Vaidya Navneet Bhardwaj

Vaidya Navneet Bhardwaj WE PROVIDE A GOOD LOOK & GOOD HEALTH THOSE WHO WANT TO GAIN A GLOSARY WITH AYRUVEDA any type of diseas that u face if any stress u face then cont us

अनुराग कश्यप एक भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं, जो अपनी अलग और अक्सर यथार्थवादी फिल्म निर्माण शैली के...
22/09/2025

अनुराग कश्यप एक भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं, जो अपनी अलग और अक्सर यथार्थवादी फिल्म निर्माण शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भारतीय सिनेमा की नई लहर में एक प्रमुख व्यक्ति माना जाता है। कश्यप का काम अक्सर अपराध, राजनीति और सामाजिक मुद्दों सहित जटिल विषयों को उजागर करता है, और उन्हें पात्रों और परिवेश के यथार्थवादी चित्रण के लिए सराहा जाता है। उनकी कुछ सबसे प्रशंसित फिल्मों में गैंग्स ऑफ वासेपुर, देव.डी, और ब्लैक फ्राइडे शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक समर्पित प्रशंसक और आलोचकों की पहचान दिलाई है। अभी अनुराग कश्यप जी की नई फिल्म निशानचीन आ रही है।

जिसमें बड़े भाई मनन भारद्वाज जी की मधुर आवाज से संगीत दिया गया है भाई के मधुर संगीत में इतनी ताकत है जो कि हर सोच तनाव को बदल कर अपनी ओर खींच लेते हैं इनके स्वभाव में सरलता सार्थकता इतनी है ।

निशानचीन मूवी के प्रीमियर गुरुग्राम हरियाणा में आयोजित था वहां संग में हमारे भाई सौरभ शर्मा जी उद्योगपति ,अमित तोमर जी उद्योगपति ,अंकित तोमर जी उद्योगपति ,जोली जी चिकित्सा परामर्श ,कपिल गौतम जी उद्योगपति भी संग थे गहन वार्ता हुई चर्चा हुई अनुराग जी को भी आयुर्वेद में रुचि है वो स्वयं पंचकर्म करवाते हैं ओर आयुर्वेद को प्रयोग करते हैं ।मनन भारद्वाज जी प्रतिदिन योग और पंचकर्म अभ्यास करते हैं मधुर रियाज करते हैं तभी इनका स्वास्थ्य एक्टिव रहते हैं रात्रि भर भी ।। इनके मधुर संगीत को अवश्य सुने जैसे शिद्दत मूवी, एनिमल मूवी आदि सभी ने ईनके संगीत को सहराया है






ओरिजन कंपनी के मालिक ओर जीना सीखो लाइफकेयर कंपनी के पार्टनर मनीष मेहता जी ओर विक्रम कथूरिया जी ओर यथार्थ वेदा के फाउंडर ...
02/09/2025

ओरिजन कंपनी के मालिक ओर जीना सीखो लाइफकेयर कंपनी के पार्टनर मनीष मेहता जी ओर विक्रम कथूरिया जी ओर यथार्थ वेदा के फाउंडर यश चौधरी और उनकी टीम के साथ।।

मनीष मेहता जी ओर विक्रम कथूरिया जी स्वभाव से सरल और मित्रत्व में उच्च कोटि के व्यक्ति हैं इन्होंने संघर्ष कर मल्टीपल बिज़नस को उच्च शिखरों पर पहुंचाया है। हेल्थ सेक्टर में हॉस्पिटल चैन क्लीनिक चैन और ओटीसी प्रोडक्ट का देश विदेश में कारोबार चल रहा है इनका ।

अभी कुछ रिसर्च प्रोडक्ट पर कार्य के लिए इनसे चर्चा हुई जो कि हेल्थ सेक्टर में एक क्रांति स्वरूप साबित होंगे ।




जीना सीखो लाइफकेयर लिमिटेड कंपनी के संस्थापक व आयुर्वेद प्रचारक आचार्य मनीष जी, डॉक्टर नेहा शर्मा जी के साथ प्रेस कॉन्फर...
01/09/2025

जीना सीखो लाइफकेयर लिमिटेड कंपनी के संस्थापक व आयुर्वेद प्रचारक आचार्य मनीष जी, डॉक्टर नेहा शर्मा जी के साथ प्रेस कॉन्फर के साथ otc प्रोडक्ट लॉन्च किया गया ।
जिसमें हमने पेट यकृत स्प्लीन शुद्धि कीट लॉन्च किया जिसमें उतर प्रदेश से सभी बड़े छोटे मीडिया चैनल ओर सभी न्यूज पेपर संवाददाता उपलब्ध रहे ।

