महाराजा सूरजमल टीम 05

महाराजा सूरजमल टीम 05 राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदुस्तान जाट महासभा
राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ महाराजा सूरजमल
राष्ट्रीय महासचिव किसान

 #भरतपुर ::ऐसे थे भरतपुर के राजा मानसिंह राजा मानसिंह को खुद्दारी पसंद थी.किसानी पसंद थी. जनता की सेवा में उनका मन रमता ...
24/09/2025

#भरतपुर ::ऐसे थे भरतपुर के राजा मानसिंह
राजा मानसिंह को खुद्दारी पसंद थी.किसानी पसंद थी. जनता की सेवा में उनका मन रमता था. वह किसानों के राजा और राजाओं में किसान थे. आजादी से पहले उन्होंने ब्रिटेन से इंजीनियरिंग की डिग्री ली और सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट हो गए. लेकिन अग्रेजों से निभ नहीं पाई और उन्होंने नौकरी छोड़ दी. 1952 से लेकर 1984 तक वह 7 बार निर्दलीय विधायक चुने गए. दगाबाजी बर्दाश्त नहीं कर पाए क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके किले पर लगे झंडे को उतारकर कांग्रेस का झंडा लगा दिया था इस घटना के बाद राजा मानसिंह ने राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के हेलिकॉप्टर को अपनी जीप से टक्कर मार दी. अगले दिन पुलिस ने उन्हें घेर कर मार दिया और इसे मुठभेड़ का नाम दे दिया.

रियासत कालीन लोहागढ़ फोर्ट का दृश्य भरतपुर रियासत के झंडे के साथ
24/09/2025

रियासत कालीन लोहागढ़ फोर्ट का दृश्य भरतपुर रियासत के झंडे के साथ

20/09/2025

जब-जब राज परिवार को जरूरत पड़ी तब जाट समाज ने साथ दिया है लेकिन जब जाट समाज की बात आई तो राज परिवार ने कभी भी साथ नहीं दिया जाट समाज का
#वदनपुरा_कांड
ूर्ति_प्रकरण
#मोती_महल_झंडा_प्रकरण
#जाट_आरक्षण_आंदोलनजयचोली

 #ठाकुर_चूड़ामन_जी_की_पुण्यतिथि पर शत शत नमनबिना तख्त ताज के जो राजा कहलायाऔरंगजेब सा क्रूर शासक जिसे देख थर्रायाऐसे वीर ...
20/09/2025

#ठाकुर_चूड़ामन_जी_की_पुण्यतिथि पर शत शत नमन
बिना तख्त ताज के जो राजा कहलाया
औरंगजेब सा क्रूर शासक जिसे देख थर्राया
ऐसे वीर चूड़ामन जाट ने भरतपुर से चम्बल तक परचम लहराया
#राव_चूड़ामन_जाट_अमर_रहे

कल   दादा चूड़ामन जी की पुण्यतिथि  है सभी भाई चूड़ामन जी की जयंती बनाये उनके नाम का दिया जलाये  🙏🙏दादा चूड़ामन जाट ने मुगलो...
19/09/2025

कल दादा चूड़ामन जी की पुण्यतिथि है सभी भाई चूड़ामन जी की जयंती बनाये उनके नाम का दिया जलाये 🙏🙏

दादा चूड़ामन जाट ने मुगलों की ईंट से ईंट बजाये रखी ,

अपने राज्य से निकलने वालो सभी से कर भी लेते थे चाहे किसी राज्य की सेना हो ।

उनका राज्य इतना विस्तृत था कि उसको पार करने में 20 दिन लग जाते थे ।
#राव_चूड़ामन_जाट_आमर_रहे 🙏🙏

"भारतपुर का किला – वीरता, शौर्य और अदम्य साहस का प्रतीक।जाट इतिहास की वह धरोहर, जिसने अनेक आक्रमणों का सामना कर अमर गाथा...
19/09/2025

"भारतपुर का किला – वीरता, शौर्य और अदम्य साहस का प्रतीक।
जाट इतिहास की वह धरोहर, जिसने अनेक आक्रमणों का सामना कर अमर गाथा लिखी।
🔥 लोहे से नहीं, बल्कि जाटों के साहस से बना किला – लोहागढ़! 💪"

#भरतपुरकाकिला #लोहागढ़किला #जाटइतिहास #जाटशौर्य #राजस्थानकीशान #राजस्थानइतिहास #वीरभूमिराजस्थान

तिरंगे के साथ फहराया गया भरतपुर रियासत का ध्वज, AIR से की गई थी घोषणा - Bharatpur lohagarh fort kishori mahal flag आजादी...
18/09/2025

