
15/01/2025
मेरी पहचान श्री राधा
राधाराधेति कुर्य्यात्तु राधाराधेति पूजयेत् ।
राधाराधेति यन्निष्ठा राधाराधेति जल्पति ।
वृन्दारण्ये महाभागा राधासहचरी भवेत् ॥
- पद्म पुराण, उत्तर खंड (163)
धन्यवाद प्यारे कृष्णा
शिवजी पार्वती माता से कहते हैं कि जो राधा-राधा कहता है, राधा-राधा कहकर पूजा करता है, राधा-राधा में जिसकी निष्ठा है, जो राधा-राधा नाम उच्चारण करता रहता है, वह महाभाग श्रीवृन्दावन में श्रीराधा की सहचरी होता है।
श्री राधा श्री राधा श्री राधा