Rohilla Nursing Home Multispeciality Hospital sadulpur churu raj.

  • Home
  • Rohilla Nursing Home Multispeciality Hospital sadulpur churu raj.

Rohilla Nursing Home Multispeciality Hospital  sadulpur churu raj. 50 bedded multispeciality hospital Approved for मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना MAA-YOJENA , ECHS, RGHS, ESIC, SARAS DAIRY And Many other TPA � FHPL.
7.

Cash Less facility :-
1. ECHS, RGHS,
2. Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana.
3. Star health and Allied insurance.
4. Care Health.
5. Mediassist.
6. HDFC Ergo.
8. ICICI Lombard.
9. Paramount TPA.
10.RGHS empenelled

गुर्दा व  मूत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर। दिनांक:- शनिवार 9 अगस्त 2025 समय:- दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक। मुख्यमंत्री आयुष...
08/08/2025

गुर्दा व मूत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर।
दिनांक:- शनिवार 9 अगस्त 2025
समय:- दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत गुर्दा व मुत्ररोग रोग के ऑपरेशन जैसे:- गुर्दे की पथरी, मुत्रनली नली की पथरी, मूत्राश्रय की पथरी व Prostate के ऑपरेशन कैशलेस( निःशुल्क) किए जाएंगे।

गुर्दा व  मूत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर। दिनांक:- शनिवार 26 जुलाई 2025 समय:- दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक। मुख्यमंत्री आयु...
25/07/2025

गुर्दा व मूत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर।
दिनांक:- शनिवार 26 जुलाई 2025
समय:- दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत गुर्दा व मुत्ररोग रोग के ऑपरेशन जैसे:- गुर्दे की पथरी, मुत्रनली नली की पथरी, मूत्राश्रय की पथरी व Prostate के ऑपरेशन कैशलेस( निःशुल्क) किए जाएंगे।

सादुलपुर में श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति और      रोहिल्ला नर्सिंग होम द्वारा पौधारोपणसादुलपुर, (जयराम आचार्य) - पर्या...
22/07/2025

सादुलपुर में श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति और
रोहिल्ला नर्सिंग होम द्वारा पौधारोपण
सादुलपुर, (जयराम आचार्य) - पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति, सादुलपुर और रोहिल्ला नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से श्री हनुमान मंदिर, कृषि उपज मंडी, सादुलपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल के तहत, मंदिर परिसर में पाँच नए पौधे रोपे गए।
यह उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पूर्व, इसी कड़ी में किशनपुरा की रोही में लगभग 250 पौधे लगाए गए थे, जो क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। समिति ने यह भी बताया कि इससे पहले भी लगभग 700 पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनका नियमित रूप से पालन-पोषण किया जा रहा है। इन पौधों की निरंतर देखभाल के परिणामस्वरूप, वे अब बड़े होकर घनी छाया प्रदान कर रहे हैं, जिससे स्थानीय पर्यावरण को लाभ मिल रहा है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. हरिराम रोहिल्ला, सचिव श्रीमती सतबाला रोहिल्ला, अनिल कुमार, नरेश कुमार, संदीप कुमार, शिव कुमार, वालिफ़ और परमिन्द्र सहित कई सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
समिति का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करना और राजस्थान प्रदेश को हरा-भरा बनाना है। इसी "हरियालो राजस्थान" मिशन के तहत, वे लगातार पौधारोपण कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लगाए गए पौधों का समुचित पालन-पोषण हो सके। यह प्रयास न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ और हरित वातावरण बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

#ग्रामपंचायत_सिधमुख

गुर्दा व  मूत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर। दिनांक:- शनिवार 19 जुलाई 2025 समय:- दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक। मुख्यमंत्री आयु...
19/07/2025

गुर्दा व मूत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर।
दिनांक:- शनिवार 19 जुलाई 2025
समय:- दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत गुर्दा व मुत्ररोग रोग के ऑपरेशन जैसे:- गुर्दे की पथरी, मुत्रनली नली की पथरी, मूत्राश्रय की पथरी व Prostate के ऑपरेशन कैशलेस( निःशुल्क) किए जाएंगे।

गुर्दा व  मूत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर। दिनांक:- शनिवार 12 जुलाई 2025 समय:- दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक। मुख्यमंत्री आयु...
12/07/2025

गुर्दा व मूत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर।
दिनांक:- शनिवार 12 जुलाई 2025
समय:- दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत गुर्दा व मुत्ररोग रोग के ऑपरेशन जैसे:- गुर्दे की पथरी, मुत्रनली नली की पथरी, मूत्राश्रय की पथरी व Prostate के ऑपरेशन कैशलेस( निःशुल्क) किए जाएंगे।

गुर्दा व  मूत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर। दिनांक:- शनिवार 12 जुलाई 2025 समय:- प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक। मुख्यमंत्री आ...
10/07/2025

गुर्दा व मूत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर।
दिनांक:- शनिवार 12 जुलाई 2025
समय:- प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत गुर्दा व मुत्ररोग रोग के ऑपरेशन जैसे:- गुर्दे की पथरी, मुत्रनली नली की पथरी, मूत्राश्रय की पथरी व Prostate के ऑपरेशन कैशलेस( निःशुल्क) किए जाएंगे।

01/07/2025
Facilities of Rohilla Nursing Home Multispeciality Hospital Rajgarh Churu Rajasthan.
30/06/2025

Facilities of Rohilla Nursing Home Multispeciality Hospital Rajgarh Churu Rajasthan.

28/06/2025

फिजियोथेरेपी की सुविधा प्रतिदिन
डॉ.मोहम्मद वालिफ़ BPT, MPT
Orthopedic and Neurological
बीमारियों के इलाज के लिए संपर्क करें।
Address:- रोहिला नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल राजगढ़ जिला चूरू राजस्थान।

न्यूरोलॉजिकल Disease चिकित्सा शिविर।डॉ॰ जोगिंदर सिंह MBBS, MS. M.CH,                  PGI CHANDIGARH से, न्यूरोसर्जन अपे...
25/06/2025

न्यूरोलॉजिकल Disease चिकित्सा शिविर।
डॉ॰ जोगिंदर सिंह MBBS, MS. M.CH,
PGI CHANDIGARH से,
न्यूरोसर्जन अपेक्स स्कायलाइन हॉस्पिटल झुंझुनू से अपनी सेवाएं देंगे।
दिनांक:- 30 जून, 2025
समय:- 11 बजे से 2 बजे तक।
स्थान:- रोहिला नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल राजगढ़ जिला चुरू राजस्थान।

Address

FL

Opening Hours

Monday 09:00 - 20:00
Tuesday 09:00 - 20:00
Wednesday 09:00 - 20:00
Thursday 09:00 - 20:00
Friday 09:00 - 20:00
Saturday 09:00 - 20:00
Sunday 10:00 - 14:00

Telephone

+19414421744

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohilla Nursing Home Multispeciality Hospital sadulpur churu raj. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Rohilla Nursing Home Multispeciality Hospital sadulpur churu raj.:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share