Dr.Sanjay Rana

Dr.Sanjay Rana B.A.M.S (Gen.Physician)

रुद्रप्रयाग व चमोली जिले की जनभावनाओं को देखते हुवे राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व को यह निर्णय लेना आवश्यक है रुद्र...
21/07/2024

रुद्रप्रयाग व चमोली जिले की जनभावनाओं को देखते हुवे राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व को यह निर्णय लेना आवश्यक है रुद्रप्रयाग के लोकप्रिय विधायक भरत सिंह चौधरी जी को प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल करे यहां पर यह बताना जरूरी है कि भरत सिह चौधरी रुद्रप्रयाग जिले से लेकर चमोली जिले तक अपना खासा प्रभाव रखते है भाजपा सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल को देखे तो चमोली और रुद्रप्रयाग को उत्तराखंड कैबिनेट मे कोई स्थान नही मिल पाया जबकि इन दोनो जिलो मे विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम स्थित है जो पूरे प्रदेश की आर्थिकी से लेकर धार्मिक दृष्टिकोण तक अपना खासा महत्व रखते है रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी ने लगातार दूसरी बार बड़े मार्जन से विधानसभा चुनाव जीता है साथ ही लोकसभा चुनावो मे लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशियो को रुद्रप्रयाग विधानसभा से बड़े मार्जन के रूप मे जीत दिलाने मे कामयाबी हासिल की है जन सरोकारो से जुड़े रहने का एक लंबा इतिहास भरत सिह चौधरी का रहा है जो अब विधायक के रूप मे सरकार के साथ बेहतरीन तालमेल के साथ आगे बढ़ रहा है जिसका सीधा फायदा रुद्रप्रयाग विधानसभा के साथ पूरे जनपद को मिल रहा है आपकी कार्यशैली सादगी वॉकपटुता और ज्ञान का जो विशाल भंडार है उससे सिर्फ कार्यकर्ता ही नही बल्कि आमजन भी प्रभावित है समय की विडंबना है कि केदारनाथ विधानसभा मे उपचुनाव होना तय है अगर उपचुनाव से पहले लोकप्रिय विधायक भरत सिह चौधरी को कैबिनेट में स्थान मिल जाता है तो निसंदेह उपचुनाव मे इसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा और जो समय-समय पर चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद को सरकार मे प्रतिनिधित्व को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है उस पर विराम लग जाएगा जिसका लाभ आमजन को मिलना तय है ..जय श्री राम...
Bharat Singh Chaudhary
Pushkar Singh Dhami
Mahendra Bhatt
Ajaey Kumar
Anil Baluni
BJP Uttarakhand

अपने जनप्रिय यशस्वी माननीय विधायक आदरणीय भरत सिंह चौधरी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।  बाबा केदा...
20/05/2023

अपने जनप्रिय यशस्वी माननीय विधायक आदरणीय भरत सिंह चौधरी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
बाबा केदार,माँ हरियाली से आपके सुखायु,दीर्घायु एवं आरोग्यमयी जीवन की मंगलकामना करता हूँ।
Bharat Singh Chaudhary

प्रिय भूली रश्मि को वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।बाबा केदार की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।
14/04/2023

प्रिय भूली रश्मि को वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बाबा केदार की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।

प्यारी भूली रेखा को वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।बाबा केदार की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।
14/04/2023

प्यारी भूली रेखा को वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बाबा केदार की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।

प्रिय भूली काजल व प्रिय अनुज को वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।बाबा केदार की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।
05/03/2023

प्रिय भूली काजल व प्रिय अनुज को वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
बाबा केदार की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को शुभकामनाएं। बाबा केदार की कृपा सब पर बनी रहे।जय श्री केदार
18/02/2023

महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को शुभकामनाएं। बाबा केदार की कृपा सब पर बनी रहे।
जय श्री केदार

 ां_धारी_देवीआज 9 वर्षो के बाद  ी_दैवीय_आपदा के पश्चात,पूर्ण मंत्रो के उच्चारण के साथ मां धारी देवी अपने मूल स्थान पर वि...
28/01/2023

ां_धारी_देवी
आज 9 वर्षो के बाद ी_दैवीय_आपदा के पश्चात,पूर्ण मंत्रो के उच्चारण के साथ मां धारी देवी अपने मूल स्थान पर विराजमान हो गई हैं।

माँ की कृपादृष्टि सदैव हम पर बनी रहे और सभी का जीवन सुख, शांति व समृद्धि से परिपूर्ण हो मैं ऐसी कामना करता हूँ।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।जय हिंद।
26/01/2023

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
जय हिंद।

जो हो रहा है वोमेरी मर्जी का तो नहीं है,पर यकीन है कि उपरवालाजो करेगा बेहतर करेगा !!
14/01/2023

जो हो रहा है वो
मेरी मर्जी का तो नहीं है,
पर यकीन है कि उपरवाला
जो करेगा बेहतर करेगा !!

मित्राणि धन धान्यानि प्रजानां सम्मतानिव ।जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥
06/01/2023

मित्राणि धन धान्यानि प्रजानां सम्मतानिव ।
जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की माताश्री हीरा बा के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। भक्ति, तपस्या ...
30/12/2022

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की माताश्री हीरा बा के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

भक्ति, तपस्या व कर्म की प्रतिमूर्ति, प्रधानमंत्री जी जैसे महान कर्मयोगी को गढ़ने वाली मां को शत्-शत् नमन।

बाबा केदार एवं प्रभु बदरी-विशाल से प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना करता हूं।

ॐ शांति: शांति: शांति:

Address

Rudraprayag
246475

Telephone

+917055555656

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Sanjay Rana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.Sanjay Rana:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category