
29/12/2022
अग्रवाल सेवा समिति सबलगढ़ द्वारा आदिवासी बाहुल्य ग्राम सिंगार दे में एक निशुल्क चिकित्सा सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सबलगढ़ के डॉक्टर बृजेश गोयल जी द्वारा 70 मरीजों गर्भवती महिलाओं और बच्चों का चिकित्सा परीक्षण किया अग्रवाल सेवा समिति द्वारा सभी आदिवासी भाइयों और बहनों को दवाइयों का वितरण किया गया इसके बाद डॉक्टर साहब द्वारा उनको स्वस्थ रहने हेतु समझाइश दी गई इस अवसर पर समिति के सुरेश सिंघल विष्णु गोयल संतोष जिंदल नीरज जिंदल सुनील गर्ग एवं समाजसेवी भूरे सिंह चौहान तथा आशा कार्यकर्ता मौजूद रही