इसमें औषधि के गुण निर्माण समय रिसर्च पर चर्चा की गई अंत में सभी सुपर स्टॉकिस्ट को सम्मानित किया गया और मार्गदर्शन किया गया की कैसे आप बिजनेस के संग स्वास्थ्य को भी ठीक कर सकते हैं।।









डॉ. चंद्रकुमार देशमुख पुणे के एक प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्य हैं, जो विशेष रूप से विद्धकर्म और आग्निकर्म में विशेषज्ञता रख...
31/08/2025

डॉ. चंद्रकुमार देशमुख पुणे के एक प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्य हैं, जो विशेष रूप से विद्धकर्म और आग्निकर्म में विशेषज्ञता रखते हैं। उन्होंने इन प्राचीन आयुर्वेदिक उपचार विधियों में गहन अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त किया है, और इनका उपयोग करके उन्होंने 1,50,000 से अधिक रोगियों का उपचार किया है। करीबन 5000 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं।

इनकी विशेषताएं

विद्धकर्म: यह तकनीक शरीर के विशिष्ट बिंदुओं पर सुई जैसी वस्तु का प्रयोग करके उपचार करती है, जिससे तंत्रिका तंत्र और रक्त संचार में सुधार होता है।

आग्निकर्म: इसमें नियंत्रित ताप का उपयोग करके शरीर के विशिष्ट बिंदुओं पर उपचार किया जाता है, जो दर्द निवारण और सूजन कम करने में सहायक है।

ऑटिज़्म और सेरेब्रल पाल्सी (CP): डॉ. देशमुख ने इन जटिल न्यूरोलॉजिकल स्थितियों में विद्धकर्म और आग्निकर्म के माध्यम से उल्लेखनीय सुधार देखा है।

पंचकर्म: वमन, बस्ती, और विरेचन जैसी पंचकर्म विधियाँ भी उनके उपचार प्रोटोकॉल का हिस्सा हैं, जो शरीर की शुद्धि और पुनःसंतुलन में सहायक हैं।










"आयुर्वेद सेवा के मार्ग पर किए गए छोटे से प्रयास को जब सम्मान मिलता है, तो मन कृतज्ञता से भर जाता है। 'आयुर्वेद अनन्तम्'...
30/08/2025

"आयुर्वेद सेवा के मार्ग पर किए गए छोटे से प्रयास को जब सम्मान मिलता है, तो मन कृतज्ञता से भर जाता है। 'आयुर्वेद अनन्तम्', लखनऊ में मुझे यह सम्मान मिला — डॉ. राज जोईश, डॉ. चंदर देवमुख, वैद्य उदय तलवार और डॉ. उपासना वोहरा जी के साथ यह पल अत्यंत विशेष रहा। यह सम्मान आयुर्वेद और मानव सेवा के प्रति मेरी निष्ठा को और प्रगाढ़ करता है।🙏"

यहां करीबन 3000 से ज्यादा विद्यार्थी आयुर्वेदाचार्य वाचस्पति के यहां पर पेपर ओर पोस्टर प्रेजेंट करने आए थे बहुत ही अदभुत ज्ञान और रिसर्च का बढ़ावा इन समागमों की वजह से विद्यार्थियों में बढ़ता है ।

अनेक कंपनियां ने इसमें भाग लिया और अपने प्रोडक्ट के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान की जिस के ज्ञान से चिकित्सा क्षेत्र में ओर भी क्रांति आती है और नव वैद्यों में जोश भरता है।।

#आयुर्वेद
#सम्मान


"सच्ची शक्ति हमारे अंदर है, न कि सिर्फ दवाओं में। आचार्य मनीष जी के साथ जुड़े — शुद्धि, स्वास्थ्य और जागरूकता की यात्रा ...
28/08/2025

"सच्ची शक्ति हमारे अंदर है, न कि सिर्फ दवाओं में। आचार्य मनीष जी के साथ जुड़े — शुद्धि, स्वास्थ्य और जागरूकता की यात्रा पर।"

आ प के मार्गदर्शक: आचार्य मनीष जी ()
• भारत का पहला पेट‑यकृत‑प्लीहा शुद्धि किट
• Right to Health अभियान: “आयुर्वेद को घर‑घर पहुँचाना”
• Jeena Sikho Lifecare, HIIMS, Shuddhi Ayurveda द्वारा होलिस्टिक हेल्थ सर्विसेज़

"वैद्य प्रशांत तिवारी, एक समर्पित आयुर्वेदाचार्य, जिन्होंने BAMS और MD (Ayurveda) की शिक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर आय...
27/08/2025

"वैद्य प्रशांत तिवारी, एक समर्पित आयुर्वेदाचार्य, जिन्होंने BAMS और MD (Ayurveda) की शिक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर आयुर्वेदिक ज्ञान की ऊँचाइयों को छुआ। विगत 18 वर्षों से वे 'धर्म आयुर्वेद क्लिनिक एवं पंचकर्मा केंद्र' के माध्यम से हज़ारों रोगियों को शुद्ध पारंपरिक चिकित्सा प्रदान कर चुके हैं।

