
18/09/2025
कुछ कहानियाँ सिर्फ इलाज नहीं होतीं, वो ज़िन्दगी की लड़ाई, हौसला और आशा की मिसाल बन जाती हैं।
रोहतक के होली हार्ट अस्पताल में हाल ही में हमारी टीम ने 29 वर्षीय एक युवती जिसके जन्मजात दिल में छेद (Sinus Venosus ASD) था, उसकी इस बीमारी का उपचार बिना ओपन-हार्ट सर्जरी, सिर्फ स्टेंट लगाकर किया।
आमतौर पर ऐसी बीमारी के लिए बड़े ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है, लेकिन पहली बार इसे ट्रांसकैथेटर तकनीक से किया।
इस अनूठी सफलता के पीछे हमारी समर्पित टीम का योगदान है:
डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. जयकृत भूटानी, डॉ. आदित्य बत्रा, डॉ. दीपक यादव ।
दिल से जुड़ी बीमारियों के सफल इलाज के लिए जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य बत्रा से संपर्क करें ।
24*7 एमरजेंसी सुविधाएँ उपलब्ध…
☎️Call For Appointment: 01262-279279, 01262- 262292
✅ Address: Delhi Bye Pass Chowk, Rohtak