
16/08/2025
रोज सुबह दिन की शुरुआत डिटॉक्स वॉटर से।
सभी की रेसिपी साथ में पोस्ट हैंI
🥃दानामेथी का पानी
एक गिलास पानी में 1 चम्मच दानामेथी मिला कर रात को भिगो के रख देI सुबह मैथी के साथ पानी को 2-3 मिनट उबालेI गैस बंद कर दे और कुछ देर बाद पानी छान लेI गुनगुना दानामेथी पानी पिएI स्वाद के लिए नींबू का रस मिला सकते हैI
नोट- दाना मेथी को सब्जी बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैI sanaz_swad
🥃बेहद कारगर हल्दी, दालचीनी का काढ़ा
सामग्री -
1 चम्मच अजवायन
1 टुकड़ा अदरक
1 छोटा देसी हल्दी का टुकड़ा
1 छोटा टुकड़ा दालचीनी
1/2 चम्मच नींबू का रस
विधि - एक पैन में डेढ गिलास पानी गरम करे I उसमें हल्दी, अदरक, दालचीनी को कुट कर डाल दे। 5 मिनट तक पकने दे और गैस बंद कर देI 2 मिनट कवर कर के रख दे। कप में छान ले और नींबू का रस मिला देI बेहद फायदेमंद काढा तैयार हैI सुबह खाली पेट पीएI sanaz_swad
🥃सौंफ का पानी
एक गिलास पानी में 1 चम्मच सौंफ मिला कर रात को भिगो के रख देI सुबह सौंफ के साथ पानी को 2-3 मिनट उबालेI गैस बंद कर दे और कुछ देर बाद पानी छान लेI गुनगुना सौंफ पानी पिएI स्वाद के लिए नींबू का रस मिला लेI sanaz_swad
🥃अजवाइन पानी
विधि-
1 गिलास पानी में 1 चम्मच अजवाइन मिला कर रात को भिगो के रख देI सुबह अजवाइन के साथ पानी को 2-3 मिनट उबालेI गैस बंद कर दे और कुछ देर बाद पानी छान लेI गुनगुना अजवाइन पानी पिएI स्वाद के लिए नींबू का रस मिल सकते हैI ऐसे ही रोज अलग-अलग बदल- बदल कर डिटॉक्स वॉटर बनाए और सुबह खाली पेट पिएI कभी जीरा, धनिया, मेथीदाना, सौंफ , नीबू पानी, चिया बीज वगैरह I
सब के अपने अलग-अलग फायदे हैं...मेरे दिन की शुरुआत रोज डिटॉक्स वॉटर से ही होती हैI