उनका कार्यक्षेत्र केवल क्लिनिक तक सीमित नहीं रहा — उन्होंने All India Institute of Ayurveda, New Delhi और Indian Institute of Forest Management जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपनी विद्वता और अनुभव साझा किया।

आयुर्वेद को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में उन्होंने एक अहम कदम बढ़ाया, जब वे दक्षिण कोरिया के Seokjeong Wellpark Hospital में अंतरराष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त हुए। उनकी यह भूमिका न केवल भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति को विश्वभर में मान्यता दिला रही है, बल्कि आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा के बीच सेतु निर्माण में भी सहायक हो रही है।

आज वैद्य प्रशांत तिवारी केवल एक चिकित्सक नहीं, बल्कि आयुर्वेद के पुनर्जागरण के अग्रदूत हैं, जो भारत की ज्ञान परंपरा को वैश्विक पटल पर मजबूती से स्थापित कर रहे हैं।"












डॉक्टर यश चौधरी ,डॉक्टर अक्षय गोयल ,डॉक्टर इशू अरोड़ा व अन्य सभी नव चिकित्सकों के साथ गहन चर्चा भविष्य में क्या क्या चुन...
26/08/2025

डॉक्टर यश चौधरी ,डॉक्टर अक्षय गोयल ,डॉक्टर इशू अरोड़ा व अन्य सभी नव चिकित्सकों के साथ गहन चर्चा भविष्य में क्या क्या चुनौतियां जीवन में आती हैं क्या डिसीजन किस समय लेना चाहिए।

क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा वकील भी है जिसने अकेले ही सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में 50 से ज्यादा जनहित याचिकाएं (PILs) ...
23/08/2025

क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा वकील भी है जिसने अकेले ही सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में 50 से ज्यादा जनहित याचिकाएं (PILs) दाखिल की हैं?
अश्विनी उपाध्याय — जिन्हें लोग “PIL Man of India” कहते हैं — उन्होंने समाज, संविधान, शिक्षा और धर्म से जुड़ी कई बड़ी बहसों को अदालत तक पहुंचाया।

⚖️ उनके प्रमुख मुद्दे:
🔸 यूनिफॉर्म सिविल कोड
🔸 ट्रिपल तलाक और निकाह हलाला पर प्रतिबंध
🔸 चुनावी सुधार और अपराधी नेताओं पर रोक
🔸 मदरसे और वैदिक स्कूलों में समान शिक्षा प्रणाली
🔸 ऐतिहासिक स्थलों के नाम बदलने की मांग

💬 कोर्ट ने कभी उन्हें टोका, कभी सराहा – लेकिन अश्विनी उपाध्याय डटे रहे।

वे कहते हैं:
👉 “सत्ता नहीं चाहिए, सिस्टम चाहिए।”

#जनहित #सामाजिकसुधार #संवैधानिकसुधार #भारतीयराजनीति

मंकीरत औलख एक एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका परिचय सब जानते हैं पंजाबी संगीत जगत के एक होनहार गायक ओर कलाकार सामान्यतः हम कलाक...
18/08/2025

मंकीरत औलख एक एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका परिचय सब जानते हैं पंजाबी संगीत जगत के एक होनहार गायक ओर कलाकार
सामान्यतः हम कलाकार विशेष का परिचय न्यूज आदि से संबंधित समझते हैं लेकिन सामान्य जीवन में उनका सरल स्वभाव और मित्र भाव अलग रहता है ।

हमारे परम् मित्र दीपक जी जीना सीखो लाइफकेयर लिमिटेड के OTC विभाग के विभागाध्यक्ष हैं इनके मार्गदर्शन में बहुत सारे प्रोड...
17/08/2025

हमारे परम् मित्र दीपक जी जीना सीखो लाइफकेयर लिमिटेड के OTC विभाग के विभागाध्यक्ष हैं इनके मार्गदर्शन में बहुत सारे प्रोडक्ट इनके रिसर्च के अनुसार लाखों करोड़ों में मार्केट में लोगों के दिलों में घर बनाया है ।

ये सरल गुणी ओर समय अनुसार निर्णय लेने वाले है इनका स्वभाव सदैव सभी व्यक्तियों के संग मित्रभाव का होता है।

जीना सीखो लाइफ केयर संस्था की नींव इनके प्रयासों से मजबूत की गई ओर आज भी आचार्य मनीष जी इनके प्रयासों को सराहना करते हुए नहीं थकते हैं।

14/08/2025

Address

Safidon
126112

Opening Hours

Monday 10am - 4pm

Telephone

+919813201008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vaidya Navneet Bhardwaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vaidya Navneet Bhardwaj:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram