्य एनोरेक्टल प्रॉब्लम है जो गुदा के आसपास के क्षेत्र को प्रभावित करती है। गुदा में लगने वाला कट या गुदा की त्वचा का छील या फट जाना एनल फिशर कहलाता है। अगर यह समस्या 6 हफ्तों से अधिक तक रहती है, तो इसे एनल फिशर की गंभीर स्थिति माना जाता है

रेक्टल प्रोलैप्स के कारण क्या हैं? रेक्टल प्रोलैप्स निम्न कारणों से हो सकता है:-गुदा और मलाशय की मांसपेशियों को नियंत्रि...
22/12/2023

रेक्टल प्रोलैप्स के कारण क्या हैं?

रेक्टल प्रोलैप्स निम्न कारणों से हो सकता है:-

गुदा और मलाशय की मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली नसों का नुकसान- यह आमतौर पर गर्भावस्था, रीढ़ की हड्डी (रीढ़ की हड्डी) की चोट, योनि में मुश्किल प्रसव, रीढ़ की सर्जरी और श्रोणि क्षेत्र से जुड़ी अन्य सर्जरी के मामलों में देखा जाता है।
कमजोर गुदा दबानेवाला यंत्र: गुदा दबानेवाला यंत्र वह मांसपेशी है जो मल को मलाशय से अनैच्छिक रूप से गुजरने से रोकती है। बच्चे के जन्म, उम्र में वृद्धि और गर्भावस्था के दौरान गुदा दबानेवाला यंत्र कमजोर हो सकता है।
पुरानी (दीर्घकालिक) कब्ज या पुरानी दस्त।
बड़ी उम्र।
श्रोणि या गुदा क्षेत्रों में चोट का इतिहास।
अन्य विकार – मधुमेह, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसऑर्डर (फेफड़ों को प्रभावित करने वाला एक श्वास विकार), खराब पोषण, हिस्टेरेक्टॉमी (गर्भाशय या गर्भ का सर्जिकल निष्कासन), सिस्टिक फाइब्रोसिस (एक विरासत में मिली स्थिति जिसके परिणामस्वरूप क्षति होती है) जैसी स्थितियों में रेक्टल प्रोलैप्स देखा जा सकता है। फेफड़ों और पाचन तंत्र के लिए), और आंतों में परजीवी संक्रमण।

Address

NEAR JIND BYE PASS, ANANTPURAM SOCIETY GATE NO. 2
Rohtak
124001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919671797123

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arya Bawaseer clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Arya Bawaseer clinic:

Share

Category