15/08/2025
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सागर कैंपस में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गयाI सर्वप्रथम संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ ध्वजारोहण, संस्था के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अखिलेश भार्गव जी द्वारा किया गयाI इसके पश्चात सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन तथा परम पूज्य महाराजश्री के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। तत्पश्चात सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भारत माता के साथ सभी वीर भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्प एवं उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की तथा राष्ट्र के लिए उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान का सम्मान किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए श्री अखिलेश भार्गव जी ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता के सार पर विस्तार से प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि नियमों का पालन हमारी कठिन परिश्रम से प्राप्त स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके बाद, छात्रों द्वारा जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम जारी रहा, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा और देशभक्ति का उत्साह प्रदर्शित किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, डॉ. मिताली मिश्रा (फार्मेसी प्राचार्या ) ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, ईमानदारी, अनुशासन, सहनशीलता और अन्य अनेक सद्गुणों को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया तथा प्रत्येक कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सतत् प्रयासरत रहने का संदेश दिया। आचार्य राम गोपाल दुबे जी (संस्कृत प्राचार्य) ने अपने प्रेरणादायक भाषण में विद्यार्थियों को सदैव सजग रहने, अपनी इच्छाशक्ति को प्रबल बनाने तथा अपने अंतःकरण में सद्विचारों की भावना जागृत रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में, अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी वर्षों के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया [ Sakshi Ahirwar (1st year), Anjali Patel (2nd year), Ramkresh Patel (3rd year), Naincy Jain (4th year) । तत्पश्चात, ‘खेल महोत्सव धमाल–2025’ के सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर, ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सम्मान 2024 बैच के छात्र Mr. Ajeet Kurmi को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन, मंच संचालन कर रही श्रीमती प्रियंका पंथ द्वारा आभार प्रकट करने के साथ हुआ।