
24/09/2025
जेनेसेस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. सुहास ने पंजाब नेशनल बैंक, रोहतक में कर्मचारियों के लिए कैंसर जागरूकता वार्ता आयोजित की। इस सत्र में 50 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
डॉ. सुहास ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली, तंबाकू और शराब से दूरी, नियमित व्यायाम तथा संतुलित आहार आवश्यक हैं। उन्होंने शुरुआती लक्षण जैसे गाँठ, बिना वजह वजन घटना, लगातार खाँसी या थकान, असामान्य रक्तस्राव पर ध्यान देने और समय पर जांच कराने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने कीमोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी जैसे आधुनिक उपचार विकल्पों की जानकारी दी।
कर्मचारियों ने कई प्रश्न पूछे जिनका उत्तर डॉ. सुहास ने मौके पर ही दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुश्री आरजू प्रवीण, डिप्टी जनरल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक और डॉ. रेड्डीज़ का आभार व्यक्त किया गया।
Dr Suhas Kirti Singla
MBBS MD (Medicine, PGIMS, Rohtak)
Doctorate of Medical Oncology (NBE)
(Cancer specialist)
Geneses Super Speciality Hospital)
Appointment- 9729527232