तिरंगे के साथ फहराया गया भरतपुर रियासत का ध्वज, AIR से की गई थी घोषणा -
Bharatpur lohagarh fort kishori mahal flag
आजादी के बाद भरतपुर के लोहागढ़ किले के किशोरी महल पर तिरंगा के साथ भरतपुर रियासत का पचरंगी ध्वज फहराया गया. तत्कालीन केंद्र सरकार को नागवार गुजरा और उन्होंने मत्स्य राज्य का भरतपुर में उद्घाटन करने के बहाने भरतपुर दुर्ग पर फहराए जाने वाले परंपरागत ध्वज को उतारने का निर्णय लिया. जिसके बाद विद्रोह भड़का और अंत में केंद्र सरकार को झुकना पड़ा
भरतपुर.देश के स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी और लंबी लड़ाई के बाद देश को आजादी मिल गई. आजादी की लड़ाई में न केवल भरतपुर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया बल्कि यहां की महिला स्वतंत्रता सेनानियों ने भी भरपूर साथ दिया. आजादी के बाद भरतपुर के लोहागढ़ किले के किशोरी महल पर तिरंगा के साथ भरतपुर रियासत का पचरंगी ध्वज फहराया गया. लेकिन तत्कालीन केंद्र सरकार ने मत्स्य राज्य का भरतपुर में उद्घाटन करने के बहाने भरतपुर दुर्ग पर फहराने वाले परंपरागत ध्वज को उतारने का निर्णय लिया. जिसके चलते भरतपुर में विद्रोह भड़क गया. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. आखिर में जनता के विद्रोह और भावनाओं के सामने केंद्र सरकार को झुकना पड़ा. किशोरी महल पर फिर से तिरंगा के साथ भरतपुर राज्य का झंडा फहराया गया.

इतिहासकार बताते हैं कि देश को आजादी मिलने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी. उस समय अफवाह थी कि गांधी जी की हत्या के षड्यंत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू महासभा का हाथ है. अलवर तथा भरतपुर महाराजाओं का इन दोनों संस्थाओं को संरक्षण प्राप्त है. महाराजा बृजेंद्र सिंह पर तमाम आरोप लगाते हुए उन्हें दिल्ली बुलाया गया. राजा बच्चू सिंह को विदेश भेज दिया गया और नए प्रशासक को कार्यभार सौंप दिया गया था.

स्वाभिमान के लिए संघर्ष :इतिहासकार बताते हैं कि राजा बच्चू सिंह के विदेश भेजने और नए प्रशासक के कार्यभार संभालते ही भरतपुर राज्य की ग्रामीण जनता में रोस व्याप्त हो गया. आजादी के आंदोलन में जान झोंकने वाली भरतपुर की जनता एक बार फिर आंदोलित हो उठी. 16 मार्च को भरतपुर, अलवर, धौलपुर और करौली को सम्मिलित कर मत्स्य राज्य का निर्माण कर दिया गया. वर्मा बताते हैं कि 18 मार्च 1948 के दिन भरतपुर शहर को घेरने वाले कच्चे डंडे को पुलिस और सैनिकों ने घेर रखा था. मत्स्य राज्य का भरतपुर में उद्घाटन करने के बहाने भरतपुर दुर्ग पर तिरंगा फहराने के लिए वहां हमेशा से फहराने वाले राज्य के परंपरागत पचरंगी ध्वज को उतारना था. इस अवसर पर सैन्य शक्ति के साथ केंद्रीय मंत्री नरहरि विष्णु गाड़गिल भी आए.

राजा मानसिंह ने भरतपुर राज्य के परंपरागत ध्वज को उतारने का प्रबल विरोध किया. हजारों की संख्या में लोग लोहागढ़ दुर्ग के पुल पर जमा हो गए. राजा मानसिंह ने केंद्रीय मंत्री गाडगिल से कहा कि मैं एक सिपाही हूं. एक सिपाही राष्ट्रीय ध्वज को अपने प्राणों से अधिक सम्मान देता है. उन्होंने कहा कि यदि भरतपुर को मत्स्य की राजधानी बनाया गया होता, तो मैं भरतपुर दुर्ग के महाराजा सूरजमल के काल के रात दिन फहराने वाले ध्वज को अपने हाथ से उतार कर उसके ध्वज स्तंभ पर राष्ट्रध्वज तिरंगा आरोपित करता. लेकिन अलवर को राजधानी बनाकर उद्घाटन के बहाने आप भरतपुरी ध्वज को उतार फेंकना चाहे, यह हरगिज होने नहीं दिया जाएगा.

इतिहासकारो ने बताया कि इसके बाद राजा मान सिंह को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया. इसके बाद ही हजारों की संख्या में जनता लोहागढ़ दुर्ग पर एकत्रित रही. भरतपुर की स्थिति से दिल्ली को अवगत कराया गया. इसके बाद भारत सरकार के ऑल इंडिया रेडियो से प्रसारण हुआ कि भरतपुर दुर्ग का ध्वज पहले की भांति लहराता रहेगा. भरतपुर राज्य के राजस्व मंत्री ठाकुर देशराज को सेवर जेल से रिहा किया गया. ठाकुर देशराज के सहयोग से लोहागढ़ दुर्ग में स्थित किशोरी महल पर भरतपुर के परंपरागत झंडे के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया.
Bhola Fauzdar

Address

Rupbas
321302

Telephone

+918740959364

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when महाराजा सूरजमल टीम 05 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to महाराजा सूरजमल टीम 05:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram